विंटर ट्रिप: मेडिकल किट ले जाना न भूलें, ऐसे करें तैयार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 13, 2017 04:04 PM2017-12-13T16:04:22+5:302017-12-14T15:15:41+5:30

सर्दी के मौसम में सैर करते समय ठंड लगने का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में आपके पास कुछ खास दवाइयों का होना जरूरी है।

Winter Trip: Also Make a Medical Kit Packing, know the must carry list | विंटर ट्रिप: मेडिकल किट ले जाना न भूलें, ऐसे करें तैयार

विंटर ट्रिप: मेडिकल किट ले जाना न भूलें, ऐसे करें तैयार

सर्दी हो या गर्मी हर मौसम घूमने के शौकीन लोगों के लिए ही बना है। लेकिन ठंड के समय में घूमने का मज़ा ही कुछ और होता है। हल्की धूप में हिमाचल की वादियां हों या राजस्थान में ठंड भरी रातों की सैर। सबका अपना-अपना अलग मजा है। लेकिन सर्दी के मौसम में सैर करते समय ठंड लगने का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में आपके पास कुछ खास दवाइयों का होना जरूरी है।

कहीं घूमने गए हैं और अचानक से कोई अनहोनी हो जाती है तो डॉक्टर के पास जाने से पहले खुद को प्राथमिक उपचार देना चाहिए। घूमने के शौकीन लोगों के लिए अपने बैग के साथ एक मेडिकल किट भी रखना चाहिए। आज कुछ ऐसे ही दवाइयों के बारे में बता रहे हैं जो आपके ट्रेवल मेडिकल किट में होना जरूरी है।

ओआरएस घोल का टेट्रा पैक -ये सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि बड़ों के लिए भी फायदेमंद होता है। दस्त और उल्टी जैसी परिस्थिति में आप इसका निरंतर सेवन कर सकते हैं। अगर आपको पहाड़ी इलाकों पे उल्टी की समस्या है तो इसको लगतार पीते रहे इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी।

पेन रिलीफ स्प्रे या क्रीम - ऊंची पहाड़ियों से ट्रैकिंग कर के आए हों तो सबसे पहले इस पेन रिलीफ स्प्रे की ही याद आती है। कहीं भी घूमने में थकावट आना और पैरों का दर्द होना आम बात है ऐसे में जरूरी है की पेन रिलीफ स्प्रे या क्रीम आपके बैग में हो।

एंटीसेप्टिक क्रीम - किसी भी कटने या फटने की स्थिति में इस क्रीम को लगाकर इन्फेक्शन होने से बचाया जा सकता है। अपने मेडिकल किट में अच्छी एंटीसेप्टिक क्रीम को जरूर रखें।

पेन किलर टेबलेट -  कोम्बिफ्लैम या फ्लेक्सों जैसी दर्द की दवा रखना न भूलें। दिन भर की थकान को इस एक टेबलेट से कम करके अगले दिन के लिए फिर तैयार हो जाऐंगे।

बैंडेज और क्रेप बैंडेज - छोटे-मोटे कट के लिए बैंडेज का साथ रहना जरूरी है। हाथ या पैर में सूजन होने पर क्रेप बैंडेज बांध सकते हैं। 

पेट की दवा- पेट की समस्या के लिए पुदीन हरा और मैट्रोजेल दोनों ही दवाइयों का होनाभी जरूरी है। इन सबके अलावा कॉटन बॉल, ड्रेसिंग बैंडेज और यदि आपकी कोई अलग से दवा चल रही हो तो उसे रखना न भूलें।

Web Title: Winter Trip: Also Make a Medical Kit Packing, know the must carry list

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे