कैंसर, तनाव से बचाएगा यह चमत्कारी कश्मीरी कहवा, शरीर को रखेगा गर्म और करेगा कोरोना-ओमीक्रोन से पूरी हिफाजत, जानें इसके चौंकाने वाले फायदे

By आजाद खान | Published: January 23, 2022 04:44 PM2022-01-23T16:44:33+5:302022-01-23T16:47:16+5:30

कश्मीरी बादामी कहवा में कई एंटीऑक्सीडेंट और एंटीजनोटॉक्सिक गुण पाए जाते है जो शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है।

what Kashmiri Badami Kahwa benefits warm body immunity how kahawa helps omicron corona cancer tension health tips | कैंसर, तनाव से बचाएगा यह चमत्कारी कश्मीरी कहवा, शरीर को रखेगा गर्म और करेगा कोरोना-ओमीक्रोन से पूरी हिफाजत, जानें इसके चौंकाने वाले फायदे

कैंसर, तनाव से बचाएगा यह चमत्कारी कश्मीरी कहवा, शरीर को रखेगा गर्म और करेगा कोरोना-ओमीक्रोन से पूरी हिफाजत, जानें इसके चौंकाने वाले फायदे

Highlightsकश्मीरी कहवा शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।इसके इस्तेमाल से आपको गर्मी और म्यूनिटी मिलती है।कश्मीरी कहवा से आप कैंसर और तनाव का भी सामना कर सकते हैं।

Kashmiri Badami Kahwa: कोरोना के इस काल में लोग अपने इम्यूनिटी के लिए क्या से क्या नहीं कर रहे हैं। वे कभी इस डाइट को फॉलो कर रहे हैं तो कभी अपने खानपान के स्टाइल को बदल रहे हैं। जानकार कहते हैं कि जिनका इम्यूनिटी कमजोर होगा, वे कोरोना और ओमीक्रोन से जल्दी संक्रमित हो सकते हैं। अभी ठंडी का सीजन है जिसमें हमें गर्म चीजों को इस्तेमाल करना चाहिए ताकि हमारा शरीर गर्म रहे। इस मौसम में अपने ख्याल नहीं रखने के कारण आपको कई बीमारियां भी हो सकती हैं।

कश्मीर के लोग ठंड का सामना करने के लिए कश्मीरी कहवा (Kashmiri Kahwa) या बादाम का कहवा का इस्तेमाल करते हैं। इससे इन्हें काफी फायदा मिलता है और शरीर गर्म भी रहता है। वे कहवा को चाय या कॉफी की तरह ही लेते हैं और इसे उन्हें इम्यूनिटी भी मिलती है। हमलोग पहले बादाम को केवल मिठाई और स्नैक्स को बनाने में ही इस्तेमाल करते थे, लेकिन बढ़ते चलन के कारण अब हम इसे चाय और कॉफी में भी इस्तेमाल कर रहे हैं। तो ऐसे में क्या है यह कश्मीरी कहवा (Kashmiri Kahwa) के फायदें, आइए जानते है। 

कश्मीरी कहवा के फायदें (Benefits Of Kashmiri Badami Kahwa)

कश्मीरी कहवा (Kashmiri Kahwa) के कई फायदें हैं। सबसे पहले तो यह कहवा आपके शरीर को गर्म रखता है और इसके इस्तेमाल से आपको काफी इम्यूनिटी भी मिलती है। 

-कश्मीरी कहवा में इस्तेमाल होने वाले बादाम की छोटी-सी गिरी पाई जाती है। इस गिरी में में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके शरीर को ठंड में भी फिट रखता है। 
-कश्मीरी कहवा में हरी चाय की पत्ती, दालचीनी, इलायची, केसर और लौंग मिले होते हैं जिससे आपका इम्यूनिटी मजबूत होता है। 
-इसे और टेस्टी और हेल्थी बनाने के लिए आप इसमें अखरोट और सूखे मेवे को भी पीसकर डाल सकते हैं। इससे आपका फिटनेस ठीक रहेगा।
-कश्मीरी बादामी कहवा में कई एंटीऑक्सीडेंट और एंटीजनोटॉक्सिक गुण पाए जाते हैं जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। 
-इसे शरीर को डिटॉक्स करने के लिए भी काम में लाया जाता है। 
-कश्मीरी कहवा से आप वायरल इंफेक्शन से भी बच सकते है। 
- इसमें एंटी ऑक्सीडेंट के गुण होने के कारण आप कैंसर और तनाव से भी बच सकते हैं। 
- इसे आप पाचन और त्वचा के फायदे के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Web Title: what Kashmiri Badami Kahwa benefits warm body immunity how kahawa helps omicron corona cancer tension health tips

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे