लाइव न्यूज़ :

दोपहर में की गई इन 5 गलतियों की वजह से बढ़ सकत है आपका वजन

By उस्मान | Updated: March 2, 2018 12:01 IST

अगर आप वजन कम कर रहे हैं, तो आपको दोहर के समय इन गलतियों से बचना चाहिए।

Open in App

वजन बढ़ना एक गंभीर समस्या है जिससे आपको कई रोग हो सकते हैं। लोग वजन कम करने के लिए कई तरीके आजमाते हैं। मोटापे से बचने के लिए कुछ लोग डाइट का सहारा भी लेते हैं और लंच में सिर्फ सलाद ही खाते हैं। समस्या यह है कि वो लंच में सलाद तो खाते हैं लेकिन उसके बाद शाम को कॉफ़ी पी लेते हैं या जंक फूड खा लेते हैं। वास्तव में आपकी ऐसी ही गलत आदतों की वजह से वजन कम होने में मुश्किल हो सकती है। इंडिया में बॉडीपॉवर के ब्रांड एम्बेसडर और फिटनेस एक्सपर्ट इमरान खान आपको बता रहे हैं कि दोपहर खानेपीने से जुड़ी किन गलतियों की वजह से आपका वजन नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें- वजन घटाने के लिए जिम जाने की जरूरत नहीं, ये 6 तरीके आएंगे काम

1) देर से लंच करना

अगर आप सोचते हैं कि सुबह नाश्ता के बाद दिन में चाहे जब खाना खा लें, वो शरीर के लिए फायदेमंद ही है तो आप गलत हैं। इंएक अध्ययन के अनुसार जो लोग दोपहर में 3 बजे के बाद लंच करते हैं, उनमें वजन कम होने की संभावना काफी कम हो जाती है।

2) बचा हुआ खाना

कई बार लोग जंक फूड या आइसक्रीम, कूकीज जैसी चीजों के लालच से खुद को रोक नहीं पाते हैं। ऑफिस में मॉर्निंग मीटिंग में खायी गयी कूकीज में अगर कुछ बचा है तो ऐसे में आपका ध्यान उसी पर रहता है और आप दोपहर तक उस पैकेट को भी खत्म कर देते हैं। इस आदत से बचे, अगर ऑफिस में किसी का बर्थडे केक हो या कोई सेलिब्रेशन हो तो आप खा सकते हैं लेकिन रोजाना ऐसा करने से मोटापा और बढ़ सकता है।

3) लंच में डेजर्ट खाना

कई लोग ऐसा सोचते हैं कि अगर वे सुबह 5 किलोमीटर की दौड़ लगा लेते हैं, तो वे दोपहर में डेजर्ट खा सकते हैं। जबकि ऐसा नहीं है अगर आप रोजाना ऐसे ही मिठाईयां या कोई और डेजर्ट खाते रहे तो समझ लीजिये कि आपका दौड़ना पूरी तरह बेकार है। हां हफ्ते में एक दिन दोपहर में आप डेजर्ट खा सकते हैं लेकिन पूरे हफ्ते रोजाना बिल्कुल नहीं।

यह भी पढ़ें- वजन कम करने के लिए जिम जाने की जरूरत नहीं, घर पर ही करें ये 5 वर्कआउट

4) लंच के बाद वॉल्क पर ना जाना

सिर्फ सुबह वर्कआउट या रनिंग कर लेने का मतलब यह नहीं है कि आप दिन भर मेहनत ही ना करें और ऑफिस में भी एक ही जगह बैठे रहें। ऑफिस में भी हर घंटे पर एक अलार्म सेट करें और उस दौरान सीट से उठकर अगले 3-4 मिनट तक तेज कदमों के साथ चहलकदमी करें।

5) कॉफी पीना

लंच के कुछ ही देर बाद एक कप कॉफ़ी पीना आपको एनर्जी से भरपूर तो रखता है लेकिन यह वजन कम करने के लिहाज से सही नहीं है। कॉफ़ी में मौजूद शुगर से कैलोरी की मात्रा भी बढ़ जाती है और इसमें मौजूद कैफीन पाचन तंत्र पर भी बुरा असर डालता है। इसलिए बेहतर होगा कि लंच करने के कम से कम एक घंटे बाद ही आप कॉफ़ी का सेवन करें।

टॅग्स :हेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत