क्या बरसात में भी आपको आ रही है खट्टी डकार और हो रही है बदहजमी, हर रोज खाली पेट रसोई में रखे पीए और चबाएं ये चीज, मिलेगा जादुई फायदा

By आजाद खान | Published: July 14, 2022 05:41 PM2022-07-14T17:41:20+5:302022-07-14T17:52:01+5:30

जानकारों की माने तो यह समस्या ज्यादातर गर्मी के सीजन में देखने को मिलती है, लेकिन यह आजकल हर सीजन में होने लगे है। खास कर इसको बरसात के सीजन में भी लोगों में पाया जा रहा है।

use these Home Remedies things for Acidic Burps katti dakar badhajmi ki samasya health tips in hindi | क्या बरसात में भी आपको आ रही है खट्टी डकार और हो रही है बदहजमी, हर रोज खाली पेट रसोई में रखे पीए और चबाएं ये चीज, मिलेगा जादुई फायदा

क्या बरसात में भी आपको आ रही है खट्टी डकार और हो रही है बदहजमी, हर रोज खाली पेट रसोई में रखे पीए और चबाएं ये चीज, मिलेगा जादुई फायदा

Highlightsखट्टी डकार और बदहजमी काफी परेशान करने वाली समस्या है।यह खराब पाचन शक्ति के कारण होती है। इससे पीड़ित लोग ज्यादा प्रोटीन और शराब का सेवन करने वाले होते है।

Acidic Burps Home Remedies: क्या बरसात के मौसम में भी आपको खट्टी डकार आ रही है और आप इससे बहुत परेशान है। अगर हां, तो आज हम खट्टी डकार के बारे में जानने की कोशिश करेंगे और साथ में यह भी जानेंगे की कौन-कौन सी घरेलू चीजों के इस्तेमाल करने से आपको इस समस्या से मुक्ति मिलेगी। लेकिन उससे पहले हम ये जान लेते है कि खट्टी डकार और बदहजमी जैसी समस्या होती क्या है और इसके आने के पीछे का कारण क्या है। 

जानकारों की माने तो खट्टी डकार और बदहजमी जैसी समस्या आपके पाचन से जुड़ी दिक्कतों के कारण होती है। अगर आपका पाचन शक्ति ठीक होगा तो इससे आपको यह परेशानी नहीं होगी। उनकी माने तो यह समस्या उन लोगों में ज्यादा देखी गई है जो ज्यादा मात्रा में प्रोटीन और शराब का सेवन करते है। इसके कारण आपके सीने में भी जलन होती है। 

ऐसे में आइए जानते है कि बरसात के मौसम में इस खट्टी डकार और बदहजमी जैसी समस्या को दूर करने के लिए हमें कौन-कौन सी घरेलू उपाय को आजमाना चाहिए। नीचे बताए गए कुछ घरेलू उपाय ऐसे है जिससे आपकी यह समस्या दूर हो सकती है। ऐसे में इस परेशानी में इन उपाय को एक बार जरूर ट्राई करें। 

1. नींबू का करें इस्तेमाल (Lemon)

खट्टी डकार और बदहजमी जैसी समस्या को दूर करने के लिए नींबू बहुत ही कारगर साबित होता है। ऐसे में अगर आप खट्टी डकार और बदहजमी जैसी समस्या से परेशान है तो आप रोज सुबह खाली पेट एक गिलास नींबू के पानी में सेंधा नमक मिलाकर पी लें। इससे आपकी परेशानी दूर हो जाएगी। 

2. छाछ भी है लाभकारी (Chaach)

गैस व खट्टी डकार की समस्या के लिए छाछ को रामबाण इलाज माना जाता है। खट्टी डकार और बदहजमी को दूर करने के लिए नमकीन व सादा दोनों तरीके के छाछ को आप इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपके घर में सादा छाछ हो तो ऐसे में आप उस में जीरा, हींग व काला नमक को मिला लें और उसे हर रोज सुबह में पी लिया करें। 

3. पुदीना भी है गुणकारी (Pudina)

गैस व खट्टी डकार का सबसे बेहतरीन इलाज पुदीना है। बाजार में पुदीना के गुण वाले पुदीनहरा की गोलियां भी मिलती है, लेकिन आप पुदीना के पत्ते ही चबाया कीजिएगा। अगर आपको रिजल्ट जल्दी चाहिए तो ऐसे में आपको जलजीरा के साथ पुदीना भी मिलाकर पीना चाहिए। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा। 

4. आंवला को भी कर सकते है ट्राई ( Amla)

आंवला और इसका जूस सेहत और पेट के लिए बहुत ही गुणकारी होता है। खट्टा होने के कारण लोग इसे खाने से बचते है, लेकिन यह बहुत ही फायदेमंद होता है। रोज सुबह इसे खाली पेट खाने से शरीर को काफी फायदा मिलता है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Web Title: use these Home Remedies things for Acidic Burps katti dakar badhajmi ki samasya health tips in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे