लाइव न्यूज़ :

क्या आपका वजन अचानक कम होने लगा, भूख नहीं लगती? इन 8 खतरनाक बीमारियों की है चेतावनी

By उस्मान | Updated: December 19, 2019 07:11 IST

शरीर का वजन कभी कम और कभी ज्यादा होता रहता है। लेकिन अगर अचानक शरीर का वजन तेजी से कम होने लगे तो हो सकता है कि आप किसी खतरे में हों।

Open in App
ठळक मुद्देवजन कम होना खुशी की बात नहीं, यह किसी गंभीर खतरे का संकेत हो सकता हैअचानक कम होने लगा है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क जरूर करें

वजन कम होना खुशी की बात नहीं है। अगर आप वर्कआउट नहीं कर रहे या किसी तरह की डाइटिंग नहीं कर रहे, फिर भी आपका वजन कम होता जा रहा है, तो किसी गंभीर खतरे का संकेत हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि शरीर का वजन हर समय समान नहीं रहता है। शरीर का वजन कभी कम और कभी ज्यादा होता रहता है। लेकिन अगर अचानक शरीर का वजन तेजी से कम होने लगे तो हो सकता है कि आप किसी खतरे में हों। 

1) थायराइडहाइपरथाइरॉयडिज़्म एक ऐसी बीमारी है जिसमें पीड़ित को कम भूख लगती है, सांस फूलने लगती है, शरीर में सूजन और जोड़ों में दर्द की समस्या हो सकती है। यही वजह है कि पीड़ित का वजन अचानक कम होने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो आपको थायराइड की जांच करानी चाहिए।

2) डायबिटीजशरीर का वजन तेजी से कम होना डायबिटीज का लक्षण हो सकता है। अगर आपका वजन घट रहा है, तो डायबिटीज की जांच कराएं। इसके लक्षणों में बार-बार पेशाब होना, प्यास अधिक लगना, मुंह सूखना, किसी तरह चोट लगने पर घाव का जल्दी ना भरना आदि भी इसके लक्षण हैं। 

3) तनावतनाव के कारण भी शरीर का वजन अचानक कम होने लगता है। तनाव होने पर खाने-पीने की इच्छा में कम होने लगती है। तनाव के लक्षणों में किसी की बातें खराब लगना, चिड़चिड़ापन होना, बेचैनी होना, कोई काम के लिए निर्णय नहीं ले पाना, समझने की क्षमता में कमी होना, एक काम स्थिर से न कर पाना आदि शामिल हैं।

4) जोड़ों में दर्द या गठियाइस बीमारी में भी शरीर का वजन कम होने लगता है। अगर वजन घटने के साथ-साथ जोड़ों में दर्द, सूजन आती हो तो एक गठिया या इंफेक्शन की ओर इशारा करती है। गठिया की बीमारी होने पर भूख कम हो जाती है। क्योंकि गठिया की बीमारी होने पर आंतों में सूजन हो जाती है। जिसके कारण आपके भोजन से पोषक तत्व सही मात्रा में शरीर को नहीं मिल पाता है।

5) आंतों की बीमारीआप जो भोजन करते हैं उससे संपूर्ण शरीर को पोषण प्राप्त होती है। लेकिन यदि आपका वजन घटने लगे तो आंतों की बीमारी हो सकती है क्योंकि आंतों की बीमारी के कारण व्यक्ति पर्याप्त मात्रा में आहार नहीं ले पाता है। जो आहार शरीर में पहुंचता है वह शरीर को पोषण नहीं दे पाता है जिसके वजह से शरीर का वजन घटने लगता है।

6) टीबीटीबी रोग को तपेदिक, क्षय और यक्षमा जैसे कई नामों से जाना जाता है। तपेदिक संक्रामक रोग होता है जो माइकोबैक्टिरीअम ट्यूबरक्लॉसिस नामक जीवाणु के कारण होता है। इस बीमारी का किडनी, रीढ़ की हड्डी या दिमाग पर असर भी पड़ सकता है।

7) हार्मोन संबंधी विकारएडीसन्स डिज़ीज एक हार्मोनल डिसॉर्डर है जिसमें एड्रीनल ग्लैंड्स अपर्याप्त मात्रा में हार्मोन का निर्माण करते हैं। ख़ासतौर पर कार्टिसोल और कुछ मामलों में एल्डोस्टेरॉन भी। ये सभी उम्र के लोगों और महिलाओं व पुरूषों दोनों को हो सकता है। 

8) कैंसरकैंसर में असमान्य कोशिकाओं का शरीर के किसी भी हिस्से में विकास होने लगता है। कैंसर त्वचा या फिर कोशिकाओं से शुरू हो सकता है और फिर शरीर में कहीं भी फैल सकता है। जब कैंसर दिमाग और रीढ़ की हड्डी में होता है तो उसे सेंट्रल नर्वस सिस्टम कैंसर कहते हैं। 

इन बातों का रखें ध्यानयदि आपके शरीर का वजन अचानक कम होने लगा है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए। ताकि समय रहते इन घातक बीमारियों से बचाव किया जा सके।

टॅग्स :हेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंटवजन घटाएं
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत