Top COVID-19 Search: साल 2020 में सबसे ज्यादा सर्च की गईं कोरोना से जुड़ी ये 6 बातें, आपको भी होनी चाहिए मालूम

By उस्मान | Updated: December 30, 2020 16:58 IST2020-12-30T16:55:06+5:302020-12-30T16:58:08+5:30

कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए वायरस से जुड़ीं ये बातें आपको मालूम होनी चाहिए

Top COVID-19 Search 2020: what is coronavirus, symptoms, Hydroxychloroquine, stress symptoms in hindi | Top COVID-19 Search: साल 2020 में सबसे ज्यादा सर्च की गईं कोरोना से जुड़ी ये 6 बातें, आपको भी होनी चाहिए मालूम

कोरोना वायरस

Highlightsकोरोना सभी के लिए एक नई बीमारी थीबार-बार बदलते रहे कोरोना के लक्षणकोरोना का प्रकोप अभी भी नहीं हुआ है कम

नया साल 2021 दस्तक देने को है। साल 2020 स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत ही ज्यादा खराब रहा। इस साल कोरोना वायरस महामारी ने बड़ी तबाही मचाई और अब तक जारी है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से अब तक 82,437,863 लोग संक्रमित हो गए और 1,799,307 लोगों की मौत हो गई। 

पिछले साल कोरोना वायरस को लेकर गूगल पर काफी कुछ सर्च किया गया। वेबएमडी के अनुसार, कोरोना को लेकर कई ऐसे टॉपिक रहे जो सबसे ज्यादा सर्च किये गए। चलिए जानते हैं लोग कोरोना को लेकर क्या जानकारी चाहते थे और वो जानकारी आपके क्या काम आ सकती है। 

कोरोना वायरस क्या है? (What is coronavirus)

यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वायरस के बारे में सबसे बुनियादी सवाल इस साल आम शब्द 'COVID' रहा। अधिकांश लोगों ने पहले कभी 'कोरोना वायरस' शब्द नहीं सुना था, हालांकि ये वायरस कई वर्षों से हैं।

कोरोना वायरस लक्षण / कोविड-19 के लक्षण (Coronavirus symptoms / COVID-19 symptoms)

जब एक नया, घातक वायरस एक महामारी बन जाता है, तो लोगों को यह जानना आवश्यक है कि कौन से लक्षण दिखते हैं। कोविड के लक्षण पहले फ्लू के समान थे, बुखार, थकान और सबसे आम खांसी। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, नए प्रभाव सामने आए - अब हम जानते हैं कि संक्रमण से गंध या स्वाद, एक खराब पेट, और यहां तक कि एक स्ट्रोक का सामना भी करना पड़ सकता है। 

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine)

कभी-कभी, एक मौजूदा दवा एक नई बीमारी पर काम कर सकती है। कोरोना के इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा की खूब चर्चा रही। जब लोग भयभीत थे और तेजी से ठीक होने की उम्मीद कर रहे थे, तब सबकी नजर इस दवा पर थी। हालांकि कुछ डॉक्टरों ने मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली इस दवा को कोरोना के लिए बेअसर बताया।

डेक्सामेथासोन (Dexamethasone)

जैसे ही चीजें हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के साथ खराब होने लगी, तब यह दवा आशाजनक बन गई थी। डेक्सामेथासोन एक तरह का कॉर्टिकोस्टेरॉइड है। अब तक, अध्ययनों से पता चला है कि गंभीर रूप से बीमार रोगियों में यह मृत्यु दर में लगभग एक तिहाई की कटौती करता है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ अब उन रोगियों के लिए इसकी सिफारिश करता है जिन्हें पूरक ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है या उन्हें वेंटिलेटर पर रखा जाता है।  

सामान्य शरीर का तापमान (Normal body temperature)

बुखार कोरोना का सबसे आम लक्षण है, इसलिए इन दिनों, कई स्टोर और कार्यालय आपके अंदर जाने से पहले आपका तापमान चेक करते हैं। यह पता चला है कि 98।6 एफ को अब "सामान्य" शरीर का तापमान नहीं माना जाता है। अधिकांश वयस्कों के लिए, यह दिन के दौरान बदलता है और 97 एफ से 99 एफ तक कहीं भी होता है। शिशुओं का सामान्य तापमान थोड़ा अधिक चलता है, 97.9 एफ से 101.4 एफ तक।

अवसाद के लक्षण (Symptoms of depression)

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन और बढ़ते मामलों की वजह से अवसाद और चिंता के मामले तेजी से बढ़ने लगे। सभी देश चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं, जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। वित्तीय संकट पैदा हो गया है और करोड़ों लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। 

Web Title: Top COVID-19 Search 2020: what is coronavirus, symptoms, Hydroxychloroquine, stress symptoms in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे