शोध: परफ्यूम का इस्तेमाल बढ़ाता है कैंसर, अस्थमा जैसे जानलेवा रोगों का खतरा

By गुलनीत कौर | Updated: February 24, 2018 16:05 IST2018-02-24T16:05:59+5:302018-02-24T16:05:59+5:30

इत्र का रोजाना इस्तेमाल करने से भयंकर सिरदर्द से लेकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है।

Survey says use of perfume deodorant can cause cancer asthma and other skin problems | शोध: परफ्यूम का इस्तेमाल बढ़ाता है कैंसर, अस्थमा जैसे जानलेवा रोगों का खतरा

शोध: परफ्यूम का इस्तेमाल बढ़ाता है कैंसर, अस्थमा जैसे जानलेवा रोगों का खतरा

हाइजीन का खास ख्याल रखने वाले अपने शरीर की साफ सफाई के साथ ही इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि उनकी बॉडी से अच्छी सुगंध आती रहे। इसके लिए लोग डिओडोरेंट या परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हाल ही में किए गए शोध में ऐसे खुलासे हुए हैं जिसके बाद शायद आप इत्र लगाना कम कर दें या पूरी तरह इसका इस्तेमाल बंद ही कर दें। 

अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मनमोहक खुशबू के कारण कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां हो सकती हैं। इत्र का रोजाना इस्तेमाल करने से भयंकर सिरदर्द से लेकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके पीछे इत्र में इस्तेमाल होने वाले रसायनों को जिम्मेदार बताया जा रहा है। 

इत्र का इस्तेमाल आंखों संबंधी दिक्कतों को पैदा करता है। जैसे कि आंखों में जलन, पानी आना आदि। इसके अलावा बंद नाक, सिरदर्द, अस्थमा आदि परेशानियां इत्र के इस्तेमाल के कारण होती हैं। इसके अलावा मितली आना, त्वचा पर एलर्जी होना, अन्य स्किन समस्याएं इत्र के अधिक इस्तेमाल से हो सकती हैं। 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुए इस शोध में कुल 500 लोगों को शामिल किया गया। शोध के अंत में यह पाया गया कि इत्र के इस्तेमाल से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी प्रभावों में से 60 फीसदी मामलों में माइग्रेन पाया गया है। इसके अलावा 68 प्रतिशत मामलों में नाक संबंधी दिक्कतें पायी गई। 

Web Title: Survey says use of perfume deodorant can cause cancer asthma and other skin problems

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे