लाइव न्यूज़ :

star fruit benefits: विटामिन-C का भंडार है खट्टा-मीठा फल स्टार फ्रूट, इम्यूनिटी बढ़ाकर 6 बीमारियों से कर सकता है बचाव

By उस्मान | Updated: February 25, 2021 12:18 IST

कोरोना काल में इम्यून पावर बढ़ाने के लिए इसे भी खाना शुरू कर दें

Open in App
ठळक मुद्देविटामिन सी का भंडार है स्टार फ्रूटशरीर को अंदर से बनाता है मजबूतकोरोना काल में जरूर खाएं ये खट्टा-मीठा फल

खट्टी चीजों में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है। विटामिन सी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है। संतरा, मौसमी, नींबू, स्ट्रॉबेरी जैसे कहत्ते फलों के बारे में तो आपको पता ही होगा। लेकिन क्या आप टेस्ट एंड हेल्दी फल स्टार फ्रूट के बारे में जानते हैं। विटामिन सी का पावर हाउस यह फल आपकी सेहत के लिए हर तरह से फायदेमंद है।

स्वाद में खट्टा-मीठा यह फल हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करता है। साथ ही स्टार फ्रूट के सेवन से पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। इस फल में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है। आप कब्ज, लूज मोशन, अपच, गैस जैसी पेट संबंधी समस्याओं से बचे रहते हैं। 

स्टार फ्रूट के पोषक तत्व

इसमें वो सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं। 'आम्रख' या 'कमरख' के नाम फेमस यह फल सभी तरह के विटामिन, खनिज और इलेक्ट्रोलाइट्स जैसे पोटेशियम, फास्फोरस, जिंक और आयरन का खजाना है। 

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में सहायकस्टार फ्रूट हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। इसके नियमित सेवन से सोडियम का प्रभाव कम होता है। इसमें घुलनशील फाइबर होते हैं, जो मोटापे और स्ट्रोक के जोखिम को कम करते हैं। 

इम्यूनिटी पावर बढ़ाता है स्टार फ्रूट में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है। यही वजह है कि इसके नियमित सेवन से आपको इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाकर रोगों से लड़ने की ताकत मिलती है। 

दिल को स्वस्थ रखने में सहायकयह कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने और आपके दिल को स्वस्थ रखने में आपकी मदद कर सकता है। इसमें कई लाभकारी पौधे-आधारित यौगिक होते हैं। कई अध्ययनों में बताया गया है कि स्टार फ्रूट का सेवन करने से सूजन, कोलेस्ट्रॉल और फैटी लिवर के जोखिम को कम कर सकता है। वजन करता है कमअगर आप अपना वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं तो कमरख आपको अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। इस फल में विटामिन-बी और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इस फल की पत्तियां भी पेट के अल्सर को ठीक करने के काम आ सकती हैं।

सांस की समस्या में सहायकश्वास संबंधी समस्याओं से काफी हद तक राहत पाने के लिए स्टार फ्रूट का सेवन बेहद फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट, आयरन, जिंक, फास्फोरस और मैग्नीशियम जैसे कई तरह के पोषक गुण पाए जाते हैं। ये सभी गुण अस्थमा जैसी श्वास संबंधी समस्याओं को ठीक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

फैटी लिवर का जोखिम करता है कमइसमें कई लाभकारी पौधे-आधारित यौगिक होते हैं। कई अध्ययनों में बताया गया है कि स्टार फ्रूट का सेवन करने से सूजन, कोलेस्ट्रॉल और फैटी लिवर के जोखिम को कम कर सकता है। इसमें विटामिन बी 9 और फाइबर जैसे तत्व मौजूद होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल और हृदय रोग से संबंधित खतरे को भी कम करता है।

कैंसर का जोखिम करता है कमकैंसर की समस्या से बचने के लिए स्टार फ्रूट का सेवन बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इसमें बीटा-कैरोटीन की अधिक मात्रा पाई जाती है। बता दें कि बीटा-कैरोटीन एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करते हैं जो कैंसर होने के जोखिम को कम करने के लिए सहयोग प्रदान कर सकता है।

टॅग्स :हेल्थ टिप्सहेल्थी फूडडाइट टिप्सकैंसर डाइट चार्टडायबिटीज डाइट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत