सावधान! ज्यादा मोबाइल यूज करने से लोगों के सिर पर निकल रहे हैं 'सींग, युवाओं को ज्यादा खतरा

By उस्मान | Published: June 26, 2019 11:08 AM2019-06-26T11:08:42+5:302019-06-26T11:08:42+5:30

अभी तक आपने सुना होगा कि मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने से कैंसर, डिप्रेशन, स्ट्रेस जैसी गंभीर समस्याओं का खतरा होता है लेकिन इस संबंध में जो नई रिसर्च सामने आई है वो आपको हैरान कर सकती है। शोधकर्ताओं ने माना है कि मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से लोगों की खोपड़ी में 'सींग' निकल सकते हैं। 

side effects of mobile phones: youngsters getting horns due to mobile phone use | सावधान! ज्यादा मोबाइल यूज करने से लोगों के सिर पर निकल रहे हैं 'सींग, युवाओं को ज्यादा खतरा

सावधान! ज्यादा मोबाइल यूज करने से लोगों के सिर पर निकल रहे हैं 'सींग, युवाओं को ज्यादा खतरा

मोबाइल फोन के जितने फायदे हैं उससे कहीं ज्यादा नुकसान हैं। अभी तक आपने सुना होगा कि मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने से कैंसर, डिप्रेशन, स्ट्रेस जैसी गंभीर समस्याओं का खतरा होता है लेकिन इस संबंध में जो नई रिसर्च सामने आई है वो आपको हैरान कर सकती है। शोधकर्ताओं ने माना है कि मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से लोगों की खोपड़ी में 'सींग' निकल सकते हैं। 

नई शोध के अनुसार, मोबाइल जैसी छोटी मशीन शरीर के अंदर के कंकाल को बदल रही है। इस वजह से ज्यादा मोबाइल चलाने वाले युवाओं के सिर पर सींग निकल रहे हैं। 18 से 30 साल के बीच के युवा इसका सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं। इस बात की पुष्टि सिर के स्कैन से भी हुई है। दरअसल, बायोमेकेनिक्स यानी जैव यंत्रिकी पर की गई एक शोध में खुलासा हुआ है कि सिर को ज्यादा झुकाने के कारण युवाओं के सिर के पीछे सींग विकसित हो रही है।

ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं का कहना है कि ज्यादा मोबाइल यूज करने से खोपड़ी के पीछे उस हिस्से पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है, जहां गर्दन सिर से जुड़ती है। शोधकर्ताओं ने अधिक मोबाइल फोन ज्यादा इस्तेमाल करने वाले लोगों के इस हिस्से में 1/3 इंच से 1 इंच तक के हड्डी के गोले पाए हैं। रीढ़ की हड्डी से वजन के शिफ्ट होकर सिर के पीछे की मांसपेशियों तक जाने से कनेक्टिंग टेंडन और लिगामेंट्स में हड्डी का विकास होता है।

वाशिंगटन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, खोपड़ी के निचले हिस्से में इस कांटेदार हड्डी को देखा जा सकता है। यह हड्डी बिलकुल सींग की तरह दिखती है। डॉक्टरों के अनुसार, मनुष्य के खोपड़ी का वजन 4.5 किलोग्राम होता है। आमतौर पर मोबाइल का इस्तेमाल करते समय ज़्यादातर लोग अपना सिर आगे-पीछे की तरफ हिलाते रहते हैं। ऐसे में गर्दन के निचले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव आता है और इससे हड्डियां बाहर की तरफ निकल जाती हैं।

Web Title: side effects of mobile phones: youngsters getting horns due to mobile phone use

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे