बिस्तर पर देर तक टिकना है तो आज ही से छोड़ दें यह काम

By उस्मान | Published: May 7, 2018 04:39 PM2018-05-07T16:39:29+5:302018-05-07T16:39:29+5:30

अधिकतर लोग यह सोचकर कैनबिस का ज्यादा सेवन करते हैं कि वो पूरी रात बिस्तर पर टिके रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं होता है।

Sex tips that will make you last longer in bed | बिस्तर पर देर तक टिकना है तो आज ही से छोड़ दें यह काम

बिस्तर पर देर तक टिकना है तो आज ही से छोड़ दें यह काम

चरस, गांजा और भांग जैसे नशीले पदार्थों के मिश्रण कैनबिस (cannabis) का दुनियाभर में लाखों युवा इस्तेमाल करते हैं। जब आप कैनाबिस स्मोक करते हैं, तो इसमें मौजूद एक्टिव केमिकल टीएचसी (टेट्रा हाईड्रो केनाबिनोल) आपके शरीर में प्रवेश करता है। यह केमिकल ना केवल आपके दिमाग को बल्कि आपके पेनिस यानी लिंग को भी प्रभावित करता है।  

जर्नल ऑफ सेक्सुअल मेडिसिन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, जो लोग नियमित रूप से कैनबिस का इस्तेमाल करते हैं उनकी सेक्स लाइफ खतरे में आ सकती है। शोधकर्ताओं ने इसका सेवन करने वाले अधिकतर लोगों में सेक्सुअल स्टैमिना से रिलेटेड प्रॉब्लम्स पाई हैं। 

क्या समस्या हो सकती है

इसका इस्तेमाल करने वालों में इरेक्शन कम होता है यानी वो देर तक इरेक्शन नहीं बना पाते हैं। लोग ऐसा सोचते हैं कि इसके सेवन से वो बिस्तर पर देर तक टिके रह सकते हैं जबकि ऐसा नहीं होता है। यही वजह है कि अधिकतर लोग यह सोचकर इसका सेवन ज्यादा करते हैं कि वो पूरी रात बिस्तर पर टिके रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं होता है। इसके उलट वो देर तक इरेक्शन बनाए रखने में असफल होते हैं।

यह भी पढ़ें- इन 5 कारणों से कम हो रही है आपके बॉयफ्रेंड की कामेच्छा (libido) 

बिस्तर पर देर टिक पाने में मुश्किल

शोधकर्ताओं के अनुसार, कैनबिस का इस्तेमाल करने वाले लोग इस तरह के किसी उत्पाद का इस्तेमाल नहीं करने वालों के मुकाबले बिस्तर पर देर तक नहीं टिक पाते हैं। एक अन्य अध्ययन के अनुसार, कैनबिस आपके मदद करने की बजाय आपके इरेक्शन को प्रभावित करती है।वैज्ञानिक सुझाव देते हैं कि अगर आपको बिस्तर पर देर तक टिकना है, तो इस तरह के पदार्थों से बचना चाहिए।  

कैनबिस का फायदा

कैनबिस के सेवन से आपको अवसाद के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है। इतना ही नहीं इससे आपको चिंता को दूर करने और तनाव से बचने में भी मदद मिलती है। इस बात का खुलासा वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी है कि इसके लंबे समय तक सेवन से आपको नुकसान हो सकता है। 

यह भी पढ़ें- रिश्ता बर्बाद कर सकता है शादी से पहले सेक्स

कैनबिस में सीबीडी या कैनाबिडोल नामक सक्रिय यौगिक पाया जाता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि जब आप इसका एक कश लेते हैं, तो इससे आपको अवसाद के लक्षणों को कम करने जबकि 10 कश लेने से तनाव को कम करने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं इसके के सिर्फ दो कश लेने से चिंता से मुक्ति पाई जा सकती है। 

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: Sex tips that will make you last longer in bed

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे