सोते समय दूध के साथ खायें ये चीज, खून की कमी, कमजोरी, यौन समस्याओं का होगा नाश, ये भी हैं 5 लाभ

By उस्मान | Published: July 22, 2019 03:37 PM2019-07-22T15:37:26+5:302019-07-22T15:37:26+5:30

Sex Drive Foods: अगर आप हमेशा थकान, कमजोरी और सुस्ती महसूस करते हैं, तो आपको आज ही से दूध के साथ इस चीज का सेवन शुरू कर देना चाहिए.

Sex Drive Foods: foods improve memory, strong bones, increase libido and to get rid anemia, diabetes and sex problems in Hindi | सोते समय दूध के साथ खायें ये चीज, खून की कमी, कमजोरी, यौन समस्याओं का होगा नाश, ये भी हैं 5 लाभ

सोते समय दूध के साथ खायें ये चीज, खून की कमी, कमजोरी, यौन समस्याओं का होगा नाश, ये भी हैं 5 लाभ

रोजाना एक गिलास दूध भी आपको कई रोगों से दूर रखकर डॉक्टर की दवा से हमेशा की छुट्टी दिलाता है। दूध में ढेर सारा कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन होते हैं जो इम्यून सिस्टम को मजबूती प्रदान करते हैं और रोगों से बचाव करते हैं। इसी तरह काजू के भी अनगिनत स्वास्थ्य फायदे हैं। काजू में विटामिन-ई की भरपूर मात्रा होती है जो एंटी-एंजिग का काम करते हैं। काजू खाने से शरीर का मेटाबॉलिज्म सही रहता है और ये आपके दिल को बीमारियों से दूर रखता है।

काजू में प्रोटीन, मैग्नीशियम, पोटेशियम, कॉपर, जिंक, आयरन, मैगनीज, सेलेनियम आदि मिनिरल पाए जाते हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छे होते हैं। काजू में पाए जाने वाले विटामिंस और मिनरल्स आंखों और दिमाग के लिए भी बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। हम आपको बताएंगे कि रोजाना रात के समय दो खजूर खाकर एक गिलास दूध पीने से हमारे शरीर को क्या-क्या लाभ मिलते हैं।

1) खून की कमी होगी पूरी

काजू और दूध दोनों में ही आयरन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाई जाती है जो हमारे शरीर की हड्डियों को मजबूत का करी करता है और शरीर में खून की कमी को भी दूर करती है।

2) पाचन क्रिया रहेगी दुरुस्त

काजू में पाए जाने वाला फाइबर और विटामिन बी 6 पेट से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं को दूर करने का कार्य करता है। यह हमारी आंतों को मजबूत कर पाचन क्रिया को मजबूत बनाता है जिससे हमें भोजन को पचाने में आसानी होती है।

3) कोलेस्ट्रॉल करता है कंट्रोल

काजू कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखता है। इसमें प्रोटीन अधिक होता है और यह जल्दी पच जाता है। काजू में आयरन की भी अच्छी मात्रा होती है, तों जिनके शरीर में आयरन की कमी हो उन्हें रोजाना 3 से 4 काजू खाने चाहिए।

4) याद्दाशत होती है तेज

काजू विटामिन-बी का खजाना है। भूखे पेट काजू खाकर शहद खाने से स्मरण शक्ति बढ़ती है। काजू खाने से यूरिक एसिड बनना बंद हो जाता है और इसके सेवन से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है।

5) हड्डियां बनती हैं मजबूत

काजू में कैल्शियम भी होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है। काजू में मौजूद मोनो सैचुरेटड फैट दिल को स्वस्थ रखता है और दिल की बीमारियों के खतरे को कम करता है।

6) सेक्स लाइफ बनती है बेहतर

काजू विटामिन, मिनरल्स से भरपूर होता है जो हेल्थ के लिए बहुत लाभदायक होता है। काजू पुरुषों के हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। डॉक्टर्स का मानना है कि काजू पुरुषों की सेक्स लाइफ को बेहतर बना सकता है. काजू में एमिनो एसिड आर्जिनिन पाया जाता है जो पुरुषों में नाइट्रिक ऑक्साइड के लेवल को बढ़ाता है जो सेक्स लाइफ को बेहतर बनाता है।

Web Title: Sex Drive Foods: foods improve memory, strong bones, increase libido and to get rid anemia, diabetes and sex problems in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे