SBI-AIIMS New Delhi Smart Card: ‘एम्स-एसबीआई’ स्मार्ट भुगतान कार्ड की शुरुआत, नगदी रहित भुगतान का रास्ता साफ, जानिए कैसे करेगा काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 12, 2024 09:14 PM2024-02-12T21:14:26+5:302024-02-12T21:15:24+5:30

SBI-AIIMS New Delhi Smart Card:तत्काल भुगतान संबंधी आवश्यकता पड़ने पर मरीज के इलाज के लिए अब देश भर से कोई भी आसानी से और तेजी से धनराशि स्थानांतरित कर सकता है।

SBI-AIIMS New Delhi Smart Card Health ministry launches SBI-AIIMS New Delhi Smart Card for cashless transactions at hospital know how to use it | SBI-AIIMS New Delhi Smart Card: ‘एम्स-एसबीआई’ स्मार्ट भुगतान कार्ड की शुरुआत, नगदी रहित भुगतान का रास्ता साफ, जानिए कैसे करेगा काम

SBI-AIIMS New Delhi Smart Card: ‘एम्स-एसबीआई’ स्मार्ट भुगतान कार्ड की शुरुआत, नगदी रहित भुगतान का रास्ता साफ, जानिए कैसे करेगा काम

Highlights‘शीघ्र अन्य एम्स में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी।’ मरीजों के अस्पताल में नकदी लाने की समस्या को दूर करेगा।दिल्ली एम्स में स्मार्ट कार्ड सुविधा चरणों में शुरू की जाएगी। 

SBI-AIIMS New Delhi Smart Card: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ‘एम्स-एसबीआई’ स्मार्ट भुगतान कार्ड की शुरुआत की जिससे एम्स में नगदी रहित भुगतान का रास्ता साफ हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस कार्ड से एम्स दिल्ली में कैंटीन सहित उपचार संबंधी किसी भी सेवा के लिए नकद भुगतान बंद हो जाएगा। मरीज इस कार्ड में राशि जमा कर सकते हैं और इसे एम्स के विभिन्न ब्लॉक में बने केन्द्रों पर रिचार्ज कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री ने स्मार्ट पेमेंट कार्ड को ‘वन एम्स, वन कार्ड’ के रूप में संदर्भित करते हुए कहा कि तत्काल भुगतान संबंधी आवश्यकता पड़ने पर मरीज के इलाज के लिए अब देश भर से कोई भी आसानी से और तेजी से धनराशि स्थानांतरित कर सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ शीघ्र अन्य एम्स में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी।’’ मांडविया ने कहा, ‘‘एम्स स्मार्ट पेमेंट कार्ड दूर-दराज के इलाकों के मरीजों के अस्पताल में नकदी लाने की समस्या को दूर करेगा। इलाज पूरा होने पर कार्ड में बची शेष राशि मरीज के खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी या उसे वापस दे दी जाएगी।’’ एसबीआई-एम्स स्मार्ट कार्ड सभी मरीजों को मुफ्त प्रदान किया जा रहा है और इसमें कोई सेवा शुल्क नहीं है। दिल्ली एम्स में स्मार्ट कार्ड सुविधा चरणों में शुरू की जाएगी। 

English summary :
SBI-AIIMS New Delhi Smart Card Health ministry launches SBI-AIIMS New Delhi Smart Card for cashless transactions at hospital know how to use it


Web Title: SBI-AIIMS New Delhi Smart Card Health ministry launches SBI-AIIMS New Delhi Smart Card for cashless transactions at hospital know how to use it

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे