लाइव न्यूज़ :

7 महीने प्रेग्नेंट सानिया मिर्जा की प्रेगनेंसी से जुड़ी 5 खास बातें, जिन्हें हर महिला को जानना चाहिए 

By उस्मान | Updated: August 13, 2018 13:28 IST

अगर आप गर्भावस्था से गुजर रही हैं, तो उनके जवाब आपके काम आ सकते हैं। उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी के अनुभव के साथ-साथ टिप्स भी शेयर किए हैं। 

Open in App

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा जल्दी ही मां बनने वाली हैं। सात महीनें की प्रेग्नेंट सानिया ने एचटी ब्रंच से अपनी प्रेगनेंसी को लेकर खुलकर बातचीत की है। वो बेसब्री से अपने पहले बेबी का इंतजार कर रही हैं, जिसके आने का समय अक्टूबर महीना बताया जा रहा है। इस समय सानिया अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों को एंजॉय कर रही सानिया ने बेबी बंप के साथ फोटो शूट करवाया है जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर अलग ही नूर दिखाई दे रहा है। शायद ये मां बनने की खुशी है। इस दौरान जब सानिया से प्रेग्नेंसी से जुड़े सवाल किए गए तो उन्होंने बड़े ही मजेदार अंदाज में इनके जवाब दिए। अगर आप गर्भावस्था से गुजर रही हैं, तो उनके जवाब आपके काम आ सकते हैं। उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी के अनुभव के साथ-साथ टिप्स भी शेयर किए हैं। 

1) गर्भावस्था के दौरान फिजिकल एक्टिविटी है जरूरीसानिया ने कहा, 'मुझे 25 फरवरी को पता चला था कि मैं प्रेग्नेंट हूं और उस दौरान मैं एक हार्ड ट्रेनिंग से गुजर रही थी। मैं बहुत अधिक रनिंग करती थी। लेकिन मुझे सलाह दी गई कि गर्भावस्था की पहली तिमाही में बहुत ज्यादा सावधान रहना चाहिए। इस बात को सीरियसली लेते हुए मैंने फिजिकल एक्टिविटी कम कर दी लेकिन पूरी तरह नहीं। मैं पूरी तरीके से एक्टिव रहती थी, जिसका फायदा यह हुआ कि मुझे मॉर्निंग सिकनेस का सामना नहीं करना पड़ा। 

2) गर्भावस्था में ज्यादा एक्सरसाइज करने से बचेंसानिया ने कहा, 'कुछ लोग कहते हैं कि सेरेना विलियम्स अपनी प्रेगनेंसी के दौरान बहुत एक्टिव रहती थी और उन्होंने आठवें महीने तक टेनिस खेला। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि उसने आठवें महीने तक टेनिस खेला होगा लेकिन वो एक्सरसाइज करती थी। हालांकि आपको प्रेगनेंट होने से पहले ही एक्सरसाइज करनी चाहिए। आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि गर्भावस्था का मतलब सब कुछ छोड़कर बैठ जाना चाहिए। इससे आपको कई समस्याएं हो सकती हैं। मैं अपनी दूसरी तिमाही में हफ्ते में चार बार योग करती थी। हालांकि इससे मेरी मां थोड़ा चिंतित होती कि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान योग कैसे कर सकता है। लेकिन मैं आज तक रोजाना चार से पांच किलोमीटर वॉल्क करती हूं।

 

3) गर्भावस्था में रखें खानेपीने का खास ख्यालसानिया ने कहा, 'इस दौरान मैंने मीठी चीजें खानी छोड़ दी हैं, जो वास्तव में मेरे लिए सही है। हालांकि मैंने चटपटी चीजें खानी शुरू कर दी हैं। मैंने सोचा चॉकलेट खाने से बेहतर है ऐसी चीजें खाना। हालांकि मेरे डाइटीशियन ने मुझे मैदे से बनी चीजों से दूर रहने की सलाह दी है। लेकिन मुझे ग्लूटेन खाने की लालसा होती है। मुझे हमेशा चावल खाने की इच्छा होती है लेकिन अब रोटी से काम चलाना पड़ता है। 

4) गर्भावस्था से जुड़े कुछ मिथक भी हैंसानिया ने कहा, 'गर्भावस्था किसी भी महिला के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ा एहसास है। इस दौरान कभी-कभी आप उन चीजों को महसूस नहीं कर पाती हैं जो आपका शरीर करता है। आप इसे उसी समस्य ही समझ पाती हैं जब आपके साथ हो रहा होता है। उन्होंने बताया,' मेरी ड्यू डेट वही है जो मेरी मां को दिए गई थी जब मेरा जन्म होना था। हालांकि मैं इस दुनिया में तब आई जब मेरी मां का जन्मदिन था। यानी मेरा और मेरी मां का बर्थडे सेम हैं।' इसके आगे सानिया ने कहा,' मेरे बच्चे का जन्म हैदराबाद में ही होगा।'

 

5) कोई भी समस्या होने पर तुरंत लें डॉक्टर की सलाह जब सानिया से पूछा गया कि क्या उन्हें डिलीवरी को लेकर डर है क्या, तो उन्होंने कहा, 'मैं डर से ज्यादा चिंतित हूं। मेरे पास वास्तव में एक अच्छा डॉक्टर है और वो मेरा स्वभाव है जो हाइपर नहीं है। मुझे पांचवें महीने में थोड़ा दर्द का एहसास हुआ और मैं घबरा गई थी। हालांकि अब चीजें अलग है और अब मैं समझती हूं और डॉक्टर से संपर्क करती हूं  कि ऐसा कुछ होने पर मुझे क्या दवाई लेनी चाहिए।  

टॅग्स :सानिया मिर्ज़ागर्भावस्थाहेल्थ टिप्सफिटनेस टिप्सहेल्थी फूड
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीRandeep Hooda-Lin Laishram: रणदीप हुड्डा बनेंगे पिता, पत्नी लिन लैशराम संग शेयर की फोटो

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत