Pune-Solapur GBS: जीबीएस से एक की मौत, 16 मरीज वेंटिलेटर पर?, 68 पुरुष और 33 महिला संक्रमित, 25,578 घरों का सर्वेक्षण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 27, 2025 10:28 IST2025-01-27T10:27:30+5:302025-01-27T10:28:18+5:30

Pune-Solapur GBS: संक्रमित लोगों में 68 पुरुष और 33 महिलाएं शामिल हैं। 16 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

Pune-Solapur GBS One death 16 patients ventilator 68 men and 33 women infected survey of 25,578 houses disease called Guillain Barrie Syndrome Maharashtra | Pune-Solapur GBS: जीबीएस से एक की मौत, 16 मरीज वेंटिलेटर पर?, 68 पुरुष और 33 महिला संक्रमित, 25,578 घरों का सर्वेक्षण

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुणे में संक्रमित हुआ। सोलापुर में मौत हो गई।पुणे में जीबीएस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर रविवार को 101 हो गई।व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है जिसके संक्रमित होने का संदेह था।

पुणेः महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में ‘गुइलेन-बैरे सिंड्रोम’ (जीबीएस) से पीड़ित एक और व्यक्ति की मौत हो गई है तथा पुणे में रोग प्रतिरोधी क्षमता संबंधी इस विकार से पीड़ित लोगों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह महाराष्ट्र में जीबीएस के कारण हुई मौत का संभवत: पहला मामला है। एक अधिकारी ने विस्तार से जानकारी दिए बिना बताया कि सोलापुर का रहने वाला यह व्यक्ति पुणे आया था। ऐसा संदेह है कि वह पुणे में संक्रमित हुआ। उन्होंने बताया कि सोलापुर में उसकी मौत हो गई।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘‘पुणे में जीबीएस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर रविवार को 101 हो गई। संक्रमित लोगों में 68 पुरुष और 33 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 16 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। सोलापुर में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है जिसके संक्रमित होने का संदेह था।’’

इस बीच, त्वरित प्रतिक्रिया दल (आरआरटी) और पुणे नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रभावित सिंहगढ़ रोड के इलाकों में संक्रमण के मामलों पर नजर रखे हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 25,578 घरों का सर्वेक्षण किया गया है, जिनमें पुणे नगर निगम सीमा में आने वाले 15,761 घर, चिंचवड नगर निगम सीमा में आने वाले 3,719 घर और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले 6,098 घर शामिल हैं। जीबीएस एक दुर्लभ विकार है, जिसमें शरीर के हिस्से अचानक सुन्न पड़ जाते हैं और मांसपेशियों में कमजोरी हो जाती है।

इसके साथ ही इस बीमारी में हाथ पैरों में गंभीर कमजोरी जैसे लक्षण भी होते हैं। चिकित्सकों ने बताया कि आम तौर पर जीवाणु और वायरल संक्रमण जीबीएस का कारण बनते हैं क्योंकि वे रोगियों की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करते हैं।

Web Title: Pune-Solapur GBS One death 16 patients ventilator 68 men and 33 women infected survey of 25,578 houses disease called Guillain Barrie Syndrome Maharashtra

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे