लाइव न्यूज़ :

अगर चाहते हैं जबरदस्त बॉडी तो खाने में शामिल करें ये 5 चीजें, प्रोटीन की कमी भी होगी दूर

By उस्मान | Updated: January 23, 2020 16:40 IST

आप काफी मेहनत तो कर रहे हैं लेकिन रिजल्ट नहीं मिल रहा है। संभव है आप डाइट के मामले में कुछ गड़बड़ी कर रहे हों। 

Open in App

आजकल के युवाओं में सिक्स पैक एब्स बनाने का शौक चढ़ा हुआ है। इसके लिए वो जिम में जमकर पसीना भी बहा रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसी भी हैं, जो काफी मेहनत तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें रिजल्ट नहीं मिल रहा है। संभव है उनकी डाइट के मामले में कुछ गड़बड़ी कर रहे हों। 

कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बॉडी बनाने के लिए बाजार में मिलने वाले सप्लीमेंट का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको बता दें कि बाजार में उपलब्ध दवाइयों और सप्लीमेंट का प्रयोग करने से शरीर को बहुत ही नुकसान पहुंच सकता है। बेहतर है कि आप इन चीजों से बचें। 

हम आपको कुछ ऐसी खाने की चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिन्हें डाइट में शामिल करके आप एक परफेक्ट बॉडी पा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि इन चीजों के सेवन के साथ नियमित रूप से आपको एक्सरसाइज भी करनी होगी। 

1) मशरूममशरूम मांसपेशियों के विकास में सहायक है। इसमें बहुत कम मात्रा में कैलोरी होती है। मशरूम के अंदर फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इनके अलावा यह विटामिन बी1, बी2, सी, डी और विटामिन ई का भी बेहतर स्रोत है। इसमें मिनरल्स जैसे जिंग या सेलेनियम के कंटेंट भी पाए जाते हैं, जो कैलोरी और मोटापा कम करते हैं।

2) ब्रोकलीब्रोकली का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, विटामिन ए और विटामिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें मौजूद मिनरल्स इंसुलिन बढ़ाते हैं और ब्लड शुगर कंट्रोल करते हैं। इसके अतिरिक्त इसमें फाइटोकेमिकल्स और एंटीऑक्सीडेंट भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर को बीमारियों और इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं। ब्रोकली में कैलोरी कम और फाइबर ज्यादा होता है जिस वजह से यह वजन कम करने के लिए बेहतर विकल्प है।

3) दालचीनीयदि नियमित रूप से दालचीनी का सेवन किया जाए, तो इससे मोटापा कम करने और कई बीमारियों को दूर करने में मदद मिल सकती है। दालचीनी और शहद की चाय बनाकर इसका सेवन करने दिल की बीमारियां, कोलेस्ट्रोल, त्वचा रोग, सर्दी-जुकाम और पेट की बीमारियों में काफी लाभ मिलता है।

4) शकरकंदशकरकंद आलू की तरह ही एक सब्जी है जिसके फायदों के बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते हैं। यह उन खाद्य पदार्थों में से एक है जिसमे कैलोरी और स्टार्च औसत मात्रा में पाया जाता है। इसमें लेस्ट्रॉल बिल्कुल भी नहीं पाया जाता है और यह फूड फाइबर,एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स का अच्छा स्रोत है। जिम जाने वालों के लिए परफेक्ट फूड है और इससे शरीर में मोटापा भी नहीं बढ़ता है।

5) अखरोटअखरोट ब्लड प्रेशर और तनाव के स्तर को कम करने में सहायता करता है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड पाए जाते हैं। इसे खाने से हड्डियां मजबूत बनती हैं और पेशाब के जरिये कैल्शियम की बर्बादी भी कम हो सकती है। इससे हड्डियों की होने वाली बीमारियां भी कम हो सकती हैं।

टॅग्स :हेल्थ टिप्सडाइट टिप्सफिटनेस टिप्सहेल्थी फूड
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश