Power Nap at Work: कार्यालय में काम करने के दौरान झपकी लेने से थकान मिटाने में मदद!, कर्मचारियों की कार्य-क्षमता और सेहत भी ठीक, जीनियस कंसल्टेंट की रिपोर्ट में खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 16, 2023 05:20 PM2023-12-16T17:20:57+5:302023-12-16T17:21:43+5:30

Power Nap at Work: कर्मचारी समाधान और मानव संसाधन सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी जीनियस कंसल्टेंट की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई।

Power Nap at Work Taking a nap while working in the office helps in eliminating fatigue!, also improves the working efficiency and health of the employees, revealed in the report of Genius Consultant | Power Nap at Work: कार्यालय में काम करने के दौरान झपकी लेने से थकान मिटाने में मदद!, कर्मचारियों की कार्य-क्षमता और सेहत भी ठीक, जीनियस कंसल्टेंट की रिपोर्ट में खुलासा

सांकेतिक फोटो

Highlightsजापान में 'इनेमुरी' की प्रथा लंबे समय से चली आ रही है।कार्य अवधि के दौरान झपकी लेना शामिल है। ऐसा करना एक स्वस्थ कार्य संस्कृति के लिए जरूरी है।

Power Nap at Work: बड़ी संख्या में कर्मचारियों का मानना है कि कार्यालय में काम करने के दौरान झपकी लेने से थकान मिटाने में मदद मिलती है और इससे कर्मचारियों की कार्य-क्षमता तथा सेहत भी ठीक रहती है। कर्मचारी समाधान और मानव संसाधन सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी जीनियस कंसल्टेंट की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई।

जापान में 'इनेमुरी' की प्रथा लंबे समय से चली आ रही है, जिसमें कार्य अवधि के दौरान झपकी लेना शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया कि ऐसा करना एक स्वस्थ कार्य संस्कृति के लिए जरूरी है। सर्वेक्षण में शामिल लगभग 94 प्रतिशत कर्मचारियों का मानना है कि कार्य अवधि के दौरान झपकी लेना जरूरी है, जबकि केवल तीन प्रतिशत इस बात से असहमत थे।

रिपोर्ट में कहा गया कि कर्मचारी तनाव को दूर करने के लिए काम के घंटों के दौरान आराम चाहते हैं। यह रिपोर्ट बैंकिंग और वित्त, निर्माण और इंजीनियरिंग, शिक्षा, एफएमसीजी, आतिथ्य, मानव संसाधन समाधान, आईटी, आईटीईएस और बीपीओ, लॉजिस्टिक, विनिर्माण, मीडिया सहित विभिन्न क्षेत्रों के 1,207 कर्मचारियों के बीच किए गए एक ऑनलाइन सर्वेक्षण पर आधारित है। यह सर्वेक्षण 25 सितंबर से 27 अक्टूबर के बीच किया गया।

Web Title: Power Nap at Work Taking a nap while working in the office helps in eliminating fatigue!, also improves the working efficiency and health of the employees, revealed in the report of Genius Consultant

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे