Covid-19: देश में कोरोना के मामले 68 लाख पार, 1 लाख लोगों की मौत, पीएम मोदी ने बताये वायरस से बचने के 5 सरल उपाय

By उस्मान | Updated: October 8, 2020 10:43 IST2020-10-08T10:43:02+5:302020-10-08T10:43:02+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ 'जन आंदोलन' की शुरुआत करते हुए वायरस को फैलने से रोकने और बचने के उपाय बताए हैं

PM Modi to launch 'jan andolan' campaign for Covid appropriate behaviour, total cases and total deaths in India, prevention and precaution tips for covid in Hindi | Covid-19: देश में कोरोना के मामले 68 लाख पार, 1 लाख लोगों की मौत, पीएम मोदी ने बताये वायरस से बचने के 5 सरल उपाय

Covid-19: देश में कोरोना के मामले 68 लाख पार, 1 लाख लोगों की मौत, पीएम मोदी ने बताये वायरस से बचने के 5 सरल उपाय

Highlightsदेश में कोरोना से अब तक 1,05,526 लोगों की मौत देश में 11,94,321 सैंपल की जांच

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से भारत में संक्रमण के कुल मामले अब 68 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए 'जन आंदोलन' की भी शुरुआत की है जिसमें उन्होंने कोरोना की रोकथाम और बहकने के कुछ सरल उपाय बताये हैं।

देश में कोरोना से अब तक 1,05,526 लोगों की मौत 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 78, 524 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इस अवधि में देश में कोरोना से 971 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,05,526 हो गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 68,35,656 हो गई है। फिलहाल भारत में एक्टिव मरीज 68,35,656 हैं जबकि 58,27,705 लोग इस बीमारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

देश में 11,94,321 सैंपल की जांच

वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार अब तक देश में 11,94,321 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इसमें पिछले 24 घंटे में ही 8,34,65,975 सैंपलों की जांच भारत में की गई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार 10 लाख से कम टेस्ट हर रोज किए जा रहे हैं।

मोदी ने बताए कोरोना से निपटने के 3 उपाय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी त्योहारों, ठंड के मौसम और अर्थव्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर बृहस्पतिवार को कोविड-19 से निपटने के लिए लोगों के समुचित व्यवहार के बारे में ट्विटर पर एक 'जन आंदोलन' की शुरुआत की।

मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव संबंधी संदेशों के साथ तस्वीरें भी साझा कीं। इनमें वह खुद गमछा लपेटे हुए हैं और हाथे जोड़कर लोगों से बचाव का आग्रह करते दिख रहे हैं। अभियान को धार देने के लिए उन्होंने ‘‘यूनाइट टू फाइट कोरोना’’ हैशटैग का भी उपयोग किया।

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर लोगों से आग्रह किया कि जब तक कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोई टीका नहीं बन जाता तब तक उन्हें हर सावधानी बरतनी है और तनिक भी ढिलाई नहीं करनी है। 

उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस से बचें। हाथ धोएं बार-बार। सही से मास्क पहनें। निभाएं दो गज की दूरी। जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।' 

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ सफलता हासिल करेंगे और इस लड़ाई को जीतेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई लोगों द्वारा लड़ी जा रही है जिसे कोरोना योद्धाओं से मजबूती मिली है। 

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र हथियार मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना और लगातार हाथ धोना है। गौरतलब है कि बुधवार रात तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 68 लाख के पार चली गयी।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)  

Web Title: PM Modi to launch 'jan andolan' campaign for Covid appropriate behaviour, total cases and total deaths in India, prevention and precaution tips for covid in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे