गर्मियों में बच्चों को पेट दर्द, डेंगू, मलेरिया बुखार, स्किन एलर्जी से बचाने के लिए पेरेंट्स करें ये 5 काम

By गुलनीत कौर | Published: April 29, 2019 12:44 PM2019-04-29T12:44:32+5:302019-04-29T12:44:32+5:30

आप कितना भी रोक लें लेकिन बच्चे दिन के समय खेलने के लिए घर से बाहर निकलेंगे जरूर। ऐसे में उनकी त्वचा की सूरज की धूप से रक्षा सनस्क्रीन करेगा। बच्चों के  खेलने का समय होने से आधा घंटा पहले ही उनकी बॉडी और चेहरे पर सनस्क्रीन लगा दें। त्वचा का बचाव होगा। 

Parenting Tips: Easy ways to protect your kids from summer diseases like stomach pain, dengue, malaria | गर्मियों में बच्चों को पेट दर्द, डेंगू, मलेरिया बुखार, स्किन एलर्जी से बचाने के लिए पेरेंट्स करें ये 5 काम

गर्मियों में बच्चों को पेट दर्द, डेंगू, मलेरिया बुखार, स्किन एलर्जी से बचाने के लिए पेरेंट्स करें ये 5 काम

मौसम बदलते ही बच्चों की सहता पर इसका बुरा असर पड़ना शुरू हो जाता है। अगर वक्त रहते उनकी केयर ना की जाए तो वे पूरे मौसम ही परेशान रहते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो पेरेंट्स को सभी मौसम की तुलना में गर्मियों के मौसम में अपने बच्चे के प्रति अधिक अलर्ट हो जाना चाहिए। क्योंकि इस मौसम में ही बच्चों को लंबे समय तक जकड़ लेने वाले रोग हो जाते हैं। 

गर्मी में सूरज की तपती धूप, गर्म हवा की वजह से बढ़ता हुआ तापमान, घर के बाहर चलने वाली गर्म हवा, ये सब बच्चों को बीमार कर सकते हैं। सभी पेरेंट्स बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए उन्हें ज्यादा वक्त घर के अंदर ही बिताने को कहते हैं। लेकिन बच्चे तो खेलने कूदने के चक्कर में घर से बाहर निकलेंगे ही। ऐसे में कैसे उन्हने गर्मियों से बचाएं, आइए जानें 7 आसान टिप्स:

1) अधिक से अधिक पानी पिलाएं

बच्चे जहां दिनभर के आहार को लेने में आना कानी करते हैं वहीं वे पानी पीने से भी भागते हैं। यह सब उनके मूडी नेचर के कारण होता है। लेकिन अगर गर्मियों में बच्चों को तपती हुए गर्म हवा, लू से बचाना है तो अधिक से अधिक पानी पिलाएं। बच्चे की बॉडी अन्दर से हाइड्रेट रहेगी तो उसे गर्मी नहीं लगेगा। 

2) जूस, नींबू पानी पिलाएं

अगर बच्चा ज्यादा पानी ना पिए तो उसे अन्य लिक्विड चीजें जैसे कि जूस, निम्बू पानी, फ्लेवर वाला शरबत, आदि चीजें समय समय पर पिलाते रहें। बच्चे का रूटीन सेट कर दें कि किस समय उसे क्या पीना है। उसकी पसंद का ही शरबत बनाएंगी तो वह पीने से कभी मना नहीं करेगा।

3) सनस्क्रीन

आप कितना भी रोक लें लेकिन बच्चे दिन के समय खेलने के लिए घर से बाहर निकलेंगे जरूर। ऐसे में उनकी त्वचा की सूरज की धूप से रक्षा सनस्क्रीन करेगा। बच्चों के  खेलने का समय होने से आधा घंटा पहले ही उनकी बॉडी और चेहरे पर सनस्क्रीन लगा दें। त्वचा का बचाव होगा। 

4) कॉटन के कपड़े पहनाएं

पूरी गर्मियां जितना संभव हो सके बच्चों को कॉटन के ही कपड़े पहनाएं। ये पसीनाअस्सानी से सोख लेते हैं और गर्म हवा को सीधा त्वचा पर वार करने से रोकते हैं। सॉफ्ट होने की वजह से त्वचा पर कपड़े की वजह से कोई दिक्कत भी नहीं होती। एक और बात, हलके रंग के कपड़े पहनाएं। इनमें गर्मी कम लगती है।

यह भी पढ़ें: ऑलआउट, मोर्टिन को तुरंत फेंके घर से बाहर, किचन की ये 4 चीजें करेंगी मच्छरों का खात्मा

5) मच्छरों से बचाएं

गर्मियों के मौसम में मच्छर अचानक बढ़ जाते हैं। जिनके काटने पर डेंगू, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियाँ हो जाती हैं। इनसे बच्चों की रक्षा के लिए कीट निवारक क्रीम या लोशन उनकी बॉडी पर लगाएं। बच्चे कितना भी मना करें लेकिन उन्हें घर से बाहर भेजने से पहले इस क्रीम को जरूर लगा दें। 

Web Title: Parenting Tips: Easy ways to protect your kids from summer diseases like stomach pain, dengue, malaria

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे