केरल में Nipah Virus (NiV) से कई लोगों की मौत हो गई है और कई ऐसे हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद राज्य में दहशत का माहौल है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेषज्ञों की एक टीम केरल भेजी है। फिलहाल इस वायरस की चपेट में आए 12 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। ये वायरस इतना खतरनाक है कि अभी तक इसका इलाज भी संभव नहीं हो पाया है। देश भर के लोगों के साथ ये उन लोगों के लिए सबसे चिंता की बात है जो इन छुट्टियों में केरल के लिए घूमने जा रहे हैं। ऐसे में जो लोग केरल घूमने जा रहे हैं उन्हें सावधान रहने की सख्त जरूरत है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप खुद को निपाह वायरस से बचा सकते हैं।
1. केरल में फल खाने से बचें
अगर इस छुट्टी में आप केरल घूमने जा रहे हैं तो कोशिश कीजिए कि वहां मिलने वाले फल बिल्कुल भी ना खाएं। इसका कारण ये है कि ये वायरस चमगादड़ों से फैलता है और हो सकता है कि आप जो फल खाने जा रहे हों उसे चमगादड़ ने चूसा हो। इसके कारण आपके अन्दर इस वायरस के फैलने की आशंका बढ़ सकती है।
2. ना करें खजूर का सेवन
डॉक्टर्स की सलाह मानें तो केरल में जाकर गलती से भी खजूर का सेवन ना करें। खुले में मिल रहा हो या पैकेट में खजूर का किसी भी रूप में सेवन आपके लिए घातक हो सकता है। इसकी वजह यही है कि हो सकता है आप जो खजूर खाएं उसमें भी चमगादड़ ने अपना मुंह लगाया हो और ये आपको पूरी तरह निपाह वायरस की चपेट में ला सकता है।
निपाह वायरस से 48 घंटे में कोमा या मौत, जरूर जान लें ये 10 बातें
3. जमीन पर भी पड़े फलों से बच्चों को रखे दूर
अक्सर जमीन पर पड़े फलों को देखकर बच्चे आकर्षित होते है और उन्हें उठाकर खाने की मांग करते हैं। अगर आप भी अपने परिवार के साथ केरल सफर करने जा रहे हैं तो स्पेशली बच्चों पर ध्यान दीजिए की वो गलती से भी जमीन पर गिरे हुए फल ना खा ले इससे भी तेजी से वायरस फैलने की सम्भावना बढ़ जाती है।
4. सूअर से रहें दूर
वैसे तो किसी भी पालतू जानवर से खुद को और खुद के परिवार को दूर रखने में ही आपकी भलाई है लेकिन खासतौर से सूअर से खुद को दूर ही रखें। संक्रमित चमगादड़ और सूअर इस वायरस से पीड़ित के साथ सीधे संबंध में आने से फैलता है। आपको सूअरों, चमगादड़ और इससे पीड़ित व्यक्ति के पास जाने से बचना चाहिए। अच्छा होगा कि आप अपने सफर में मास्क पहनकर चलें।