Vitamin Deficiency Signs: कहीं आपके शरीर पर तो नहीं दिख रही विटामिन की कमी; जानें इन 5 लक्षणों के बारे में

By आजाद खान | Published: January 15, 2022 06:17 PM2022-01-15T18:17:28+5:302022-01-15T18:20:45+5:30

विटामिन और मिनरल की कमी से आपको तरह-तरह की बीमारियां और सेहत संबंधी परेशानियां भी हो सकती हैं।

news know 5 Vitamin Deficiency Signs in your body how to stay healthy with minerals | Vitamin Deficiency Signs: कहीं आपके शरीर पर तो नहीं दिख रही विटामिन की कमी; जानें इन 5 लक्षणों के बारे में

Vitamin Deficiency Signs: कहीं आपके शरीर पर तो नहीं दिख रही विटामिन की कमी; जानें इन 5 लक्षणों के बारे में

Highlightsविटामिन और मिनरल की कमी किसी भी शरीर के लिए अच्छा नहीं है।जानकारों का कहना है शरीर में विटामिन और मिनरल की कमी होने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें। इसकी कमी से आपको रक्तस्राव और जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द की समस्या होती है।

Vitamin Deficiency Symptoms /Signs:  शरीर के लिए विटामिन बहुत जरूरू होता है। एक अच्छा शरीर उसको बोलते हैं जिसमें विटामिन और मिनरल की कमी नहीं होती है। लेकिन आजकल लोगों में अकसर विटामिन और मिनरल की कमी देखी गई है जिससे उनका सेहत भी बहुत खराब हो रहा है। ऐसे में अगर आपको तरह-तरह की बीमारियों से बचना है और सेहत संबंधी परेशानियों को दूर करना है तो आपको अपने शरीर में विटामिन और मिनरल के बैलेंस को बनाए रखना है। तो आइए हम जानते हैं कि अगर हमारे शरीर में विटामिन की कमी होती है तो इससे हमें कौन-कौन सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

मुंहासे और ड्राई स्किन की हो सकती है परेशानी

जानकारों का कहना है कि मुंहासे और ड्राई स्किन की परेशानी हमारे हार्मोनल बदलाव के चलते होते हैं। लेकिन कई ऐसे केस भी देखें गए हैं जिसमें गंदगी और विटामिनों की कमी से मुंहासे और ड्राई स्किन की समस्या होती है। विटामिन ए और ई की कमी से शरीर में मुंहासे होते हैं और इससे ड्राई स्किन की भी परेशानी होती है। 

रूखे और बेजान बाल हो जाना

रूखे और बेजान बाल होने के पीछे आपके शरीर में बायोटिन की कमी हो सकता है। बायोटिन यानी विटामिन बी7 आपके बाल को मजबूत और घना रखता है। इसकी कमी होने से आपके बाल रुखे हो जाते हैं और इससे डैंड्रफ जैसी समस्या भी पैदा होती है। 

मसूड़ों से खून निकलना की समस्या

विटामिन सी की कमी से मसूड़ों से खून निकलना की समस्या होती है जिसे हम स्कर्वी के नाम से भी जानते हैं। अगर आपके शरीर में रक्तस्राव और जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द होता है तो आप मान ले कि आपके शरीर में विटामिन सी की कमी है। 

आंखों में सूजन होना

कई बार ऐसा देखा गया है कि एलर्जी या प्रदूषण के चलते आंखों में सूजन होता है, लेकिन अगर यह समस्या आपको बार बार हो रही है तो ऐसे में इसे डॉक्टर को देखाना चाहिए। यही नहीं अगर ये परेशानी आपको हमेशा होती है और आप इसे सुबह उठने के बाद भी देखते हैं तो ऐसे में आपके शरीर में आयोडीन के कम की शिकायत हो सकती है। इससे आप थायरॉयड जैसी बीमारी का भी शिकार हो सकते हैं। 

पीले होंठ का होना

अगर आप के होंठ पीले हो जाते हैं तो इससे यह पता चलता है कि आपके खून में कमी है। ऐसे में आप अपने शरीर के विटामिन पर ध्यान दें और अपना सेहत अच्छा करें। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Web Title: news know 5 Vitamin Deficiency Signs in your body how to stay healthy with minerals

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे