लाइव न्यूज़ :

Monsoon Tips: बारिश के दिनों में स्किन इन्फेक्शन के कारण परेशान रहते हैं आप? छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स

By अंजली चौहान | Updated: July 8, 2023 13:08 IST

बरसात में भीग जाने के कारण आपको फंगल इंफेक्शन हो सकता है ऐसे में कुछ सावधानियां रखना जरूरी है।

Open in App
ठळक मुद्देमानसून के मौसम में फंगल इन्फेक्शन लोगों में काफी होता हैफंगल इन्फेक्शन से बचने के लिए अपनी बॉडी को अच्छे से सुखाएंएंटीफंगल पाउडर का प्रयोग करें

Monsoon Tips: मानसून का सीजन आते ही हर तरफ सुहाना मौसम और बारिश होने लगती है। ज्यादा बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर जाता है और कई बीमारियां भी पनपने लगती है। ऐसे में कई लोगों को स्किन और फंगल इन्फेक्शन हो जाता है।

बारिश में भीगने के कारण या फिर ज्यादा देर पानी में रहने के कारण फंगल इन्फेक्शन आपको अपना शिकार बना लेता है। इस परेशानी के कारण आप कभी असहज हो जाते हैं और आपको कई बार ज्यादा दिक्कत होने लगती है।

ऐसे में आपको कुछ बुनियादी बदलावों को मानसून के सीजन में करने की जरूरत है जिससे आप स्किन इन्फेक्शन से बच सकें। 

बारिश में फंगल इन्फेक्शन से खुद को ऐसे बचाएं

1- शरीर को अच्छे से सुखाएं

आमतौर पर नमी के कारण स्किन पर फंगस जमा हो जाते हैं। खासकर जब आप बारिश में भीग जाए या नहा कर बाथरूम से बाहर आए तो अपने शरीर को अच्छी तरह से सुखा लें। अपने पूरे शरीर के अलग-अलग हिस्सों को पूरी तरह सुखा लें जिससे आपको फंगस से छुटकारा मिल जाएगा। 

2- हल्के-आरामदायक कपड़े

मानसून में सूती और लिनेन जैसे फैब्रिक वाले कपड़े पहनना अच्छा होता है ताकि स्किन को सांस लेने की जगह मिले। ढीले और हल्के कपड़े पहने जिससे भीतर हवा जा सके। ऐसे कपड़े आपके शरीर को ड्राई रखते हैं। 

3- पर्सनल हाइजीन

फंगल इन्फेक्शन से बचने के लिए पर्सनल हाइजीन बहुत जरूरी है। जैसे आप अपने हाथों को साबुन से अच्छे से धोएं। अपने इस्तेमाल किए गए तौलिएं को साफ रखें। वहीं, अपने अंडरगारमेंट को भी आप अच्छी तरह धोकर सुखा कर पहने। मानसून में अपने नाखूनों को छोटा रखें और बारिश में इन्फेक्शन से बच सकें। 

4- एंटीफंगल पाउडर 

अगर आपको फंगल इन्फेक्शन हो जाता है तो आप एंटी फंगल इन्फेक्शन पाउडर का उपयोग कर सकते हैं। इससे स्किन सूखी रहेगी और फंगस नहीं पनपन पाएंगे। 

सबसे आखिरी में मानसून में किसी भी तरह की स्वस्थ्य संबंधी दिक्कतों से बचने के लिए एक संतुलित आहार और पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बहुत जरूरी है। ये आपकी स्कीन और बॉडी को भीतर से स्वस्थ रखेगा। 

(डिस्क्लेमर: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने डॉक्टर से परामर्श लें। लोकमत हिंदी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है।)

टॅग्स :मानसून हेल्थ टिप्स हिंदीस्किन केयरमेंस हेल्थ टिप्स इन हिंदीवीमेन हेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यबिस्तर पर लेटते ही 2 मिनट में आएगी नींद, आर्मी वाले अपनाते हैं ये तरीका, जानें कितना असरदार

स्वास्थ्यरोजाना सनस्क्रीन लगाने से विटामिन D की कमी का खतरा, अध्ययन...

स्वास्थ्यVIDEO: अगर पैकेजिंग पर ये दो शब्द दिखें तो तुरंत फेंक दें अपनी लिपस्टिक, सर्जन के अनुसार भूल से भी न खरीदें

स्वास्थ्यDiabetes Risk Alert: 2019 में देश के 45 साल और उससे अधिक आयु के हर 5 शख्स में से एक को डायबिटीज, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यमानसिक स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता घातक 

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत