खून की कमी और डायबिटीज को जड़ से मिटा सकते हैं इस फल के बीज, तेजी से बढ़ाते हैं यौन शक्ति

By उस्मान | Published: March 25, 2019 04:38 PM2019-03-25T16:38:11+5:302019-03-25T18:11:34+5:30

पीरियड्स के दौरान दर्द और ऐंठन होना आम बात है। कई महिलाओं को असहनीय दर्द का सामना भी करना पड़ता है। मासिक धर्म की समस्या और दर्द से राहत पाने के लिए आपको रोजाना एक चम्मच जामुन की गुठली का पाउडर लेने चाहिए।

jamun and jamun seeds side effects and health benefits for digestion, detoxifies, blood sugar levels, Purifies blood, fights diabetes, anemia, blood pressure | खून की कमी और डायबिटीज को जड़ से मिटा सकते हैं इस फल के बीज, तेजी से बढ़ाते हैं यौन शक्ति

खून की कमी और डायबिटीज को जड़ से मिटा सकते हैं इस फल के बीज, तेजी से बढ़ाते हैं यौन शक्ति

काले रंग का जामुन खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, उतने ही उसके स्वास्थ्य फायदे भी हैं। आपको बता दें कि सिर्फ जामुन का फल ही नहीं बल्कि जामुन के बीज भी स्वास्थ्य का खजाना हैं। जामुन के बीज में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और विटामिन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो इंसान के इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाकर बीमारियों से बचाते हैं।

कई शोधों में इस बात का खुलासा हो चुका है कि जामुन के बीज पाचन शक्ति बढ़ाने, शरीर की गंदगी को साफ करने, ब्लड शुगर लेवल कम करने, खून की कमी से बचाने, ब्लड प्रेशर कम करने आदि समस्याओं से बचाने में सहायक हैं। अगली बार जब आप जामुन खायें, तो गलती से भी उसके बीज फेंकने की गलती न करें। चलिए जानते हैं इससे आपको क्या-क्या फायदे होते हैं। 

1) डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान हैं जामुन के बीज  
जामुन की गुठली डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जामुन के बीज शरीर में मधुमेह या शुगर के कंट्रोल करने में मदद करते हैं। इसमें  मौजूद जंबोलिन शरीर में इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ाने में सहायक है और डायबिटीज लेवल को कंट्रोल या कम करता है।

2) दांत और मसूड़ों के रोग हो सकते हैं खत्म
अगर आप दांत और मसूड़ों से जुड़ी कई समस्याओं से परेशान हैं, तो जामुन के बीज आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। आयुर्वेद के अनुसार जामुन की गुठली को पीसकर इससे मंजन करने से दांत और मसूड़े स्वस्थ रहते हैं।

3) पीरियड्स के दर्द से मिलती है राहत
पीरियड्स के दौरान दर्द और ऐंठन होना आम बात है। कई महिलाओं को असहनीय दर्द का सामना भी करना पड़ता है। मासिक धर्म की समस्या और दर्द से राहत पाने के लिए आपको रोजाना एक चम्मच जामुन की गुठली का पाउडर लेने चाहिए। 

4) शरीर के अंदर जमा गंदगी को करते हैं बाहर 
जामुन के बीज फ्लेवोनोइड्स से भरपूर होते हैं, यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है, जो आपके शरीर से हानिकारक फ्री रैडिकल यानी शरीर के अंदर जमा गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है। इससे इम्युनिटी सिस्टम मजबूत बनता है, जो डायबिटीज के रोगियों के लिए महत्वपूर्ण है।

5) खून की कमी को करते हैं पूरा
जामुन में पर्याप्त मात्रा में आयरन होता है, जिस वजह से यह एक नैचुरल ब्लड प्युरिफायर फ्रूट है। यह आपकी त्वचा के लिए भी अच्छा होता है। एनीमिया से पीड़ित लोगों को जामुन के बीज का रोजाना सेवन करना चाहिए। जिन रोगियों में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होती है, उन्हें रोजाना इसका सेवन करना चाहिए।

इस बात का रखें ध्यान

ऊपर बताई गई समस्याओं से राहत पाने के लिए आप जामुन के बीजों का पाउडर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि सही मात्रा के लिए आपको पहले एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए। 

Web Title: jamun and jamun seeds side effects and health benefits for digestion, detoxifies, blood sugar levels, Purifies blood, fights diabetes, anemia, blood pressure

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे