ओमीक्रोन के लक्षण: क्या नाक बहना, सर्दी-ज़ुकाम और बुखार है या कोविड? जानें किन हालातों में कोरोना का टेस्ट करवाना है जरूरी

By आजाद खान | Published: January 8, 2022 05:06 PM2022-01-08T17:06:24+5:302022-01-08T20:45:50+5:30

जानकारों का कहना है कि CoronaVirus और Omicron बहुत घातक है। वहीं एनएचएस का यह भी कहना है कि अभी भी आम तौर पर होने वाले कोरोना लक्षणों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।

is running nose cold and fever is normal or covid 19 know corona omicron Symptoms get test done | ओमीक्रोन के लक्षण: क्या नाक बहना, सर्दी-ज़ुकाम और बुखार है या कोविड? जानें किन हालातों में कोरोना का टेस्ट करवाना है जरूरी

ओमीक्रोन के लक्षण: क्या नाक बहना, सर्दी-ज़ुकाम और बुखार है या कोविड? जानें किन हालातों में कोरोना का टेस्ट करवाना है जरूरी

Highlightsइंग्लैंड की नेशनल हेल्थ सर्विस यानी एनएचएस ने कहा है कि ओमीक्रोन के केवल तीन मुख्य लक्षण है।एनएचएस के मुताबिक, लगातार हो रही खांसी, तेज़ बुखार, गंध और स्वाद का चला जाना या बदल जाने को हम ओमीक्रोन बोल सकते हैं। देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है।

पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस अपना रुप देखा रहा है और यह लोगों में बहुत तेजी से फैल रहा है। ऐसे में इसके एक नए वैरिएंट ने भी आम लोगों को संक्रमित करना शुरू कर दिया है। भारत में कोरोना और इसके वैरिएंट के संक्रमित लोगों की तादात हर रोज बढ़ती जा रही है। भारत सरकार ने भी इस पर कड़ा कदम उठाते हुए सभी राज्यों को रेड अलर्ट कर दिया है। ऐसे में यह हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम अपनी सुरक्षा खुद करें। लेकिन आम लोगों को यह पता लगाना काफी मुश्किल हो रहा है कि उन्हें कोरोना हुआ है या नहीं क्योंकि इसके लक्षण आम दिनों में होने वाले सर्दी-खांसी और बुखार के जैसे ही है। तो आइए हम जानने की कोशिश करते है कि यह कैसे पता लगाए कि हमें कोरोना हुआ है या यह एक मामूली सर्दी खांसी ही है।

ओमीक्रोन के आम लक्षण 

इंग्लैंड की नेशनल हेल्थ सर्विस यानी एनएचएस की अगर माने तो आम तौर पर ओमीक्रोन के तीन लक्षण हैं जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि आप ओमीक्रोन से संक्रमित है। अगर आपको लगातार खांसी, तेज बुखार और किसी चीज़ का गंध न मिले तो यह मान ले की आप ओमीक्रोन से संक्रमित है।

ज़ोइ कोविड स्टडी ऐप के मुताबिक, अपने प्लेफॉर्म पर ऐप ने आम लोगों को अपने लक्षण शेयर करने को कहा था। लोगों द्वारा शेयर किए हुए लक्षणों में बहती नाक, सिरदर्द, थकान (हल्की या बहुत ज़्यादा), छींक आना और गले में खराश जैसे लक्षण पाए गए हैं। 

बुखार होने से क्या हो सकता है कोरोना

आम तौर पर 37.8C या उससे ज़्यादा तापमान होने पर लोगों को बुखार होते हैं और अगर ऐसा लगता है कि लंबे समय से आपको बुखार है तो ऐसे में आपको कोरोना का टेस्ट करवा लेना चाहिए। ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको बुखार है तो आपको कोरोना हो गया होगा, लेकिन फिर भी जांच करा लेने से आपको इसकी संतुष्टी हो जाएगी। और अगर आपको हल्की बुखार है तो ऐसे में डॉक्टर को जरूर देखा लें।

बहती नाक या सर दर्द में क्या टेस्ट करवाना जरूरी 

एनएचएस की अगर हम मानेगे तो केवल बहती नाक या सर दर्द होने पर टेस्ट करवाना जरूरी नहीं हैं। लेकिन फिर भी अगर आपको ऐसा लगता है कि इस हालात में भी आपको टेस्ट करवा लेना चाहिए तो आप इसे करवा लें। सर्दी के कारण ठंडे मौसम में आम तौर पर लोगों के नाक बहते हैं और सर भी दर्द करता है, ऐसे इसे कोरोना का लक्षण नहीं माना जा सकता है। फिर भी जानकारों ने कोरोना के लक्षणों में नाक बहने और सर दर्द को भी एक लक्षण बताया है। ऐसे में अगर आपको ऐसी तकलिफों का सामना करना पड़ रहा है तो आप टेस्ट करवा लें।

स्वाद न मिले तो क्या मुझे कोरोना हो गया है

अगर आपको किसी भी चीज का स्वाद नहीं मिलता है तो हो सकता है कि आपको कोरोना हो गया है क्योंकि डॉक्टरों ने कोरोना के लक्षणों में इसे सबसे पहले रखा है। डॉक्टरों के मुताबिक, कोरोना के संक्रमित मरीजों में यह लक्षण ज्यादा पाए गए थे वहीं ओमीक्रोन के इस नए वैरिएंट में यह लक्षण कम देखने को मिले हैं। 

Web Title: is running nose cold and fever is normal or covid 19 know corona omicron Symptoms get test done

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे