लाइव न्यूज़ :

International Yoga Day 2019: मोटापा कम करने के साथ शीघ्रपतन से छुटकारा दिलाते हैं ये 5 योगासन

By उस्मान | Updated: June 20, 2019 15:12 IST

International Yoga Day 2019: एक रिपोर्ट के अनुसार, पुरुषों में सबसे ज्यादा पाए जानी वाली सेक्स समस्या इरेक्टाइल डिस्फंक्शन है। यह वो स्थिति है जिसमें पीड़ित व्यक्ति का लिंग यौन संबंध बनाने के लिए पर्याप्त उत्तेजित नहीं होता है। इन योगासनों से पीड़ितों को फायदा हो सकता है.

Open in App

मोटापा एक गंभीर समस्या है जिससे आपको डायबिटीज और हार्ट डिजीज सहित कई गंभीर बीमारियों का खतरा होता है। अगर तमाम कोशिश के बावजूद आपका वजन कम नहीं हो रहा है, तो आप योगासन के जरिये यह काम मुमकिन कर सकते हैं। इसी तरह पुरुषों में शीघ्रपतन एक बड़ी समस्या है, जिससे आप योगासन द्वारा छुटकारा पा सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर हम आपको कुछ योग पोज बता रहे हैं जिन्हें रोजाना करने से आप इन मुसीबतों से राहत पा सकते हैं।  

वजन कम करने, स्लिम फिगर के लिए जानुशीर्षासन

अगर जिम जाकर पसीना बहाने या तमाम तरह की डाइट लेने के बावजूद आपका वजन कम नहीं हो रहा है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप जानुशीर्षासन के जरिये भी अपने पेट को कम कर सकते हैं।  

जानुशीर्षासन करने की प्रकिया

- पैरों को सामने की ओर सीधे फैलाते हुए बैठ जाएं,रीढ़ की हड्डी सीधी रखें।- बाएं घुटने को मोड़े और बाएं पैर के तलवे को दाहिनी जांघ के पास रखें, बायां घुटना जमीन पर रहे।- सांस लेते हुए दोनों हाथों को सिर से ऊपर उठाएं, खींचे ओर कमर को दाहिनी तरफ घुमाएं।- सांस छोड़ते हुए कूल्हों के जोड़ से आगे झुकें,रीढ़ की हड्डी सीधी रखते हुए, ठोड़ी को पंजों की तरफ बढ़ाएं।- अगर संभव हो तो अपने पैरों के अंगूठों को पकड़ें,कोहनी को जमीन पर लगायें, उंगलियों को खींचते हुए आगे की ओर बढ़े।- सांस लें और इसके बाद सांस छोड़ते हुए ऊपर उठें, हाथों को बगल से नीचे ले आएं।- पूरी प्रक्रिया को दूसरे यानि दाएं पैर के साथ दोहराएं। 

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुरुषों में सबसे ज्यादा पाए जानी वाली सेक्स समस्या इरेक्टाइल डिस्फंक्शन है। यह वो स्थिति है जिसमें पीड़ित व्यक्ति का लिंग यौन संबंध बनाने के लिए पर्याप्त उत्तेजित नहीं होता है। रिपोर्ट के अनुसार इस समस्या से पीड़ित पुरुष नीचे दिए पांच योगासनों से लाभान्वित हो सकते हैं-

अर्ध मत्स्येन्द्रासन

इस योगासन को करने से पाचन शक्ति को दुरुस्त बनाया जा सकता है। लीवर और पाचक ग्रंथि संबंधी परेशानियां सॉल्व हो जाती हैं।

योगासन करने का तरीका:

जमीन पर बैठकर दोनों पैरों को आगे फैलाएं। अब बाएं पैर को इस प्रकार मोड़ें कि एड़ी कूल्हेध के किनारे को स्पर्श कर रही होइसके बाद दाहिने पैर को बाएं पैर के पास इस तरह लाएं कि वो बाएं पैर की एड़ी के पास आएअब बाईं बांह को दाएं घुटने के ऊपर रखें और दाएं पैर के पंजे को बाएं हाथ से पकड़ लेंअब दाईं बांह को पीछे की ओर ले जाकर सीधा खींच कर रखेंअब धीरे से सांस भरें और फिर सांस छोड़ते हुए अपने सिर को दाईं ओर घुमाएं और पीछे की ओर देखेंअब इसी क्रिया को दूसरी दिशा में भी दोहराएं

सिद्धासन

सिद्धासन एक प्रचलित योगासन है जिसे वर्षों से तप अभ्यास के रूप में भी प्रयोग में लाया जाता है। इस योगासन को करने से बॉडी में लचीलापन आता है।

योगासन करने का तरीका:

इस योगासन को करने के लिए सबसे पहले जमीन पर सीधे बैठ जाएं।अब अपने दाएं पैर को गुदा से सटाकर रखेंबाएं पैर की एड़ी को अंडकोष के नीचे रखेंअब अपने हाथों को घुटनों के ऊपर रखें ध्यान रहे कि इस योगासान में आपका पूरा शरीर एकदम सीधा होना चाहिए

गरुड़ासन

इस योगासन को करने से शरीर में रक्त का स्राव बढ़ता है जो कि सेक्स के दौरान इरेक्शन में मदद करता है।

योगासन करने का तरीका:

इस योगासन को खड़े होकर किया जाता है और इसमें संतुलन की बेहद आवश्यकता होती है। अगर आपको परेशानी हो तो आप इसे करने के लिए किसी दिवार का सहारा भी ले सकते हैंसबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं। बाजुओं को उठाएं, कोहनियों को मोड़ें और दाईं बाजू को बाईं बाजू की कोहनी से लेते हुए घेरे में ले लेंअब दायीं टांग को बाईं टांग के घुटने से लेते हुए बाईं टांग पर लपेट देंअब थोड़ा झुकें ताकि आपकी बाईं कोहनी दाहिनी टांग के घुटने को छू सकेथोड़ी देर इस पोजीशन में रहने के बाद वापिस अपनी पोजीशन में लौट जाएं3 से 4 बार इसका अभ्यास किया जाना चाहिए

पवनमुक्तासन

जैसा कि नाम से ही जाहिर है  इस योगासन को शरीर में जमा हुई अनावश्यक गैस को बाहर करने के लिए किया जाता है। इस आसन को करने से पाचन शक्ती दुरुस्त होती है और यदि कब्ज है तो उससे भी छुटकारा मिलता है। 

योगासन करने का तरीका:

सबसे पहले जमीन पर सीधे लेट जाएं। अब सांस भरें और धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए अपनी टांगों को मोड़कर पेट की तरफ लाएं और अपनी बाजुओं में टांगों को घुटने वाली तरफ से लपेट लें। कोशिश करें कि आपकी टांगें आपके पेट के काफी करीब तक आएं।इस योगासन को 4 से 5 बार दोहराएं।

शवासन

यह सबसे आसान लेकिन बेहद उपयोगी योगासन है। यह योगासन स्ट्रेस से आराम दिलाता है। 

योगासन करने का तरीका:

जमीन पर सीधा लेट जाएं। इस पोजीशन में आपके दोनों हाथ भी सीधा सामने आपकी कमर के दोनों साइड पर होने चाहिए। आपके पैरों की उंगलियों की दिशा ऊपर की ओर होनी चाहिए। अब आखें बंद करके धीरे-धीरे सिर से लेकर अपने पांव तक के सभी बॉडी पार्ट्स पर फोकस करें। इस योगासन को कम से कम 15 से 20 मिनट तक करना चाहिए। इसे दोहराने की आवश्यक्ता नहीं है। 

टॅग्स :अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसहेल्थ टिप्सफिटनेस टिप्ससेक्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत