इस खास डिवाइस के जरिए सिर्फ 1 रुपये में हो सकेगा ब्लड टेस्ट

By भाषा | Published: August 13, 2019 05:38 PM2019-08-13T17:38:55+5:302019-08-13T17:38:55+5:30

पूरे भारत में आप कहीं भी ब्लड टेस्ट कराने पर आपको 200 से 800 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं इस डिवाइस के आने पर आपका पैसा बचेगा.

IIT Kharagpur researchers make low-cost blood test device for blood test | इस खास डिवाइस के जरिए सिर्फ 1 रुपये में हो सकेगा ब्लड टेस्ट

इस खास डिवाइस के जरिए सिर्फ 1 रुपये में हो सकेगा ब्लड टेस्ट

आईआईटी खड़गपुर के अनुसंधानकर्ताओं ने कम लागत वाला एक नैदानिक उपकरण बनाया है जिसमें अंगुली से लिए गए खून भर से अनेक जाचें की जा सकती हैं। आईआईटी खड़गपुर के एक बयान में कहा गया है कि इस उपकरण में पेपर स्ट्रिप आधारित किट है जो एक स्मार्टफोन से जुड़ी होती है। यह विश्लेषण कर उसे पढ़ने का काम करता है और इमेजिंग के लिए एक एलईडी लाइट होती है।

इसमें बताया गया है कि प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती के नेतृत्व में एक अनुसंधान दल द्वारा विकसित की गई किट इस्तेमाल में बेहद आसान और कम लागत वाली है। बयान में बताया गया है कि प्रयोगशाला में जांच की परिस्थितियों के मुताबिक, प्रत्येक जांच में एक रुपये या उससे भी कम लागत आएगी। उत्पाद के व्यावसायीकरण के मामले में लागत में मामूली अंतर आने की उम्मीद है।

हाल ही में आईआईटी खड़गपुर के छात्रों ने एंड्रॉइड आधारित इस ऐप का नाम है ‘केयर4यू’ और यह बुजुर्ग तथा उनकी देख-भाल करने वाले को आपस में जोड़ेगा। यह ऐप बी टेक द्वितीय वर्ष के छात्रों ने बनाया है।

बुजुर्ग व्यक्तियों के फोन में इंस्टॉल्ड यह ऐप पता लगाएगा कि क्या कोई बुजुर्ग गिर गया है। और ऐसी हालत में यह देख-रेख करने वाले को और आपात सेवाओं को अपने आप कॉल कर देगा। साथ ही उस स्थान की सटीक जानकारी देगा जहां बुजुर्ग गिरा है।

इतना ही नहीं यह ऐप बुजुर्ग व्यक्ति की मनोदशा का भी पता लगाएगा। जब कोई बुजुर्ग व्यक्ति यह ऐप चलाएगा तो फोन उनकी तस्वीर खींचेगा और मूड इंडेक्स की गणना करेगा।

Web Title: IIT Kharagpur researchers make low-cost blood test device for blood test

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे