लाइव न्यूज़ :

जोड़ों में चिकनाहट बढ़ाती हैं ये 8 चीजें, जोड़ों के दर्द से आराम पाने, हड्डियों को मजबूत करने के लिए रोजाना करें सेवन

By उस्मान | Updated: September 8, 2021 09:33 IST

घुटनों में चिकनाहट की कमी से चलना, उठना, बैठना, झुकना, सीढ़ियां चढ़ना या उतरना, आदि काम करते समय काफी परेशानी होती है।

Open in App
ठळक मुद्देघुटनों में चिकनाहट की कमी से कई समस्याओं का खतराडाइट में बदलाव करने से आपको मिल सकती है राहतबादाम और अखरोट का करें सेवन

मौजूदा समय में जोड़ों में दर्द रहना बेहद आम समस्या हो गई है। आजकल के समय में इस समस्या से ना सिर्फ बुजुर्ग परेशान है। बल्कि युवा पीढ़ी भी पीड़ित है। आपको बता दें कि इसका एक बड़ा कारण जोड़ो की चिकनाहट कम होना भी होता है। 

बढ़ती उम्र के साथ जोड़ों के कार्टिलेज घिस जाते है और उनमें चिकनाहट अपने आप कम होने लगती है। घुटनों में चिकनाहट की कमी से चलना, उठना, बैठना, झुकना, सीढ़ियां चढ़ना या उतरना, आदि काम करते समय काफी परेशानी होती है। यह समस्या अधिक बढ़ जाए तो ऑपरेशन करवाना पड़ता है। 

घुटनों का ऑपरेशन असफल तो नहीं होता लेकिन ऑपरेशन के बाद कई सारे साइड इफेक्ट हो जाते हैं। ऐसे में घुटनों को लेकर लापरवाही की जाए तो कुछ ही महीनों में घुटने पहले से भी अधिक परेशान करने लगते हैं। इस समस्या से बचने के लिए आपको नीचे बताई गई चीजों का सेवन करना चाहिए. 

सेबइसके अंदर भरपूर मात्रा मेंक्वेरसेटिन पाया जाता है। जो कोलेजन का निर्माण करने में मदद करता है। यह आपकी स्किन के साथ-साथ आपकी हड्डियों की मजबूती के लिए भी सहायक होता है।

अखरोटअखरोट में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन ई, बी-6, कैल्शियम और मिनरल पाए जाते हैं। ये बॉडी की अनेकों कमियों को पूरा करता है। घुटनों में ग्रीस कम होने लगे तो रोजाना चार अखरोट खाने चाहिए। ये घुटनों में कैल्शियम की कमी को पूरा कर साथ ही विटामिन-मिनरल्स प्रदान करके उन्हने मजबूत बनाता है।

बादाम बादाम में काशी फैटी एसिड, विटामिन ई और मैग्नीशियम होता है वह सूजन को कम करने में मदद करता है और बादाम के अंदर विटामिन B1 एंटी ऑक्सीडेंट होता है। जो शरीर को नुकसान से बचाता है।

हरसिंगार के पत्तेहरसिंगार के चमत्कारी पत्तों में टेनिक एसिड, मैथिल सिलसिलेट और ग्लूकोसाइड होता है। ये तीन तत्व मिलकर असरदार औषधि का काम करते हैं। आयुर्वेद के अनुकों इलाज में हरसिंगार के पत्तों को उपयोग में लाया गया है। इन पत्तों से किया गया इलाज तेजी से काम करता है। हरसिंगार के पत्तों को पानी में उबालकर इसका काढ़ा पीने से घुटनों की समस्या छूमंतर हो जाती है।

पपीतापपीते के अंदर विटामिन सी, विटामिन के और एग्जाम ओं का भंडार होता है। विटामिन सी गठिया के विकास की संभावना को कम करने में मदद करता है। और विटामिन ई क्षति को कम करने के लिए एक और एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है।

नारियल पानीकुछ लोगों को पानी कम पीने की आदत होती ही जिस वजह से बढ़ती उम्र में उन्हें घुटनों की समस्या सताने लगती है। इसका सबसे सरल और तेजी से काम करने वाला इलाज है कि ऐसे लोग रोजाना नारियल पानी का सेवन करें। पहले हफ्ते एक नारियल पानी से शुरू करें, फिर अगले हफ्ते से इसे बढ़ाकर दो कर दें। नारियल पानी में कई सारे विटामिन, मिनरल्स होते हैं जो शरीर मन पानी की कमी को दूर करने के साथ इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाते हैं। 

जैतून का तेलजैतून का तेल भी एंटी ऑक्सीडेंट और ओमेगा 3 फैटी एसिड का भंडार होता है। और यह सूजन और दर्द को कम करने के लिए काफी ज्यादा कारगर साबित होता है। नारियल तेल में ऐसे कई सारे तत्व होते है। जो सूजन और दर्द को कम करने में सहायक होते हैं।

केलाआपको बता दें कि केले के अंदर भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। इसे खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है। वही एवोकाडो शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होता है और एंटी इन्फ्लेमेटरी से भरपूर माना जाता है यह तो श्याम और ओमेगा फैटी एसिड का एक और अच्छा स्त्रोत होता है।

टॅग्स :हेल्थ टिप्सहेल्थी फूडडाइट टिप्सघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत