स्वास्थ्य: वायरल फीवर से बचने के लिए बेहद काम के हैं ये घरेलू नुस्खे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 22, 2021 03:17 PM2021-09-22T15:17:45+5:302021-09-22T15:17:45+5:30

वायरल बुखार के भले ही सामान्य लक्षण दिखें, लेकिन कईबार नजरअंदाज करने पर यह गंभीर रूप भी ले लेता है। ऐसे में वायरल फीवर के लक्षण जानकर इसका तत्काल इलाज करवाना चाहिए

Home remedies for viral Fever in Hindi | स्वास्थ्य: वायरल फीवर से बचने के लिए बेहद काम के हैं ये घरेलू नुस्खे

वायरल फीवर के घरेलू नुस्खे

Highlightsवायरल फीवर की शुरूआत सामान्य बुखार से ही होती है। थकान, मांस-पेशियों में दर्द, तेज बुखार, खांसी, जोड़ों में दर्द, दस्त, खांसी, त्वचा में लाल निशान, गले एवं सिर में दर्द आदि हैं लक्षणइसे नजरअंदाज करने पर यह गंभीर रूप भी ले लेता है। ऐसे में वायरल फीवर के लक्षण जानकर इसका तत्काल इलाज करें।

जब भी मौसम में परिवर्तन होता है, तब संक्रमण रोग हावी हो जाते हैं और इन्हीं रोगों में से एक वायरल फीवर भी है। यूं तो वायरल फीवर के लक्षण सामान्य बुखार के समान ही होते हैं लेकिन आपको इसे हल्के में कतई नहीं लेना चाहिए। यह बुखार भले ही सामान्य दिखे, लेकिन कईबार नजरअंदाज करने पर गंभीर रूप भी ले लेता है। ऐसे में वायरल फीवर के लक्षण जानकर इसका तत्काल इलाज करवाना चाहिए या आप स्वयं ही कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर इसका इलाज कर सकते हैं।

वायरल फीवर के लक्षण

वायरल फीवर की शुरूआत सामान्य बुखार से ही होती है। इसमें आपको थकान, मांस-पेशियों में दर्द, तेज बुखार, खांसी, जोड़ों में दर्द, दस्त, खांसी, त्वचा में लाल निशान, गले एवं सिर में दर्द, आंखों में जलन, शरीर में ऐंठन जैसे अनुभव होते हैं।  

वायरल फीवर के घरेलू नुस्खे

1. यह संक्रमण रोग है। इसलिए भीड़-भाड़ में जाते समय मास्क जरूर पहनें। खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ऐसी चीजों का सेवन करें जिससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। रोग हो जानें पर दूसरों से बात करते समय भी मास्क पहनें, ताकि यह दूसरों तक न फैले। 

2. बारिश के पानी से जरूर बचें। गीले बाल या गीले कपड़ों के साथ ए. सी. में बिल्कुल भी न बैठें। रात को सोने से पहले हल्दीयुक्त दूध का सेवन करें। इससे आपकी इम्युनिटी पॉवर मजबूत होगी। गले को आराम देने के लिए गुनगुन पानी से गरारे करते रहें। 

3. बाहर के खाने से परहेज करें। घर का बना हुआ शुद्ध और ताजा भोजन करें। सब्जियों को पकाने से पहले उसे अच्छी तरह से नमक के गर्म पानी से जरूर धोएं। घर, बिस्तर, शौचालाय की साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। मच्छर हैं तो सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

4. तुलसी के पत्ते का काढ़ा, धनिया चाय, मेथी का पानी पीयें। ये वायरल फीवर में सबसे उत्तम देशी इलाज हैं। इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी। धनिया के बीज में पॉयथोन्यूटियंटस होते हैं जो कि शरीर को विटामिन्स प्रदान करते हैं। तुलसी के पत्ते को चबा सकते हैं।

5. यदि इन उपरोक्त उपाय से आपका बुखार न उतरे तो आपको इस स्थिति में तुरंत डॉक्टरी सलाह अवश्य ही लेनी चाहिए। 

Web Title: Home remedies for viral Fever in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे