लाइव न्यूज़ :

धीरे-धीरे नपुंसक बन सकते हैं इन तीन प्रोफेशन के लोग

By उस्मान | Updated: July 7, 2018 12:26 IST

WHO के मुताबिक लगभग 15-20 लाख भारतीय जोड़े हर साल इनफर्टिलिटी से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित होते हैं जिनमें से 51.2 फीसदी पुरुष होते हैं।

Open in App

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक लगभग 15-20 लाख भारतीय जोड़े हर साल इनफर्टिलिटी से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित होते हैं जिनमें से 51.2 फीसदी पुरुष होते हैं।  इस आंकड़े से साबित होता है कि इनफर्टिलिटी की समस्या केवल महिलाओं ने नहीं जुड़ी है बल्कि पुरुष भी इसका शिकार हो रहे हैं। बहुत से लोग शर्म की वजह से डॉक्टर के पास जाने से कतराते हैं। ऐसा कोई भी लक्षण दिखने जिससे आपको लगे कि आपकी सेक्स पॉवर कमजोर हो रही है या स्पर्म काउंट घट रहे हैं, तो तुरंत जांच करानी चाहिए। स्पर्म काउंट कम होने के कई कारण हो सकते हैं जिसमें टाइट अंडरवियर पहनना या बहुत ज्यादा गर्म पानी पीना। 

एक शोध के अनुसार, 40 साल पहले की तुलना में आज के पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या और गुणवत्ता 60 फीसदी से भी कम रह गई है। इसकी मुख्य वजह तनाव, खराब जीवनशैली, खराब खानपान धूम्रपान और प्रदूषण आदि है। अगर फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बार-बार कोशिश करने के बावजूद फेल हो रहे हैं, तो हो सकता है कि आपकी ही कुछ खराब आदतों के कारण आपके पापा बनने का सपना अधूरा रह जाता हो। आपको जानकार हैरानी होगी के आपका प्रोफेशन भी इस समस्या का सबसे बड़ा कारण हो सकता है। कुछ ऐसे प्रोफेशन हैं जिनकी वजह से पुरुषो में फर्टिलिटी या स्पर्म काउंट कम होना जैसी समस्याएं देखी गई है। चलिए जानते हैं क्या हैं वो प्रोफेशन-

 

1) वेल्डिंग का काम करने वाले

पुरुषों में फर्टिलिटी यानी प्रजनन क्षमता कम होने का एक मुख्य कारण गर्मी है। लैपटॉप की गर्मी, टाइट कपड़े पहनने से पैदा होने वाली गर्मी और वेल्डिंग से निकलने वाली गर्मी आदि से इस तरह की समस्या हो सकती है। जो लोग वेल्डिंग का काम करते है उनके स्पर्म काउंट में काफी गिरावट देखी गई है। वेल्डिंग के दौरान निकलने वाली हानिकारक किरणों और गर्मी के संपर्क में 5 घंटे से ज्यादा देर तक रहने से स्पर्म काउंट को नुकसान होता है। स्पर्म बनने के लिए एक सटीक वातावरण की जरूरत होती है। जब व्यक्ति के वृषण (अंडकोष) गर्मी के संपर्क में आते हैं, तो स्पर्म मरने लगते हैं। इतना ही नहीं गर्मी की वजह से स्पर्म काउंट में कमी होने लगती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, स्पर्म के तैयार होने में 70 दिन का समय लगता है इसलिए गर्मी के संपर्क में आने के बाद स्पर्म काउंट को ठीक करने में 3 महीने का समय लग सकता है। आपको बता दें कि गर्मी आंतरिक रूप से भी पैदा हो सकती है जिसमें मुख्यतः बुखार शामिल है।  

धीरे-धीरे आपको नपुंसक बना सकते हैं रोजाना के ये 10 काम

2) बाइक और साइकिल रेसर

जो लोग हफ्ते में 5 घंटे से ज्यादा साइकिलिंग करते है। उनमे भी खराब स्पर्म काउंट की समस्या देखी गई है। कई अध्ययनों में भी इस बात की पुष्टि की गई है। साल 2015 में क्लिनिकल जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, बाइक या साइकिल चलाने से आपके स्पर्म काउंट या फर्टिलिटी पर असर पड़ सकता है। अध्ययन में शोधकर्ताओं ने तीन महीने साइकिल चलाने वाले लोगों के सीमेन वॉल्यूम, स्पर्म मोटिलिटी, स्पर्म मोर्फोलोजी और स्पर्म काउंट में कमी पाई। अध्ययन में पाया गई कि ज्यादा साइकिल चलाने से स्पर्म पर असर पड़ता है।

स्पर्म काउंट बढ़ाने के 5 नैचुरल उपाय 

3) जिम ट्रेनर और एथलीट

जिम ट्रेनर और एथलीट को तो घंटो दौड़ना पड़ता है। जिस वजह से टेस्टोस्टेरोन को नुकसान पहुंचता है और स्पर्म काउंट कम होता चला जाता है। साल 2015 में क्लिनिकल जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन में प्रकाशित एक अन्य अध्ययन के अनुसार, शोधकर्ताओं ने निष्कर्ष निकला कि एक्सरसाइज से आदमी के प्रजनन स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। यही वजह है कि एक्सपर्ट एक्सरसाइज के दौरान हर सेशन के बाद थोड़ा आराम करने की सलाह देते हैं ताकि आपके अंडकोष को आराम मिल सके और उसे गर्मी से बचाया जा सके। 

(फोटो- पिक्साबे) 

टॅग्स :सेक्सहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत