लाइव न्यूज़ :

लेमनग्रास के फायदे : कोलेस्ट्रॉल कम करने से लेकर BP कंट्रोल करने तक ये हैं लेमनग्रास के 10 कमाल के फायदे

By उस्मान | Updated: June 25, 2021 14:43 IST

लेमनग्रस की चाय पीने से आपको हो सकते हैं कई फायदे, पेट भी रहेगा दुरुस्त

Open in App
ठळक मुद्देलेमनग्रस की चाय पीने से आपको हो सकते हैं कई फायदे पेट की समस्याओं से बचने के लिए पियें लेमनग्रास टीहार्ट अटैक से बचा सकती है यह आयुर्वेदिक जड़ी बूटी

लेमन ग्रास एक जड़ी बूटी है जिसका वैज्ञानिक नाम सिम्बेपोगोन साइट्रेटस है। इसमें नींबू जैसी सुगंध होती है जिस वजह से इसे लेमन ग्रास कहा जाता है। यह एक ऐसी जड़ी बूटी है जिससे आपको अनगिनत स्वास्थ्य फायदे होते हैं।

लेमनग्रास के पोषक तत्व

यह हरी घास विटामिन ए, सी, फोलेट, फोलिक एसिड, मैग्‍नीशियम, जिंक, कॉपर, आयरन, पोटैशियम, फास्‍फोरस, कैल्‍शियम और मैगनीज़ का भंडार है। 

इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेंटरी और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं। यही वजह है कि इतने औष‍धीय गुणों से भरपूर इस घास में कई रोगों से लड़ने की क्षमता होती है।

लेमनग्रास के फायदे

लेमन ग्रास आपको तनाव, चिंता, अवसाद से राहत पाने, कोलेस्ट्रॉल कम करने, इन्फेक्शन को रोकने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, कई अध्ययनों में लेमन ग्रास को ओरल हेल्थ को बढ़ावा देने, दर्द से राहत पाने, रेड ब्लड सेल्स का लेवल बढ़ाने और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं से राहत पाने में कारगर माना गया है।

इसके अलावा यह घास शरीर की गंदगी और खून को साफ करने का भी एक बेहतर उपाय है। हाइपरटेंशन, सीने में दर्द, हार्ट अटैक जैसी खतरनाक बीमारियों की वजह शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ना है। इससे शरीर की नसें ब्लॉक हो जाती हैं और आपको मोटापे और सांस के रोग भी हो सकते हैं। यही वजह है कि कोलेस्ट्रॉल लेवल हमेशा कंट्रोल में रहना चाहिए। 

इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन में से लेमन ग्रास है। इसकी चाय पीने से आपको इससे राहत मिल सकती है। इसके अलावा लेमनग्रास ऑयल के सेवन से भी बढ़ते कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल में रखा जा सकता है।

कुछ शोध इस बात की पुष्टि करते हैं कि लेमन ग्रास के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जिस वजह से यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करती है। फूड एंड केमिकल टॉक्सिकोलॉजी जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, लेमन ग्रास ऑयल बॉडी में ब्लड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करता है। सबसे बड़ी बात इसका कोई दुष्प्रभाव भी सामने नहीं आया। 

वजन कम करने में सहायकयदि आप अपना वजन तेजी कम करना चाहते हैं तो, लेमनग्रास का सेवन जल्द शुरू करें। क्योंकि इसके सेवन से आपका मेटाबॉलिज़म बढ़ता है जिससे वज़न जल्दी कम होता है। यह हमारे शरीर से अनावश्यक चर्बी को घटाता है और इम्यून सिस्टम को भी मज़बूत करता है। इस घास से बनी चाय का सेवन डिटॉक्‍स टी के रूप में किया जाता है। 

पेट के लिए फायदेमंद लेमनग्रास पाचन को बेहतर करने में कारगर है क्योंकि इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इसके सेवन से पेट संबंधी सभी समस्याएं जैसे कि पेट में ऐंठन, अपच, दस्त, कब्ज, उल्टी, आदि दूर हो जाती हैं। साथ ही पाचन तंत्र भी मजबूत होता है।

कैंसर रोग में लाभकारीलेमनग्रास में कैंसररोधी गुण होते हैं, जो कैंसर सेल्स को खत्म करने की अहम भूमिका निभाते हैं। इस घास में एक खास तत्व होता है जिसे सिट्राल कहते हैं। यह तत्व कैंसर सेल्स को शुरुआती अवस्था में रोकने में मदद करता है। यदि रोजाना चाय में लेमन ग्रास डालकर लिया जाए तो इससे कैंसर का खतरा बेहद कम हो सकता है।

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणकुछ शोध इस बात की पुष्टि करते हैं कि लेमन ग्रास के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जिस वजह से यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करती है। फूड एंड केमिकल टॉक्सिकोलॉजी जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, लेमन ग्रास ऑयल बॉडी में ब्लड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करता है। सबसे बड़ी बात इसका कोई दुष्प्रभाव भी सामने नहीं आया। 

कैसे करें लेमन ग्रास का इस्तेमाल

इसके फायदे पाने के लिए आप लेमन ग्रास की चाय पी सकते हैं। इसके अलावा लेमन ग्रास एसेंशियल ऑयल की सिर्फ कुछ बूंदें ही इससे मिलने वाले फायदों के लिये पर्याप्त हैं। एक गिलास गर्म पानी में दो बूंद ऑयल मिक्स करके सुबह खाली पेट पीने से फायदा होता है। 

टॅग्स :हेल्थी फूडहेल्थ टिप्सडाइट टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा