कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, कैंसर, मोटापा, खून की कमी से बचाते हैं हरे चने, यह भी हैं 10 फायदे

By उस्मान | Published: August 12, 2018 07:47 AM2018-08-12T07:47:57+5:302018-08-12T07:47:57+5:30

आप इसका इस्‍तेमाल सब्‍जी, पुलाव और कई तरह के व्‍यंजन में कर सकते हैं। हरे चने में प्रोटीन, विटामिन सी, फैट, फाइबर, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट और आयरन जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते हैं।

health benefits of green chickpeas for diabetes, cancer, heart disease, anemia, bones, weight loss | कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, कैंसर, मोटापा, खून की कमी से बचाते हैं हरे चने, यह भी हैं 10 फायदे

कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, कैंसर, मोटापा, खून की कमी से बचाते हैं हरे चने, यह भी हैं 10 फायदे

आपने काले चने या भुने चने के फायदों के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप हरे चने खाने के फायदे जानते हैं? हरे चने स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी माने जाते हैं। आप इसका इस्‍तेमाल सब्‍जी, पुलाव और कई तरह के व्‍यंजन में कर सकते हैं। हरे चने में प्रोटीन, विटामिन सी, फैट, फाइबर, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट और आयरन जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते हैं। इसे खाने से आपको तुरंत एनर्जी मिलती है। नाश्ते में हरे चने का सेवन करने से हड्डियां हमेशा मजबूत रहती हैं। अगर आपको खून की कमी है, तो आपको नियमित रूप से इसका सेवन करना चाहिए। चलिए जानते हैं कि इससे आपको क्या-क्या फायदे होते हैं। 

1) दिल को रखता है स्वस्थ  
अगर आप प्रतिदिन हरे चने का सेवन करते हैं, तो आपका दिल हमेशा स्वस्थ रहता है। नियमित रूप से इसके सेवन से बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल भी घटता है। जिसके कारण आप दिल से जुड़ी हुई परेशानी से बच जाते हैं।

2) ब्लड शुगर रहता है कंट्रोल 
आज के समय में ज्यादातर लोग ब्लड शुगर की समस्या से परेशान रहते हैं। जब आप एक हफ्ते तक आधी कटोरी हरे चने का सेवन करते हैं, तो आपका ब्लड शुगर का लेवल धीरे-धीरे करके कंट्रोल में आने लगता है।

3) शारीरिक कमजोरी होती है दूर  
हरा चना प्रोटीन और मिनरल्स के साथ-साथ विटामिन का बहुत ही अच्छा स्त्रोत है। इसका सेवन करने से आपके शरीर की कमजोरी दूर होती है और शरीर को एनर्जी मिलती है।

4) आंतों के कैंसर से बचाव
हरे चने में फाइबर्स और मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो आंतों के खराब बैक्टीरिया को मारकर आंतों को कैंसर होने से बचाते हैं।

5) हड्डियां बनती हैं मजबूत 
हरे चने में विटामिन सी की मात्रा होती है, इसलिए जब नियमित रूप से इसका सेवन नाश्ते में करते हैं तो हमारी हड्डियों को मजबूती मिलती है।

6) पाचन तंत्र रहता है बेहतर 
एक कटोरी हरे चने का सेवन करते हैं, तो आपको रोज की जरूरत का आधा फाइबर मिल जाता है जिससे डाइजेशन की सफाई हो जाती है।

7) स्किन पर आता है ग्लो
हरे चने में क्लोरोफिल के साथ-साथ विटामिन ए, इ, सी, के, और बी काम्प्लेक्स मौजूद होते हैं जो स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होते हैं। इसका सेवन करने से स्किन हेल्दी बनती है।

8) वजन कम करने में सहायक 
जब आप नियमित रूप से इसका सेवन करते हैं तो आपका पेट भरा हुआ महसूस होता है जिसका कारण हम ओवर डाइट से बच जाते हैं। इस तरह हम अपने वजन पर आसानी से नियंत्रण पा सकते हैं।

9) बुढ़ापा होता है दूर
हरे चने में भरपूर मात्रा में विटामिन और मिनरल्स के साथ-साथ एंटी ऑक्सीडेंट पायें जाते हैं। जिसके कारण यह आपको बीमारियों से बचाते हैं और बुढ़ापे को दूर करने में सहायक होते हैं। 

10) खून की कमी को दूर करें
अगर आपके बॉडी में खून की कमी है तो आज से ही हरे चने का सेवन प्रारम्भ कर दें। हरे चने में आयरन की भरपूर मात्रा पाई जाती है, इसलिए जब हम इसका सेवन नियमित रूप से करते हैं तो हमें खून की कमी दूर होती है।

Web Title: health benefits of green chickpeas for diabetes, cancer, heart disease, anemia, bones, weight loss

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे