सुबह उठकर बासी मुंह चबाना शुरू कर दें इन 3 पौधों के पत्ते, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल से मिलेगी राहत, खून भी होगा साफ

By उस्मान | Published: September 9, 2020 11:00 AM2020-09-09T11:00:56+5:302020-09-09T11:06:01+5:30

नीम और तुलसी के फायदे : इन पौधों के पत्तों के सेवन से शरीर की अंदर से सफाई होती है और खून भी साफ होता है

Health benefits of curry, neem and tulsi leaves in Hindi: eat neem, tulsi and curry leaf in morning empty stomach to get rid diabetes, cholesterol, blockage arteries | सुबह उठकर बासी मुंह चबाना शुरू कर दें इन 3 पौधों के पत्ते, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल से मिलेगी राहत, खून भी होगा साफ

नीम के पत्ते के फायदे

Highlightsएंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता हैएनीमिया के खतरे को कम करने में सहायक करी पत्तेतुलसी आयुर्वेदिक उपचार के लिए काफी प्रभावशाली

डायबिटीज के लाखों-करोड़ों मरीज मौजूद हैं। डायबिटीज का कोई इलाज नहीं है। यह हमारे शरीर में और कई बीमारियों को भी बुलावा देती है। समय रहते काबू नहीं किया गया, तो यह आपके हृदय और रक्त वाहिकाओं को भी डैमेज कर सकती हैं। 

डायबिटीज की समस्या में खाने-पीने का ध्या जरूर रखना चाहिए ताकि ब्लड शुगर ठीक बना रहे। हम आपको कुछ ऐसे पत्तों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें रोजाना सुबह चबाने से आपको न केवल डायबिटीज को कंट्रोल करने बल्कि कई गंभीर बीमारियों से बचने में मदद मिल सकती है। 

नीम के पत्ते
एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। यह स्वाद में भले ही कड़वा हो, लेकिन इससे होने वाले लाभ अमृत के समान होते हैं। इनमें कई गंभीर बीमारियों से बचाने के साथ आपकी खबूसूरती को निखारने की क्षमता होती है।

Health Benefits of Neem: Why you must have neem leaves daily in the month of April

नीम के पत्ते खाने से ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है जिससे डायबिटीज का खतरा भी कम हो जाता है। ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने के लिए आपको रोजाना 6 से 7 निम पत्तों का सेवन जरूर करना चाहिए। नीम खाने वाले लोगों को नियमित रूप से अपने ब्लड शुगर को चेक कराते रहना चाहिए ताकि मरीज लो डायबिटीज का शिकार ना हो जाए। 

यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने, रक्त के थक्कों का इलाज करने, रक्तचाप को कम करने में मदद करता है। नीम के पत्तों में निंबिडिन जैसे यौगिक में एंटीहिस्टामाइन प्रभाव होता है, जो रक्त वाहिकाओं को पतला करने में मदद करता है, जिससे रक्तचाप कम होता है और इस तरह से हृदय पर तनाव कम होता है।

करी पत्ता
करी पत्ता के सेवन करने से आपकी इंसुलिन एक्टिविटी भी प्राकृतिक रूप से बेहतर होती जाएगी। इससे आपके शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा काफी काबू में रहती है। ज्यादा ब्लड शुगर होने की वजह से घाव होने का खतरा भी काफी हद तक बढ़ जाता है जो कि जल्दी ठीक भी नहीं होते हैं। ऐसे में दोस्तों करी पत्ता आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

Mettupalayam Curry Leaves at Rs 35/kilogram | Curry Leaves | ID: 15885209548

एनीमिया के खतरे को कम करने में सहायक करी पत्ते में आयरन और फॉलिक एसिड की पर्याप्त मात्रा होती है। इसके अलावा यह मोटापे को नियंत्रित रखने, कॉलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने और त्वचा से जुड़ी समस्याओं में फायदेमंद होते हैं। 

करी पत्ता या मीठी नीम में स्वास्थ्य से जुड़े गुणों की भरमार है। विशेषज्ञों की मानें तो करी पत्ता खाने या उसे किसी भी रूप में लेने से यह हमारे शरीर को डिटाक्सफाइ करता है और शरीर के फैट को भी कम करता है। फैट के अलावा करी पत्ता हमारे शरीर के कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है।

तुलसी के पत्ते
तुलसी आयुर्वेदिक उपचार के लिए काफी प्रभावशाली है। तुलसी की पत्तियां, बीज, टहनी सबके अपने अलग-अलग फायदे हैं। आयुर्वेद में तुलसी पत्ता को एक विशेष दर्जा दिया जाता है। 

Holy Basil: Benefits for Your Brain and Your Body

इसका सेवन बस डायबिटीज ही नहीं बल्कि कई बीमारियों को भी दूर करने में काफी मददगार साबित होता है। कई शोधकर्ताओं ने इस बात की पुष्टि की है कि खाली पेट तुलसी पत्ता खाने से ब्लड ग्लूकोज का स्तर जल्दी नहीं बढ़ता है और डायबिटीज टाइप 2 का खतरा भी कम हो जाता है।

हालांकि दोस्तों तुलसी के पत्ते को थोड़ा पानी में डालकर मिक्सी में चला दे और उसके बाद इसे पिए। इसके पत्तों को चबाकर खाने से आपके दांत भी खराब हो सकते हैं।

English summary :
Neem leaf rich in antibiotics is known as the supreme medicine. It may be bitter in taste, but its benefits are similar to nectar. They have the ability to enhance your beauty and protect you from many serious diseases.


Web Title: Health benefits of curry, neem and tulsi leaves in Hindi: eat neem, tulsi and curry leaf in morning empty stomach to get rid diabetes, cholesterol, blockage arteries

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे