लाइव न्यूज़ :

Diet tips: शराब की गंदी लत छुड़ा देता है अजार्क का पौधा, लीवर और किडनी को बनाता है साफ और मजबूत

By उस्मान | Updated: September 21, 2020 15:51 IST

शराब छुड़ाने के घरेलू उपाय: अजार्क के रस की कुछ बूंदों का सेवन करने से लीवर और किडनी खराब ठीक रहते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपहाड़ी इलाकों में मिलने वाला यह पौधा काफी असरदार हैयह शराब के सेवन से खराब लीवर को ठीक करने का काम करता है

नशे के कारण कई दुर्घटनाएं, घर में कलह और लड़ाई झगड़े जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। शराब पीने वाले व्यक्ति के लिए इसे छोड़ना बहुत मुश्किल काम है। शराब की वजह से लीवर और किडनी की समस्याएं बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। 

हम आपको एक ऐसे अद्भुत पौधे के बारे में बताएंगे, जो शराब की गंदी लत से छुटकारा दिला सकता है। यह पौधा लीवर और किडनी की बीमारियों को खत्म करके पहले जैसा स्वस्थ बना देता है। इस पौधे का नाम अजार्क है। 

ऐसा माना जाता है कि अजार्क की पत्तियों को जंगली बकरे बड़े चाव से खाते हैं और जब उनका पेट भर जाता है, तब इस औषधी के प्रभाव से बेसुध होकर जमीन पर गिर जाते है। उनके मुंह से लार निकलने लगती है, जो हवा के संपर्क में आकर तुरंत सूख जाती है। 

यही लार शराब छुड़ाने तथा शराब के सेवन से खराब लीवर को ठीक करने का काम करती है। आजकल जंगली बकरों के अभाव में इस प्रकार की औषधी प्राप्त करना मुश्किल काम है। 

अजार्क के रस के कुछ बूंदें तीन दिन तक किसी शराबी व्यक्ति खाने या पीने की वस्तु में मिलाकर दिया जाए, तो वो शराब छोड़ सकता है। अजार्क के रस की कुछ बूंदों का सेवन करने से लीवर और किडनी खराब ठीक रहते हैं। 

इसके अलावा जिनका लीवर बहुत ज्यादा बढ़ गया हो, लीवर में सूजन आ गई हो या किसी अन्य  प्रकार की बीमारी हो  उसमें यह औषधि रामबाण का काम  करती है। वस्तुतः यह दिव्य औषधि के रूप में प्रयोग की जाती है इसके पौधे  पहाड़ी क्षेत्रों में बड़े ही दुर्गम स्थान पर पाए जाते  हैं।  

शराब के साथ न करें इन चीजों का सेवन

लोग बियर के साथ चखने के रूप में जो मिलता है, खा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें बियर के साथ खाने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है।

ऐसी ही गलती लोग बियर पीने के बाद कर बैठते हैं। नशे की हालत में उन्हें जो भी मिलता है, खा लेते हैं। हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको आपको बियर के साथ या बाद में नहीं खाना चाहिए।

1) बर्गरआपको भूलकर भी बियर के साथ बर्गर का सेवन नहीं करना चाहिए। इसका कारण यह है कि इन दोनों चीजों को लीवर द्वारा संसाधित किया जाता है। इस दौरान लीवर पहले शराब को ब्रेक डाउन यानी तोड़ता है। यह आपके फैट को आपके रक्त प्रवाह में छोड़ देता है, जहां यह फैट टिश्यू में जमा हो जाता है। फैट भोजन को ज्यादा धीरे-धीरे पचाने का कारण बनता है, यही कारण है कि ज्यादा फैट वाली चीजें आपके पेट को भरा रखती हैं और आपको भूख नहीं लगने देती हैं। 

2) फ्राइजफ्राइज में सैचुरेटेड फैट भरा होता है जिसे बियर या वाइन के साथ खाने से पचाना मुश्किल हो जाता है। इससे पेट खराब हो सकता है। फ्राइज में बहुत अधिक सोडियम होता है जो आपके शरीर को और ज्यादा डिहाइड्रेशन कर सकता है। इससे किडनी पर असर पड़ता है जिससे आपको एडिमा और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है।

3) संतराबियर पीते समय आपको संतरे जैसे खट्टे फल खाने से बचना चाहिए। संतरे और अन्य खट्टे फलों में एसिड की मात्रा अधिक होती है जिससे आपको पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इतना ही नहीं इससे आपको हीटबर्न की भी समस्या हो सकती है।

4) स्पाइसी फूडबियर के साथ स्पाइसी फूड लगभग सभी लोग खाना पसंद करते हैं। यह कॉम्बिनेशन आपके लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। मसालेदार मिर्च में कैप्साइसिन होता है, जो पेट में जलन या हीटबर्न के लिए जिम्मेदार होता है।

टॅग्स :डाइट टिप्सहेल्थ टिप्सघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत