लाइव न्यूज़ :

बादाम के नुकसान : ज्यादा बादाम खाने से सेहत को हो सकते हैं ये 5 गंभीर नुकसान, जानें रोजाना कितने बादाम खाने चाहिए

By उस्मान | Updated: June 26, 2021 11:59 IST

अधिक मात्रा में बादाम खाने से बचें, हो सकती हैं पेट से जुड़ी कई समस्याएं

Open in App
ठळक मुद्देअधिक मात्रा में बादाम खाने से बचें, हो सकती हैं पेट से जुड़ी कई समस्याएं वजन कम करने वाले लोग बादाम की मात्रा का रखें ध्यानगैस की समस्या का कारण बन सकता है बादाम

बादाम एक ऐसा नट्स है जिसके सेहत को अनगिनत फायदे होते है। इसमें शरीर के लिए सभी जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि बादाम के कुछ नुकसान भी हैं। बादाम का अधिक मात्रा में सेवन सेहत को कई गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। 

बादाम के पोषक तत्व

बादाम में प्रोटीन, ओमेगा 3 फैटी एसिड, ओमेगा 6 फैटी एसिड, विटामिन ई, कैल्शियम और फॉस्फोरस जैसे आवश्यक न्यूट्रीशन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जोकि आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं।

बादाम खाने के फायदे

नियमित रूप से बादाम खाने से दिमाग तेज करने, इम्यून सिस्टम मजबूत बनाने, त्वचा रोगों से बचने, पाचन को दुरुस्त रखने, ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने, दिल को स्वस्थ रखने और वजन कम करने आदि में मदद मिलती है। 

ज्यादा बादाम के नुकसान

आलस और डायरिया का खतराविटामिन ई बालों से लेकर त्वचा तक, सभी के लिए फायदेमंद होता है। वहीं, शरीर के अंदर यह एंटीऑक्सीडेंट्स को सुरक्षित रखने का काम करता है। 3 से 4 बादाम में आपको 7.4 मिलीग्राम विटामिन ई मिल जाता है। 

इसके अलावा आप दिन भर में अंडा, पालक, अनाज आदि सब से भी इस विटामिन ई को लेते हैं। 4 से 13 साल के बच्चों को 300 से 600 एमजी और 14 से ज्यादा उम्र के लिए 800 से 1000 मिलीग्राम विटामिन ई की जरूरत होती है। कुल मिलाकर इस मात्रा से ज्यादा विटामिन ई आलस, सिर दर्द, डायरिया, खराब आंखों का कारण बन सकता है।

वजन बढ़ने का खतराबादाम में भारी मात्रा में कैलोरी और फैट मौजूद होता है। 3 से 4 बादाम में 168 कैलोरी और 14 ग्राम फैट होता है। वहीं, अगर आप मुट्ठीभर बादाम रोआना खाते हैं तो आप लगभग 500 से ज्यादा कैलोरी और 40 से 50 ग्राम फैट का सेवन कर रहे हैं। 

इनके अलावा जो भी चीजें आप दिन भर में खाते हैं उनका फैट और कैलोरी अलग। वहीं, एक हेल्दी शरीर के लिए रोजाना 70 ग्राम गुड फैट्स काफी होते हैं। इससे ज्यादा सेवन वजन बढ़ाने का काम करता है।

दवाइयों का असर हो सकता है कम बादाम में ज्यादा मात्रा में मैग्नीशियम भी होता है। 3 से 4 बादाम में 0.6 मिलीग्राम मैग्नीशियम होता है, जबकि रोजाना आपके शरीर को इसकी 1.8 से 2.3 मिलीग्राम जरुरत होती है. 

अगर आप इस संख्या से ज्यादा बादाम खाते हैं तो इससे आपके शरीर को दवाइयों के असर पर फर्क पड़ सकता है। आपके खून में ज्यादा मात्रा में मैग्नीशियम एंटाएसिड, लैक्सेटिव, ब्लड प्रेशर की दवाइयों और कई एंटीबायोटिक्स जैसे एंटीसाइकोटिक ड्रग्स का असर कम कर सकती है।

पेट में गैस की समस्यामुट्ठीभर बादाम में लगभग 170 ग्राम फाइबर होता है। वहीं, आपके शरीर को रोज़ाना सिर्फ 25 से 40 ग्राम फाइबर की जरुरत होती है, यानि आपके लिए रोज़ाना 3 से 4 बादाम काफी हैं। अगर आप इस मात्रा से ज्यादा बादाम खाते हैं तो आपको दस्त और कब्ज की शिकायत हो सकती है।

पेट में ब्लोटिंग से इन बीमारियों की शुरुआत होगी। वहीं, ज्यादा का सेवन नहीं रोक पा रहे हैं तो खूब सारा पानी पियें, इससे आपकी बॉडी फाइबर को रिएक्ट करने से रोकेगी।

टॅग्स :हेल्थ टिप्सहेल्थी फूडडाइट टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा