लाइव न्यूज़ :

'अल्जाइमर' ने छीन ली थी जॉर्ज फर्नांडिस की याद्दाश्त, इससे युवाओं को भी खतरा, रोग से बचाएगा रोज 20 मिनट का ये काम

By उस्मान | Updated: January 29, 2019 10:57 IST

रिपोर्ट के अनुसार, फर्नांडीस साल 2010 से ही पार्किन्सन और अल्जाइमर डिजीज से पीड़ित थे और उनकी याद्दाश्त लगभग पूरी तरह खत्म हो गई थी। शुरुआत में उनका इलाज हरिद्वार स्थित बाबा रामदेव के आश्रम में चला था। 

Open in App

अटल बिहारी सरकार में रक्षा मंत्री रहे जॉर्ज फर्नांडिस का निधन हो गया है। उन्होंने 88 साल की आयु में आखिरी सांस ली। वो पिछले कुछ सालों से अस्वस्थ होने के कारण बिस्तर पर थे। बताया जा रहा है कि वो दिमागी बीमारी अल्जाइमर और संक्रामक रोग स्वाइन फ्लू से पीड़ित। फर्नांडिस 1998 से 2004 तक रक्षा मंत्री रहे और 9 बार लोकसभा सांसद रहे। उनके निधन से राजनीति में भूचाल आ गया है। 

1970 के दशक में समाजवादी आंदोलन के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक जॉर्ज फर्नांडिस जनता दल के वरिष्ठ नेता थे। इससे पहले उन्होंने समता पार्टी की स्थापना की। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान रक्षा मंत्रालय के अलावा, फर्नांडीस के पास संचार, उद्योग और रेलवे सहित कई मंत्री विभाग थे। 

 

रिपोर्ट के अनुसार, फर्नांडीस साल 2010 से ही पार्किन्सन और अल्जाइमर डिजीज से पीड़ित थे और उनकी याददाश्त लगभग पूरी तरह खत्म हो गई थी। शुरुआत में उनका इलाज हरिद्वार स्थित बाबा रामदेव के आश्रम में चला था। 

अल्जाइमर डिजीज से पीड़ित थे फर्नांडीस  जर्मनी के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ऑफ टूबीनगेन के अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि ऑटोसोमल डॉमिनेन्ट अल्जाइमर डिजीज (एडीएडी) एक दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी है। जिसमें कम उम्र में ही याददाश्त की समस्या पैदा हो जाती है।

यह अध्ययन 'अल्जाइमर एंड डिमेंशिया' जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन में याददाश्त और शारीरिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण सबंध दिखाया गया है। यह संबंध एडीएडी वाले लोगों में भी दिखता है।

अल्जाइमर रोग का कारणअल्जाइमर रोग होने का सटीक कारण ज्ञात नहीं है, फिर भी निदान के अनुसार, यह पाया जाता है कि मस्तिष्क समय के साथ सिकुड़ने लगता है। सबसे पहले इसका असर हमारे मस्तिष्क पर पड़ता है जो याददाश्त को कम करने का कारण बनता है। वैज्ञानिक अन्वेषण के अनुसार, लक्षण दिखाई देने से पहले जीवनशैली में परिवर्तन होने लगता है।

मस्तिष्क की कोशिकाओं के चारों ओर एमीलोइड प्लेक नामक एक प्रोटीन दिखने लगता है। मस्तिष्क कोशिकाओं के भीतर टाऊ नामक एक दूसरे प्रोटीन के इकट्ठा होने से गांठे बनने लगती हैं। अल्जाइमर रोग से ग्रस्त लोगों के मस्तिष्क में एक न्यूरोट्रांसमीटर एसिटाइलॉक्लिन का स्तर कम हो जाता है।

अल्जाइमर रोग की पहचान कैसे करें?अल्जाइमर रोग का केवल लक्षणों से पहचान नहीं की जा सकती है। अल्जाइमर रोग के लक्षणों में हैं- 

नई चीजों को समझने की क्षमता में कमीभटकाव बात को दोहराना और एक ही बात बार-बार पूछनाव्यवहार और समझ में परिवर्तनसंवेदनाओं की कमीचेहरों और वस्तुओं को पहचानने में असमर्थतापढ़ने में कठिनाई चीजों को इधर-उधर रखनागलत निर्णय और निर्णय लेने में कठिनाईचिंता और भटकावअनिद्रा, भ्रम और भयावहताबोलने में कठिनाई 

अल्जाइमर डिजीज से बचने का तरीकाप्रत्येक सप्ताह कम से कम ढाई घंटे तक व्यायाम करने से उन लोगों में यददाश्त की समस्या आने को लंबे समय तक रोका जा सकता है जिनके डीएनए में स्थायी रूप से गड़बड़ियां होने से अल्जाइमर बीमारी का खतरा रहता है। एक अध्ययन से यह जानकारी मिली है।

जर्मनी के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ऑफ टूबीनगेन के अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि ऑटोसोमल डॉमिनेन्ट अल्जाइमर डिजीज (एडीएडी) एक दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी है। जिसमें कम उम्र में ही याददाश्त की समस्या पैदा हो जाती है।

यह अध्ययन 'अल्जाइमर एंड डिमेंशिया' जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन में याददाश्त और शारीरिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण सबंध दिखाया गया है। यह संबंध एडीएडी वाले लोगों में भी दिखता है।

टॅग्स :जॉर्ज फर्नान्डिसहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंटअल्जाइमर
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत