फेमिना मिस इंडिया अनुकृति वास अपने फिगर को ऐसे रखती हैं स्लिम एंड फिट

By उस्मान | Published: June 20, 2018 02:25 PM2018-06-20T14:25:41+5:302018-06-20T14:25:41+5:30

अनुकृति के अनुसार मॉडलिंग के लिए फिटनेस का ध्यान रखना बहुत जरूरी है और मैं अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सतर्क रहती हूं।  

Femina Miss India Anukreethy Vas Workout Routine, Diet, Fitness Secrets and More | फेमिना मिस इंडिया अनुकृति वास अपने फिगर को ऐसे रखती हैं स्लिम एंड फिट

फेमिना मिस इंडिया अनुकृति वास अपने फिगर को ऐसे रखती हैं स्लिम एंड फिट

फेमिना मिस इंडिया 2018 का खिताब तमिलनाडु की अनुकृति वास ने जीता है। मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने अनुकृति को ताज पहनाया। अनुकृति अब भारत की तरफ से मिस वर्ल्ड 2018 का प्रतिनिधित्व करेंगी। इससे पहले अनुकृति फेमिना मिस तमिलनाडु और रजनीगंधा पर्ल्स मिस ब्यूटीफुल स्माइल का भी खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। इस प्रतियोगिता में हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर-अप बनीं और सेकेंड रनर-अप आंध्र प्रदेश की रहने वाली श्रेया राव बनीं।

 

19 साल की अनुकृति खूबसूरत होने के साथ-साथ हेल्दी और फिट भी हैं। वो अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती हैं। भला उनके जैसा सेक्सी फिगर पाने का किस लड़की का सपना नहीं होगा। लेकिन इसके लिए स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन जरूरी है। पेशे से एक एथलीट होने की वजह से उन्हें अपनी फिटनेस का ध्यान रखना पड़ता है। उनके वर्कआउट रूटीन में डांस भी शामिल है जिससे उन्हें फिट रहने में मदद मिलती है।

 

डांस है फिटनेस का राज़

इंडिया टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अनुकृति ने बताया कि उन्हें डांस का बहुत शौक है। डांस एक ऐसा वर्कआउट है जिससे उन्हें हेल्दी और फिट रहने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं अनुकृति स्टेट लेवल की एथलीट भी हैं। अनुकृति ने कहा, 'मॉडलिंग हमेशा मेरे दिमाग में रहा है और इसके लिए मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं। मॉडलिंग के लिए फिटनेस का ध्यान रखना बहुत जरूरी है और मैं अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सतर्क रहती हूं।

 

एडवेंचर भी है पसंद

अनुकृति सिर्फ स्पोर्ट्स या फिटनेस में ही अच्छी नहीं है बल्कि उन्हें एडवेंचर भी पसंद है। उन्हें बाइक चलाने का भी बहुत शौक है। वो एक सुपरमॉडल बनना चाहती हैं और फिल्मों में भी काम करनी चाहती हैं। 

इसमें कोई शक नहीं है कि अनुकृति जैसी बॉडी पाने के लिए आपको भी मेहनत करनी होगी। लेकिन आजकल की भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल में लोग में अपने शरीर का उस तरह से ध्यान नहीं रख पाते जिस तरीके से रखना चाहिए। आपको अपने बिजी शेड्यूल में से अपने लिए रोजाना कम से कम 15 मिनट एक्सरसाइज के लिए निकालना चाहिए। 

Web Title: Femina Miss India Anukreethy Vas Workout Routine, Diet, Fitness Secrets and More

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे