लाइव न्यूज़ :

खाने के तुरंत बाद नहाने और चाय-कॉफी का सेवन गलती से भी न करें, ठंडा पानी पीना, फल खाना भी सही नहीं; जानें फिटनेस टिप्स

By आजाद खान | Updated: January 26, 2022 18:02 IST

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ब्लड प्रेशर, थायराइड, डायबिटीज जैसी कई बीमारियां होती है जो हमारे गलत लाइफस्टाल के कारण हमारे शरीर में पैदा होती है।

Open in App
ठळक मुद्देजानकार खाने के बाद कई चीजों के सेवन से मना करते है।ऐसा करने से इसका आपके शरीर पर उल्टा असर पड़ेगा।पौष्टिक खाना और हमेशा एक्सरसाइज से हम अपने शरीर को फिट रख सकते हैं।

Don't Take This Food After Food: अकसर हम लोग आजकल अपने बिजी लाइफ के चलते अपने शरीर पर ध्यान नहीं देते है जिसके कारण हमारे शरीर में कई तरह की बीमारियां हो जाती है। अधिक बिजी रहने के कारण से हम सभी के खानपान से लेकर शारीरिक एक्टिविटी (physical activity) में भी काफी बदलाव आया है।

जानकार कहते हैं कि इससे ब्लड प्रेशर, थायराइड, पीसीओडी, डायबिटीज जैसी कई बीमारियों होती है। ऐसे में अगर हमें अपने शरीर को फिट रखना होगा तो हमें अपने लाइफस्टाइल को बदलना होगा। पौष्टिक खाना और हमेशा एक्सरसाइज से हम अपने फिटनेस को बरकरार रख सकते हैं।

लेकिन इसके अलावा कई ऐसे भी कारण है जिससे हमारे शरीर का ग्रोथ रुक जाता है। ऐसे ही कुछ आदतें हैं जिससे हमें छोड़ना होगा ताकि हम हेल्थी रह सकें। तो आइए जानते है कि वे कौन-कौन सी आदतें है जिससे हमें खाने के बाद बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। 

खाने के बाद किन चीजों से सेवन से बचना चाहिए (Don't Take This Food After Food)

जानकार कहते हैं कि खाने के बाद इन चीजों के सेवन से बचना चाहिए, ताकि हम हेल्थी और फिट रह सकें।  चाय-कॉफी के सेवन से बचें (Don't Take Tea Coffe After Food)

लोगों में यह अकसर देखा गया है कि वे खाने के बाद चाय और कॉफी के सेवन को खूब पसंद करते हैं। लेकिन जानकार ऐसा करने से मना करते है। उनका कहना है कि खाने के बाद चाय-कॉफी के इस्तेमाल से आपको पाचन संबंधित कई समस्याएं हो सकती हैं। यही नहीं इससे आपके हाथ-पैर ठंडे, सिर घूमना और भूख ना लगने की समस्या हो सकती है। डॉक्टर कहते हैं कि खाने से पहले और खाने के बाद करीब 1 घंटा का गैप रखना चाहिए। इस गैप के बाद ही चाय-कॉफी का सेवन करना चाहिए। खाने के बाद इसे लेने से इसमें मौजूद केमिकल टैनिन आयरन सोखने की प्रक्रिया में बाधा आती है, जो करीब 87 फीसदी तक घटता है। इससे आपको एनीमिया की शिकायत हो सकती है।

फलों का सेवन से जानकारों ने किया मना (Don't Take Fruits After Food)

फल खाना अच्छा चीज है और इससे सेहत को फायदा मिलता है, लेकिन फल को गलत समय पर खाने के लिए इससे आपको उल्टा नुकसान भी हो सकता है। जानकार इसे लंच, डिनर या फिर ब्रेकफास्ट के बाद लेने से मना करते हैं। उनका कहना है कि खाली पेट ही फल का सेवन करें, इससे इसके इस्तेमाल से आपको फायदा ही मिलेगा। 

ठंडा पानी पीने से करें परहेज (Don't Take Cold Water After Food)

ठंडा पानी पीना किसको पसंद नहीं है। लेकिन खाने के तुरंत बाद इसके सेवन से आपके डाइजेशन में परेशानी हो सकती है। एक्सपर्ट्स कहते है कि खाने के बाद पानी पीने से आपके पेट में खाने का झुंड या गुच्छ जमा हो जाता है जो हमारे पाचन में दिक्कत पैदा करता है। उनके हिसाब से खाने के 30 या 45 मिनट बाद ही पानी को पीना चाहिए। 

खाने के तुरंत बाद नहाना सही नहीं है (Don't Take Bath After Food)

ऐसा कहा जाता है कि आम तौर पर खाने के नहाना नहीं चाहिए, लेकिन कुछ लोग इसे मानते नहीं है। वे अकसर खाने के बाद नहा लेते है जिससे उन्हें काफी परेशानी भी होती थी। डॉक्टरों का कहना है कि खाने के तुरंत बाद नहाने से आपका बॉडी टेंपरेचर अचानक बहुत कम हो जाता है जिससे ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है। इसके अलावा और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

खाने के तुरंत बाद न सोएं (Don't Go Early For Sleep After Food)

रात के खाने के बाद आप जल्दी डिनर पर न जाएं। इससे आपको हार्ट बर्न यानी सीने में जलन, खर्राटे आना और स्लीप ऐप्निया की भी दिक्कत हो सकती है। ऐसा सलाह दिया जाता है कि खाने के तुरंत बाद सोने से आपको और भी बीमारियां हो सकती है। इसलिए इस आदत से बचना चाहिए। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

टॅग्स :हेल्थ टिप्सहेल्थी फूडडाइट टिप्सविंटरविंटर फिटनेससर्दियों का खानाडायबिटीजडायबिटीज डाइट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत