COVID-19: कोरोना वायरस के एक्सबीबी 1.5 स्वरूप का एक नया केस, गुजरात, उत्तराखंड, कनार्टक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिले संक्रमित, अमेरिका में सबसे अधिक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 9, 2023 09:18 PM2023-01-09T21:18:10+5:302023-01-09T21:19:13+5:30

COVID News: भारतीय सार्स कोव-2 जिनोमिकी संगठन (इंसाकोग) ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संबंधित स्वरूप का नया मामला उत्तराखंड में मिला, जबकि इससे पहले एक्सबीबी 1.5 स्वरूप से जुड़े तीन मामले गुजरात में और एक-एक मामला कनार्टक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में मिला था।

COVID XBB 1-5 variant cases rise to 8 in India INSACOG corona virus found infected in Gujarat, Uttarakhand, Karnataka, Telangana, Chhattisgarh and Rajasthan America | COVID-19: कोरोना वायरस के एक्सबीबी 1.5 स्वरूप का एक नया केस, गुजरात, उत्तराखंड, कनार्टक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिले संक्रमित, अमेरिका में सबसे अधिक

चीन में कोविड-19 की लहर के लिए जिम्मेदार है।

Highlightsओमिक्रोन बीए.2.10.1 और बीए.2.75 उपस्वरूपों का पुनःसंयोजन है।एक्सबीबी.1.5 अमेरिका में संक्रमण के 44 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार हैं। चीन में कोविड-19 की लहर के लिए जिम्मेदार है।

COVID News: भारत में कोरोना वायरस के एक्सबीबी 1.5 स्वरूप का एक नया मामला पाया गया है जिससे देश में विषाणु के इस स्वरूप से संबंधित मामलों की कुल संख्या आठ हो गई है। कोरोना वायरस के एक्सबीबी 1.5 स्वरूप की वजह से अमेरिका में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है।

भारतीय सार्स कोव-2 जिनोमिकी संगठन (इंसाकोग) ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संबंधित स्वरूप का नया मामला उत्तराखंड में मिला, जबकि इससे पहले एक्सबीबी 1.5 स्वरूप से जुड़े तीन मामले गुजरात में और एक-एक मामला कनार्टक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में मिला था।

एक्सबीबी.1.5 स्वरूप, ओमीक्रोन एक्सबीबी स्वरूप से संबंधित है, जो ओमिक्रोन बीए.2.10.1 और बीए.2.75 उपस्वरूपों का पुनःसंयोजन है। संयुक्त रूप से एक्सबीबी और एक्सबीबी.1.5 अमेरिका में संक्रमण के 44 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार हैं। इंसाकोग के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि बीएफ.7 स्वरूप के नौ मामले पाए गए हैं, जो स्पष्ट रूप से चीन में कोविड-19 की लहर के लिए जिम्मेदार है।

पश्चिम बंगाल में ओमिक्रोन उपस्वरूप बीएफ.7 के चार मामले, गुजरात और हरियाणा में दो-दो तथा ओडिशा में एक मामला दर्ज किया गया है। इंसाकोग देशभर में सार्स-कोव-2 की जिनोमिक निगरानी की रिपोर्ट देता है। 

Web Title: COVID XBB 1-5 variant cases rise to 8 in India INSACOG corona virus found infected in Gujarat, Uttarakhand, Karnataka, Telangana, Chhattisgarh and Rajasthan America

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे