Covid-19 Update: भारत में धीमी हुई कोरोना का रफ्तार; पिछले 24 घंटे में 6,660 मरीज, 9,000 से अधिक लोग ठीक

By अंजली चौहान | Published: April 25, 2023 11:38 AM2023-04-25T11:38:47+5:302023-04-25T11:51:14+5:30

पिछले 24 घंटों में कुल 24 मौतें दर्ज की गई हैं। पंजाब में चार, दिल्ली में तीन, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में दो-दो और बिहार, हरियाणा, राजस्थान और तमिलनाडु में एक-एक मौतें दर्ज की गई है।

Covid-19 Update Corona slows down in India; 6,660 patients in last 24 hours more than 9,000 people cured | Covid-19 Update: भारत में धीमी हुई कोरोना का रफ्तार; पिछले 24 घंटे में 6,660 मरीज, 9,000 से अधिक लोग ठीक

फाइल फोटो

Highlightsपिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,660 नए मामले आए कोरोना वायरस के मामले अब देश में 63,380 हो गए हैंपिछले दिनों के मुकाबले अब देश में कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है

Covid-19 Update: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 6,660 नए मामले सामने आए हैं।

जबकि 9,213 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ भारत में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को दैनिक कोविड-19 मामलों की संख्या में कमी देखी गई। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 63,380 पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 3.52% बताई गई और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.42% आंकी गई।

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में कुल 24 मौतें दर्ज की गई हैं। पंजाब में चार, दिल्ली में तीन, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में दो-दो और बिहार, हरियाणा, राजस्थान और तमिलनाडु में एक-एक मौतें दर्ज की गई है।

वहीं, सबसे अधिक केरल में नौ मौतें दर्ज की गई। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,369 हो गई और मृत्यु दर 1.18% है। 63,380 सक्रिय मामले हैं। 

बता दें कि देश में कोरोना से लड़ने के लिए लोगों को वैक्सीन की डोज भी लगाई जा रही है। देश में अब तक 220.66 करोड़ से ज्यादा की डोज दी जा चुकी है।

 102.74 करोड़ से अधिक लोगों को पहली डोज लगी है। 95.करोड़ से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही 22.72 करोड़ लोगों को प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है। 

Web Title: Covid-19 Update Corona slows down in India; 6,660 patients in last 24 hours more than 9,000 people cured

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे