Covid-19 treatment: वैज्ञानिकों ने कोरोना के एक नए जीन की पहचान की, अब वायरस का इलाज हो सकता है आसान

By उस्मान | Published: November 11, 2020 03:04 PM2020-11-11T15:04:47+5:302020-11-11T15:06:37+5:30

कोरोना वायरस का इलाज : इस नए जीन के मिलने से वैज्ञानिकों का कोरोना वायरस के बेहतर इलाज में मदद मिल सकती है

Covid-19 treatment: Researchers identify new hidden gene ORF3d in coronavirus | Covid-19 treatment: वैज्ञानिकों ने कोरोना के एक नए जीन की पहचान की, अब वायरस का इलाज हो सकता है आसान

कोरोना वायरस का इलाज

Highlightsअब तक कुल 15 जीन की पहचानकोरोना के इलाज में मिल सकती है मदद'ओआरएफ3डी' नाम दिया गया

कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के अब तक अज्ञात रहे के नए  जीन की पहचान की है. इसे 'ओआरएफ3डी' नाम दिया गया है। इस सफलता के बाद वायरस के खिलाफ इलाज पद्धति तलाश करने में मदद मिलने की उम्मीद है। 

अब तक कुल 15 जीन की पहचान
अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री के वैज्ञानिकों सहित अनुसंधानकर्ताओं की टीम के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस के जीनोम में शामिल 15 जीन (आनुवांशिकी गुणों को संग्रहित रखने के लिए जिम्मेदार हिस्सा) की पहचान की जा चुकी है जिसका प्रभावी असर इस वायरस के खिलाफ टीके या दवा को विकसित करने पर पड़ सकता है। 

नवीनतम अध्ययन को जर्नल ई-लाइफ में प्रकाशित किया गया है जिसमें वैज्ञानिकों ने वायरस के जीन के भीतर जीन होने का उल्लेख किया है और माना जा रहा है कि यह संक्रमित के शरीर में वायरस की प्रतिकृति बनाने में अहम भूमिका निभाता है।

 New

कोरोना के इलाज में मिल सकती है मदद
अमेरिकन म्युजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री में कार्यरत और अनुसंधान पत्र के प्रमुख लेखक चेस नेलसन ने कहा, 'जीन के भीतर मौजूद यह जीन कोरोना वायरस का एक हथियार हो सकता है जो संभवत: वायरस को अपनी प्रतिकृति बनाने में मदद करता हो और संक्रमित के प्रतरोधक क्षमता को निशाना बनाता हो।'

उन्होंने कहा, 'जीन के भीतर जीन की मौजूदगी और उसके कार्य करने के तरीके से कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के नए तरीके के लिए रास्ते खुल सकते हैं।' 

'ओआरएफ3डी' नाम दिया गया
अनुसंधानकर्ताओं ने सार्स कोव-2 (कोविड-19 बीमारी के लिए जिम्मेदार कोरोना वायरस) के जीन के भीतर मौजूद जिस जीन की पहचान की है उसे 'ओआरएफ3डी' नाम दिया गया है जिसमें प्रोटीन को उम्मीद से अधिक कूटबद्ध करने (कार्यप्रणाली निश्चित करने की जानकारी) की क्षमता है। 

उन्होंने बताया कि ओआरएफ3डी पूर्व में खोज किए गए पैंगोलिन कोरोना वायरस में भी मौजूद थे और जो संकेत करता है कि सार्स-कोव-2 और संबंधित वायरस के विकास के दौरान यह जीन विकास के क्रम से गुजरा।

China to share with WHO new coronavirus gene sequence - CGTN

एंटीबॉडी के खिलाफ मजबूती से कार्य करता है जीन
अध्ययन के मुताबिक ओआरएफ3डी की स्वतंत्र पहचान की गई और पाया गया कि कोविड-19 मरीज में बीमारी से लड़ने के लिए बने एंटीबॉडी के खिलाफ यह मजबूती से कार्य करता है। इससे यह प्रदर्शित हुआ कि नए जीन से मानव में संक्रमण के दौरान नए तरह का प्रोटीन बना। 

नेल्सन ने कहा, 'हम अब भी इसकी कार्यप्रणाली या चिकित्सकीय महत्व को नहीं जानते हैं लेकिन पूर्वानुमान लगा सकते हैं कि इस जीन की शायद ही टी- कोशिका (संक्रमण से लड़ने वाली कोशिका) पहचान कर पाती है ताकि मुकाबला करने के लिए एंटीबॉडी का उत्पादन कर सके और यह पता लगाना है कि आखिर कैसे जीन स्वयं को बचाता है।  

भारत में कोरोना के मामले 86 लाख पार

भारत में कोविड-19 के मामले बुधवार को 86 लाख के पार चले गए। वहीं 80.13 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.79 प्रतिशत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 44,281 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 86,36, 011 हो गए। वहीं 512 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,27,571 हो गई।

 

Web Title: Covid-19 treatment: Researchers identify new hidden gene ORF3d in coronavirus

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे