COVID-19 treatment: वैज्ञानिकों का दावा, influenza therapy से हो सकता है कोविड-19 का इलाज

By उस्मान | Published: November 24, 2020 04:12 PM2020-11-24T16:12:05+5:302020-11-24T16:41:39+5:30

कोरोना वायरस का इलाज : कोरोना का कोई स्थायी इलाज नहीं है लेकिन वैज्ञानिक तमाम कोशिश में लगे हैं

COVID-19 treatment: According to researchers new influenza therapy can also be effective against other pathogenic virus infections, including HIV and Covid-19 | COVID-19 treatment: वैज्ञानिकों का दावा, influenza therapy से हो सकता है कोविड-19 का इलाज

कोरोना वायरस का इलाज

Highlightsदुनियाभर में अब तक 59,605,778 लोग संक्रमित कोरोना से अब तक 1,403,683 लोगों की मौत

कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक 59,605,778 लोग संक्रमित हो गए हैं और 1,403,683 लोगों की मौत हो गई है। 

कोरोना का फिलहाल कोई स्थायी इलाज या टीका नहीं आया है। हालांकि कई टीकों का परीक्षण अंतिम चरण में है। इस बीच पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि इन्फ्लूएंजा वायरस के खिलाफ एक नई थेरेपी एचआईवी और कोविड-19 जैसे अन्य कई रोगजनक वायरस संक्रमणों के खिलाफ भी प्रभावी हो सकती है।

अध्ययन के निष्कर्ष जर्नल नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित हुए हैं। मुख्य शोधकर्ता फ्लिप स्लो का कहना है कि इस थेरेपी का वायरस के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है। नई थेरेपी अन्य रोगजनक वायरस संक्रमणों जैसे हेपेटाइटिस बी, एचआईवी और श्वसन सिंकिटियल वायरस (आरएसवी) के खिलाफ प्रभावी साबित हो सकती है।

लेखकों ने कहा कि फ्लू वायरस, अन्य रोगजनकों की तरह, अपने मेजबान कोशिका की सतह में अपने प्रोटीन का निर्यात करता है और फिर कोशिकाओं में फैलने की प्रक्रिया में नए वायरस को बंद कर देता है।

इसलिए, टीम ने होमिंग अणुओं को डिजाइन करके संक्रमित कोशिकाओं में वायरल प्रोटीन की उपस्थिति का शोषण किया जो विशेष रूप से वायरस-संक्रमित कोशिकाओं को दवाओं को लक्षित करते हैं। इससे उन्हें संपार्श्विक विषाक्तता से बचने में मदद मिली जो तब होती है जब एंटीवायरल दवाओं को असंक्रमित कोशिकाओं द्वारा लिया जाता है।

कोरोना वायरस के सबसे आम लक्षण 

कोरोना के आम लक्षणों में बुखार, सूखी खाँसी, थकान आदि शामिल हैं।

कम सामान्य लक्षण

कोरोना के सामान्य लक्षणों में दर्द एवं पीड़ा, गले में खराश, दस्त, आँख आना, सरदर्द, स्वाद या गंध का नुकसान, त्वचा पर एक दाने, या उंगलियों या पैर की, उंगलियों के मलिनकिरण आदि शामिल हैं। 

कोरोना के गंभीर लक्षण 

कोरोना के गंभीर लक्षणों में सांस लेने में कठिनाई या सांस की तकलीफ और सीने में दर्द या दबाव महसूस होना शामिल हैं।

देश में प्रतिदिन की संक्रमण दर चार प्रतिशत से कम

देश में एक दिन में कोविड-19 की 10,99,545  जांच समेत अब तक 13.36 करोड़ नमूनों की जांच हुई है और रोजाना की संक्रमण दर भी घटकर चार प्रतिशत से कम हो गयी है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि छह दिन बाद पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 40,000 से कम मामले आए। आठ नवंबर के बाद से संक्रमण के मामले 50,000 से नीचे ही आ रहे हैं। रोजाना औसतन 10 लाख से अधिक जांच के साथ संक्रमण दर भी निचले स्तर पर है। 

प्रति दस लाख आबादी पर जांच की संख्या बढ़कर 96,871 हो गयी है। देश में जांच की क्षमता भी बढ़ी है और वर्तमान में 2134 प्रयोगशालाओं में कोविड-19 के नमूनों की जांच की जा रही है। मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में 10,99,545 जांच के साथ रोजाना 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है।

मंत्रालय ने बताया, 'कुल मामलों के हिसाब से संक्रमण दर 6.87 प्रतिशत है जबकि रोजाना की संक्रमण दर घटकर 3.45 प्रतिशत हो गयी है। जांच की संख्या बढ़ाने के कारण संक्रमण दर में गिरावट आयी है।

पिछले कुछ हफ्ते में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 42,314 मरीजों ने संक्रमण को मात दी। देश में वर्तमान में 4,38,667 संकमित मरीज हैं जो कि कुल मामलों का 4.78 प्रतिशत है। अब तक 86 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।

Web Title: COVID-19 treatment: According to researchers new influenza therapy can also be effective against other pathogenic virus infections, including HIV and Covid-19

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे