ICMR ने रैपिड एंटीबॉडीज परीक्षण किट संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए

By भाषा | Published: May 14, 2020 04:00 PM2020-05-14T16:00:51+5:302020-05-14T16:00:51+5:30

Coronavirus antibody test: इस टेस्ट का रिजल्ट आधे घंटे में मिल जाता है

Covid-19: ICMR issue guidelines about antibody test for coronavirus | ICMR ने रैपिड एंटीबॉडीज परीक्षण किट संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए

रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बुधवार को कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में रैपिड एंटीबॉडी परीक्षण किट से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए और इसके विनिर्माताओं को सूचीबद्ध किया। सूचीबद्ध विनिर्माताओं में दो चीनी कंपनियां भी शामिल हैं जिनके आयातक लाइसेंस केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इसलिए रद्द कर दिए थे क्योंकि इन किटों के परिणामों में काफी भिन्नता थी।

आईसीएमआर ने हालांकि अपने निर्देश में स्पष्ट किया कि रैपिड एंटीबॉडी परीक्षण किट कोविड-19 के निदान के लिए नहीं हैं। बुधवार को जारी निर्देश में आईसीएमआर ने कहा कि ये परीक्षण रक्त/सीरम/प्लाज्मा नमूनों पर किए जा सकते हैं जिनके परिणाम 30 मिनट में मिल जाते हैं और परीक्षण संक्रमण के 7-10 दिन में पॉजिटिव आते हैं।

देश में कोरोना वायरस से अब तक 2,549 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 78,000 के पार 

देश में कोरोना वायरस मृतकों की संख्या बढ़कर 2,549 तक पहुंच गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 78,003 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 49,219 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 26,234 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ अब तक 33.63 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’

संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। बुधवार सुबह से 134 लोगों की मौत हुई। इनमें से सबसे ज्यादा 54 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 29, दिल्ली में 20, पश्चिम बंगाल में नौ, मध्य प्रदेश में सात, राजस्थान में चार, तमिलनाडु में तीन, तेलंगाना और कर्नाटक में दो-दो, आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

देश में अब तक इस वायरस की वजह से 2,549 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक 975, गुजरात में 566, मध्य प्रदेश में 232, पश्चिम बंगाल में 207, राजस्थान में 121, दिल्ली में 106, उत्तर प्रदेश में 83, तमिलनाडु में 64 और आंध्र प्रदेश में 47 लोगों की मौत हुई। तेलंगाना में 34, कर्नाटक में 33, पंजाब में 32, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 11-11 तथा बिहार में सात और केरल में छह लोगों की मौत हुई। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार झारखंड, चंडीगढ़ और ओडिशा में कोविड-19 से तीन-तीन लोगों की मौत हुई।

वहीं हिमाचल प्रदेश और असम में दो-दो लोगों की मौत हुई। मेघालय, उत्तराखंड और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मृतकों में से 70 फीसदी पहले से ही अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह में नए आंकड़े जारी किए हैं। कोरोना वायरस से देश भर में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 25,922 लोग संक्रमित हैं। इसके बाद गुजरात में 9,267, तमिलनाडु में 9,227, दिल्ली में 7,998, राजस्थान में 4, 328, मध्य प्रदेश में 4,173 और उत्तर प्रदेश में 3,729 लोग संक्रमित हैं।

पश्चिम बंगाल में 2,290, आंध्र प्रदेश में 2,137, पंजाब में 1,924, तेलंगाना में 1,367, जम्मू-कश्मीर में 971, कर्नाटक में 959, बिहार में 940 और हरियाणा में 793 मामले हैं। केरल में 534, ओडिशा में 538, चंडीगढ़ में 187 और झारखंड में 173 मामले हैं। त्रिपुरा में संक्रमण के 155 मामले, असम में 80, उत्तराखंड में 72, हिमाचल प्रदेश में 66, छत्तीसगढ़ में 59, लद्दाख में 43 मामले हैं। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में संक्रमण के 33 मामले हैं, जबकि मेघालय और पुडुचेरी में संक्रमण के 13 और गोवा में सात मामले हैं। मणिपुर में संक्रमण के दो मामले हैं। वहीं मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, दादर-नगर हवेली में संक्रमण के एक-एक मामले हैं।  

Web Title: Covid-19: ICMR issue guidelines about antibody test for coronavirus

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे