Covid-19 Bihar Updates: पटना में दक्षिणी अफ्रीकी वेरिएंट ओमीक्रोन बीए.2, विशेषज्ञों ने कहा-डेल्टा से ज्यादा खतरनाक...

By एस पी सिन्हा | Published: January 11, 2022 05:43 PM2022-01-11T17:43:29+5:302022-01-11T17:45:13+5:30

Covid-19 Bihar Updates: बिहार में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20938 है. पिछले 24 घंटों में 151475 नमूनों का परीक्षण किया गया है.

Covid-19 Bihar South African variant Omicron BA-2, in Patna, experts said more dangerous than delta | Covid-19 Bihar Updates: पटना में दक्षिणी अफ्रीकी वेरिएंट ओमीक्रोन बीए.2, विशेषज्ञों ने कहा-डेल्टा से ज्यादा खतरनाक...

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी संक्रमित पाए गए हैं और वह घर पर पृथक-वास में हैं.

Highlightsकोरोना वायरस संक्रमण के 4737 नए मामले सामने आए.संक्रमण से छह वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी.सबसे अधिक 2566 मामले पटना में सामने आए हैं.

Covid-19 Bihar Updates: कोरोना संक्रमण बिहार में नया म्‍यूटेंट तैयार कर चुका है. पटना में मिले ओमीक्रोन वेरिएंट का जेनेटिक पैटर्न बीए- 2 है. जबकि मुंबई और महाराष्ट्र में बीए-1 पैटर्न है.

दोनों वेरिएंट संक्रामक हैं और तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका में इसके प्रसार के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों ने इसे डेल्टा वेरिएंट से सात गुना ज्यादा संक्रामक बताया है. आइजीआइएमएस की प्रो. नम्रता कुमारी एवं डा. अभय कुमार सिंह ने बताया कि ओमीक्रान वैरिएंट शरीर के स्पाइक प्रोटीन के एस मार्कर को स्किप कर रहा है.

राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के स्पाइक प्रोटीन पर 40-45 म्यूटेशन सामने आए है. पटना के आइजीआइएमएस में कुल 32 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में 27 सैंपल में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई थी. जिसमें चार सैंपल में डेल्टा वैरिएंट पाया गया था, लेकिन एक सैंपल में वैरिएंट की पहचान ही नहीं हो पाई थी.

बाद में इसका जेनेटिक पैटर्न बीए- 2 पाया गया, जिन अन्य जगहों से बिल्कुल अलग है. डाक्‍टरों का कहना है कि इस मरीज में किसी अन्य म्यूटेशन का संक्रमण है. बिहार में घनी आबादी के कारण इसका संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. जिस तेजी से यह संक्रमण फैल रहा है, वह एक दिन में संक्रमितों की संख्या मिलने का पिछला सारा रिकॉर्ड तोड सकता है.

बचाव के लिए कोरोना मानकों को अपने व्यवहार में शामिल करना ही सबसे अच्छा उपाय है. पीएमसीएच के वरीय श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. बीके चौधरी ने बताया कि दूसरी लहर के दौरान डेल्टा से संक्रमित होकर अस्पताल पहुंचने वालों में मृत्युदर आठ से 10 प्रतिशत तक हो गई थी.

Web Title: Covid-19 Bihar South African variant Omicron BA-2, in Patna, experts said more dangerous than delta

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे