कोरोना वायरस : WHO के सारे दावे फेल, अब 6.49 की स्पीड से फैल रहा है वायरस, हर घंटे इतने लोग हो रहे हैं संक्रमित

By उस्मान | Published: February 19, 2020 10:00 AM2020-02-19T10:00:48+5:302020-02-19T11:10:38+5:30

Coronavirus Update: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की दर 1.4–2.5 के बीच बताई थी।

COVID-10 or Coronavirus latest updates : coronavirus death rate, r0 number, spread rate in Hindi | कोरोना वायरस : WHO के सारे दावे फेल, अब 6.49 की स्पीड से फैल रहा है वायरस, हर घंटे इतने लोग हो रहे हैं संक्रमित

कोरोना वायरस

COVID-19 : सबसे पहले यह समझ लीजिए कि जब कोई महामारी जन्म लेती है, तो उससे लोगों के प्रभावित होने की दर को मापने का एक तरीका होता है जिसे मूल प्रजनन संख्या (Basic reproduction number) कहते हैं। महामारी होने पर संक्रमण की मूल प्रजनन संख्या को आबादी में एक मामले से सीधे उत्पन्न होने वाले मामलों की अपेक्षित संख्या के रूप में माना जा सकता है जहां सभी व्यक्ति संक्रमण के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं। 

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की दर 1.4–2.5 के बीच बताई थी। मेडिकल न्यूज़ टुडे पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, स्वीडन की उमेए यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने प्रोफेसर जोकिम रॉकलोव के साथ मिलकर एक अध्ययन किया है जिसमें बताया गया है कि कोरोना वायरस फैलने की दर 1.4 से 6.49 के बीच है और औसतन यह 3.28 की दर से फैल रहा है। 

शोधकर्ताओं ने कहा है कि कोरोनो वायरस सार्स वायरस (SARS virus) से भी तेज फैल रहा है। अगर यह इसी दर से फैलता रहा, तो बड़ी संख्या में लोग इससे प्रभावित होंगे। यह अध्ययन 1 जनवरी, 2020  से 7 फरवरी, 2020 के बीच के दिनों को लेकर किया गया है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में इसका पहला मामला सामने आया था।

घातक कोरोना वायरस से 136 और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को 2,000 के पार हो गई और इसके कुल 74,185 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि इससे मरने वालों की संख्या 2,004 हो गई है। वहीं इसके 1,749 नए मामले सामने आए हैं। 

आयोग ने कहा कि जिन 136 लोगों की जान गई उनमें से 132 हुबेई में जबकि हेइलोंगजियांग, शानदोंग, गुआंगदोंग और गुइझोऊ में एक-एक व्यक्ति मारे गए। आयोग ने बताया कि इसके 1,185 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं। मंगलवार को 236 मरीजों की हालत काफी गंभीर थी जबकि 1,824 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार आयोग ने बताया कि 11,977 मरीजों की हालत गंभीर बनी है और 5,248 लोगों के इससे पीड़ित होने की आशंका है। एनएचसी ने कहा कि अभी तक कुल 14,376 संक्रमित लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं चीन में वुहान स्थित वुचांग अस्पताल के निदेशक डॉक्टर लिउ झिमिंग की कोरोना वायरस से मंगलवार को मौत हो गई थी। 

एनएचसी ने गत शुक्रवार को कहा था कि कुल 1,716 चिकित्सा कर्मियों को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। 11 फरवरी तक मरीजों के इलाज में लगे छह चिकित्सा कर्मियों की जान जा चुकी थी। इस बीच, हांगकांग में सोमवार तक इसके 62 मामलों की पुष्टि हो गई थी, जहां इससे एक व्यक्ति की जान जा चुकी है। वहीं मकाउ में 10 और ताइवान में इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। ताइवान में इसके 22 मामले अभी तक सामने आए हैं।  

English summary :
According to a report published on Medical News Today, scientists from Umeå University in Sweden have conducted a study with Professor Joaquim Rocklove, which states that the rate of spread of coronavirus is between 1.4 to 6.49 on average.


Web Title: COVID-10 or Coronavirus latest updates : coronavirus death rate, r0 number, spread rate in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे