सैनिटाइजर से ज्यादा असरदार है ये चीज, WHO का दावा, सिर्फ 30 सेकंड में खत्म कर देती है वायरस

By भाषा | Published: April 21, 2020 08:56 AM2020-04-21T08:56:10+5:302020-04-21T10:01:49+5:30

WHO ने एक एक ऐसे अल्कोहल युक्त कीटाणुनाशक की सिफारिश के है जो वायरस को सिर्फ 30 सेकंड में नष्ट कर सकता है और इसे आसानी से तैयार किया जा सकता है

Coronavirus Tips: WHO recommended alcohol-based hand disinfectant to fight against virus | सैनिटाइजर से ज्यादा असरदार है ये चीज, WHO का दावा, सिर्फ 30 सेकंड में खत्म कर देती है वायरस

सैनिटाइजर से ज्यादा असरदार है ये चीज, WHO का दावा, सिर्फ 30 सेकंड में खत्म कर देती है वायरस

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में भारी तबाही मचा रखी है. इस वायरस ने अब तक 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है और करीब 25 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना वायरस का अब तक कोई इलाज नहीं मिला है। इससे बचने के सिर्फ एक ही तरीका है और वो है खुद को संक्रमित लोगों से दूर रखना। 

कोरोना से बचने के लिए साबुन और पानी से हाथ धोना व सैनिटाइजर को हाथों पर रगड़ना आदि का सहारा लिया जा रहा है। बेशक यह चीजें कीटाणुओं को मारने में सक्षम है लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जिस अल्कोहल युक्त कीटाणुनाशक के प्रयोग की सिफारिश की है, उसके कारगर होने की पुष्टि एक अध्ययन में हुई है। 

आसानी से तैयार हो सकता है कीटाणुनाशक
जर्मनी की रूर बोचम विश्वविद्यालय (आरयूबी) के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार फार्मेसियों द्वारा यह यौगिक आसानी से तैयार किए जा सकते हैं और बाजार में कीटाणुनाशक की कमी को दूर कर सकते हैं। 

30 सेकंड में खत्म किया वायरस
एमर्जिंग इंफेक्शियस डिजीज में अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने सार्स-कोविड-2 के वायरस को डब्ल्यूएचओ द्वारा बताए गए दो यौगिकों के सामने 30 सेकेंड तक रखा। आरयूबी के स्टीफन फैंडर ने कहा, 'हाथ में लगाने वाले सैनिटाइजर के लिए तय समय-सीमा के आधार पर ही यह समय चुना गया।' 

इसके बाद टीम ने इसकी जांच में यह पता लगाने की कोशिश की कि इनमें से कितने वायरस संक्रमित करने के लिए सक्रिय रह पाते हैं। उन्होंने बताया कि इसमें पाया गया है कि डब्ल्यूएचओ के दोनों यौगिकों ने 30 सेकेंड के भीतर पर्याप्त संख्या में वायरस को निष्क्रिय कर दिया। 

इस कीटाणुनाशक में मिक्स होती हैं ये चीजें
इस यौगिक में मुख्य रूप से अल्कोहल एथेनॉल और आइसोप्रोपेनॉल शामिल हैं। डब्ल्यूएचओ की सिफारिश वाले यौगिक में मुख्य रूप से 80 फीसदी एथेनॉल, 1.45 फीसदी ग्लिसरीन और 0.125 फीसदी हाइड्रोजन पेरॉक्साइड है। वहीं दूसरे यौगिक में 75 फीसदी आइसोप्रोपेनॉल, 1.45 फीसदी ग्लिसरीन और 0.125 हाइड्रोजन पेरॉक्साइड है। 

English summary :
Researchers at Emerging Infectious Diseases said they put the SARS-Covid-2 virus in front of two compounds reported by WHO for 30 seconds. Stephen Fander of RUB said, "This time was chosen based on the time frame set for the hand sanitizer."


Web Title: Coronavirus Tips: WHO recommended alcohol-based hand disinfectant to fight against virus

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे