Coronavirus Tips: घर-अस्पताल में 12 तरीकों से करें कोरोना मरीज की देखभाल, आपको छू भी नहीं पाएगा वायरस!

By उस्मान | Published: March 31, 2020 12:41 PM2020-03-31T12:41:49+5:302020-03-31T12:41:49+5:30

बेशक यह बीमारी किसी संक्रमित के संपर्क में आने से फैलती है लेकिन जब घर का हो कोई सदस्य बीमार हो जाए, तो उसे छोड़कर नहीं भागा सकता है।

Coronavirus Tips: follow these tips to caring for someone with Coronavirus, prevention and precaution tips to stop spreading covid-19 | Coronavirus Tips: घर-अस्पताल में 12 तरीकों से करें कोरोना मरीज की देखभाल, आपको छू भी नहीं पाएगा वायरस!

Coronavirus Tips: घर-अस्पताल में 12 तरीकों से करें कोरोना मरीज की देखभाल, आपको छू भी नहीं पाएगा वायरस!

भारत में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है। मौत के इस वायरस ने देश में अब तक 32 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1400 के पार पहुंच गए हैं। लगभग सभी राज्यों को अपनी चपेट में ले चुके इस वायरस से 102 मरीजों का इलाज भी हुआ है। 

कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज और दवा नहीं बनी है। इससे बचने के सिर्फ एक ही तरीका है और वो है खुद को पूरी दुनिया से अलग रखना। हालांकि वैज्ञानिक इसके इलाज की खोज में लगे हुए हैं। 

बेशक यह बीमारी किसी संक्रमित के संपर्क में आने से फैलती है लेकिन जब घर का हो कोई सदस्य बीमार हो जाए, तो उसे छोड़कर नहीं भागा सकता है। हम आपको अमेरिकन रेड क्रॉस पर बताये गए कुछ उपाय बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप मरीज की देखभाल कर सकते हैं और वो भी बना इसकी चपेट में आये।

घर और अस्पताल में कोरोना के मरीज का ऐसे रखें ध्यान

1) बीमार के कमरे से अलग क्षेत्र में रहें और यदि संभव हो तो एक ही बाथरूम का उपयोग करने से बचें।
2) किसी भी सदस्य को घर में आने की अनुमति न दें। 
3) अगर रोगी फेसमास्क नहीं पहन सकता और आप एक ही कमरे में हैं, तो आप पहनें।
4) कम से कम 20 सेकंड के लिए अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोएं। 
5) यदि साबुन और पानी आसानी से उपलब्ध नहीं हैं, तो अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। 
6) अपनी आँखों, नाक और मुँह को अनचाहे हाथों से छूने से बचें। 
7) बीमार व्यक्ति के कमरे और बाथरूम की उन जगहों और सतहों को तुरंत सैनिटाइज करें, जिन्हें वो छूता है।  
8) मरीज का सामान जैसे कि बर्तन, गिलास, कप, खाने के बर्तन, तौलिए, बिस्तर या अन्य वस्तुओं को साझा करने से बचें। 
9) इस्तेमाल होने के बाद इन वस्तुओं को अच्छी तरह से धोएं। 
10) अगर कपड़े धोने हैं, तो डिस्पोजेबल दस्ताने पहनें और उस समय वस्तुओं से शरीर को दूर रखें। 
11) काम खत्म करने के बाद दस्ताने हटायें और उसके तुरंत बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं. 
12) मरीज को तरल पदार्थों का अधिक सेवन कराएं। 

आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि देश में संक्रमण के मामले 100 से 1000 तक पहुंचने में 12 दिन लगे, जबकि विकसित देशों में इस अवधि में संक्रमित मरीजों की संख्या 3500 से 8000 तक पहुंच गयी। 

देश में अब तक संक्रमण के 38442 संदिग्ध मामलों का परीक्षण किया जा चुका है। पिछले 24 घंटों में आईसीएमआर की 115 प्रयोगशालाओं में 3501 और निजी क्षेत्र की 47 प्रयोगशालाओं में 428 परीक्षण किये गये। 

अगर बात करें दुनिया की तो कोरोना वायरस से अब तक 37,815 लोगों की मौत हो चुकी है और 785,777 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि इनमें से 165,607 मरीज सही भी हुए हैं। 

कोरोना ने दुनिया के 200 देशों को अपनी चपेट में लिया है। इनमें सबसे ज्यादा मौत इटली में 11,591 हुई हैं। इसके बाद स्पेन में 7,716, चीन में 3,305, अमेरिका में 3,165 मौत हुई हैं। अगर बायत करें सबसे ज्यदा मामलों की तो अमेरिका में अब तक 164,253 सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। 

फ्रांस में कोरोना वायरस महामारी से सोमवार को 418 लोगों की मौत हो गई। इस महामारी से एक दिन में हुई मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 3,024 पर पहुंच गया। सरकार ने रोजाना जारी होने वाले बुलेटिन में कहा कि फ्रांस में कोविड-19 के 20,946 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें से 5,056 को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। 

English summary :
According to American Red Cross, here is the list of some rule which anyone can follow to prevent form coronavirus.


Web Title: Coronavirus Tips: follow these tips to caring for someone with Coronavirus, prevention and precaution tips to stop spreading covid-19

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे