वैज्ञानिकों का दावा 6 फुट की दूरी से नहीं चलेगा काम, कोरोना से बचने के लिए अब इतनी दूरी बनाए रखना जरूरी

By भाषा | Published: May 21, 2020 08:21 AM2020-05-21T08:21:47+5:302020-05-21T08:21:47+5:30

इस अध्ययन के बात सभी देशों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम बदलने पड़ सकते हैं

Coronavirus: study claim Six feet distancing not enough to stop COVID-19, cough in low wind speeds can propel saliva droplets by as much as 18 feet | वैज्ञानिकों का दावा 6 फुट की दूरी से नहीं चलेगा काम, कोरोना से बचने के लिए अब इतनी दूरी बनाए रखना जरूरी

वैज्ञानिकों का दावा 6 फुट की दूरी से नहीं चलेगा काम, कोरोना से बचने के लिए अब इतनी दूरी बनाए रखना जरूरी

कोरोना वायरस एक ऐसा खतरनाक वायरस है जिसे वैज्ञानिक पिछले पांच महीने में भी पूरी तरह नहीं समझ सके हैं। कोरोना को लेकर रोजाना चौंकाने वाले अध्ययन सामने आ रहे हैं और हर अध्ययन में एक ऐसी नई जानकारी होती है जो लोगों की बेचैनी को और ज्यादा बढ़ा देती है। 

अभी तक यह कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस का संक्रमण हवा में 6 फुट की दूरी तक जा सकता है। लगभग सभी देशों ने इसी के आधार पर दिशा-निर्देश तैयार किये थे। लेकिन अब यह बात पुरानी हो गई है क्योंकि अब जो एक अध्ययन सामने आया है, उसमें बताया गया है कि कोरोना वायरस मंद हवा में 6 नहीं बल्कि 18 फुट की दूरी तक फैल सकता है।  

हल्की खांसी से 18 फुट दूर जा सकता है वायरस

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर में सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है लेकिन एक अध्ययन के अनुसार छह फुट की सामाजिक दूरी बनाने के मौजूदा दिशा निर्देश अपर्याप्त साबित हो सकते हैं। एक अध्ययन में कहा गया है कि धीमी गति से चलने वाली हवा में हल्की खांसी से मुंह की लार के छीटें 18 फुट की दूरी तक फैल सकते हैं। 

कोरोना वायरस से दुनियाभर में 5,085,504 लोग संक्रमित हो गए हैं यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। चीन से महामारी बनकर निकले इस वायरस से अब तक 329,731 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि 2,021,666 मरीज सही भी हुए हैं।

छोटे कद के लोग और बच्चे होंगे ज्यादा प्रभावित

साइप्रस में निकोसिया विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि प्रति घंटे चार किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली मद्धिम हवा के साथ खांसने पर मुंह की लार के छीटें पांच सेकंड में 18 फुट की दूरी तक फैल सकते हैं। 

अध्ययन के सह-लेखक दिमित्री द्रिकाकिस ने कहा, ‘ये सुक्ष्म बूंदें अलग-अलग कद काठी के वयस्कों और बच्चों को प्रभावित करेगी।’ वैज्ञानिकों के अनुसार अगर छोटी कद काठी के वयस्क और बच्चे लार की सुक्ष्म बूंदें गिरने के दायरे के भीतर आते हैं तो उन्हें अधिक खतरा है।

कोरोना वायरस से दुनियाभर में 329,731 लोगों की मौत

कोरोना वायरस से दुनियाभर में 5,085,504 लोग संक्रमित हो गए हैं यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। चीन से महामारी बनकर निकले इस वायरस से अब तक 329,731 लोगों की मौत हो गई है। 

इस खतरनाक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हुआ है। यहां संक्रमितों की संख्या 1,591,991 पहुँच गई है जबकि 94,994 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर रूस है जहां संक्रमितों की संख्या 308,705 पर पहुँच गई है आयर यहां 2,972 लोगों की मौत हुई है।

इसी तरह 293,357 नंबरों के साथ ब्राजील तीसरे और 279,524 नंबरों के साथ स्पेन चौथे स्थान पर है। अगर बात करें भारत की तो यह देश 215 देशों की लिस्ट में 11वें स्थान पर पहुंच गया है। यहां अब तक 112,028 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 112,028 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Coronavirus: study claim Six feet distancing not enough to stop COVID-19, cough in low wind speeds can propel saliva droplets by as much as 18 feet

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे