लाइव न्यूज़ :

Coronavirus : क्या चिकन खाने से फैल रहा है कोरोना वायरस, जानिये क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

By उस्मान | Updated: March 5, 2020 10:25 IST

Coronavirus diet tips: चिकन खायें लेकिन सही तरीके से वरना आ सकती है आफत

Open in App

कोरोना वायरस कैसे पैदा हुआ है, इसकी सही जानकारी अभी किसी को भी नहीं है। फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह अफवाह फैली कि चमगादड़, सांप और चिकन जैसी चीजों को खाने से चीन में कोरोना वायरस फैला है।

अब जैसे-जैसे यह वायरस दूसरे देशों में फैलने लगा है, तो लोगों ने चिकन और अन्य तरीके का मांस खाना धीरे-धीरे कम कर दिया। कुछ लोगों ने तो पूरी तरह चिकन खाना छोड़ दिया है। अब सवाल यह है कि क्या चिकन खाने से कोरोना वायरस फैलता है या यह सिर्फ एक अफवाह है। 

डॉक्टरों का कहना है कि मांस को पूरी तरह से छोड़ने की जरूरत नहीं है, लेकिन आपको कच्चा या अधपका मांस खाने से बचना चाहिए। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के डॉक्टर अनंत मोहन ने एनडीटीवी को बताया कि यह अफवाह इसलिए सामने आई है क्योंकि चीन के शहर वुहान (जहां से इस वायरस की शुरुआत हुई) में संक्रमित अधिकांश लोगों का समुद्री खाद्य बाजारों में आना-जाना था। 

जहां तक मांस खाने का सवाल है, तो इस बात का कोई निर्णायक सबूत नहीं है कि इससे वायरस फैलता है। लेकिन सावधानी के रूप में कच्चे या अधपके मांस के सेवन से बचना चाहिए। हालांकि सही से पकाया गया मांस खाना बेहतर है। 

डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार दोनों ने महामारी पर अंकुश लगाने के लिए कोरोना वायरस से संबंधित सामान्य सवालों और जवाब को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं। 

मांसाहारियों को कोरोना वायरस फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, यह तथ्य पूर्ण रूप से मिथक है, जो वैज्ञानिक रूप से निराधार है। पका हुआ मांस किसी को कोई जोखिम नहीं देता है। डॉक्टरों ने दोहराया है कि इस तरह की अफवाहें फैलाने से बचना चाहिए। 

मैक्रोबायोटिक न्यूट्रिशनिस्ट और हेल्थ कोच शिल्पा अरोड़ा के अनुसार, 'कच्चा मीट जैसे सुशी और शशिमी से निश्चित रूप से बचना चाहिए। लेकिन पके हुए मांस का सेवन करने से कोई नुकसान नहीं होता है। लोगों को पूरी तरह से मांस को नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि इसका कोई सबूत नहीं है कि इससे वायरस फैल सकता है।

बीबीसीकी एक रिपोर्ट के अनुसार, नाइजीरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) ने इस अफवाह को नकार दिया है। एनसीडीसी का कहना है कि डायस वायरस का ब्रॉयलर चिकन से कोई लिंक नहीं मिला है। हालांकि वैज्ञानिक इस पर काम कर रहे हैं कि क्या एनिमल इस वायरस के वाहक हो सकते हैं।

इधर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा है कि चिकन या अंडे खाने से कोरोना वायरस फैल सकता है। who के ऑफिसियल वेबसाइट दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि आपको इस वायरस से बचने के लिए कच्चे या अधपका मांस खाने से बचना चाहिए। इसके अलावा आपको बीमार या किसी बीमारी से मृत पशुओं के मांस को खाने से बचना चाहिए।

टॅग्स :कोरोना वायरसहेल्थ टिप्सडाइट टिप्सचीनसीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा