Coronavirus in India: कर्नाटक में 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, कोरोना वायरस होने का संदेह

By उस्मान | Published: March 11, 2020 01:44 PM2020-03-11T13:44:53+5:302020-03-11T13:44:53+5:30

Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है.

Coronavirus in India: A 76-year-old man suspected to be infected with coronavirus dies in Karnataka | Coronavirus in India: कर्नाटक में 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, कोरोना वायरस होने का संदेह

Coronavirus in India: कर्नाटक में 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, कोरोना वायरस होने का संदेह

Highlightsअगर यह सच हुआ, तो यह भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत होगी।देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 60 के पार पहुंच गई है।

कर्नाटक के कालाबुरागी क्षेत्र में बुधवार को एक 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। उसे कोरोना वायरस का संदिग्ध बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति हाल ही में सऊदी अरब से लौटा था। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 60 के पार पहुंच गई है।

पीटीआई ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि ऐसा संदेह है कि मरने वाला व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित था। हालांकि अभी तक यह साबित नहीं हुआ है कि मरने वाला व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में था या नहीं। अगर ऐसा हुआ, तो यह भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत होगी।

जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार, मृतक का नाम मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी है। विभाग के अधिकारियों ने कहा, 'उसके नमूने जांच के लिए बेंगलुरु की एक लैब में भेजे गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार है।

दो दिन पहले 9 मार्च को भी यह खबर आई थी कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसे कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण महसूस होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि बाद में यह साबित नहीं हुआ कि उसकी मौत कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुई थी।  

A 76-year-old man suspected to be infected with coronavirus dies in Karnataka's Kalaburagi: Government

— Press Trust of India (@PTI_News) March 11, 2020

दिल्ली और राजस्थान में बुधवार को क्रमश: एक-एक लोगों और केरल में 8 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 60 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यह आंकड़ा अभी 60 पर ही है। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोनो वायरस को लेकर वैश्विक मृत्यु के मामले 4,000 से ऊपर बताए हैं। वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में एक लाख से अधिक लोग बताए जा रहे हैं। ऐसे में साफ है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना एक महामारी की तरह फैला हुआ है। 

Ministry of Health & Family Welfare, Government of India: 10 new cases of #COVID19 confirmed. 8 cases are from Kerala and 1 each from Rajasthan & Delhi. Total cases rise to 60 across the country. pic.twitter.com/61eGPUKeiE

— ANI (@ANI) March 11, 2020

बता दें कि इससे पहले केरल के स्वास्थ मंत्री शैलजा ने एक 3 साल के बच्चे के माता-पिता में कोरोना वायरस की पुष्टि की थीं।  कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने कहा है कि कर्नाटक में कोरोना वायरस के 4 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है।

वहीं, महाराष्ट्र पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक पुणे शहर में कल कोरोनावायरस के  2 मामले सामने आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी है। उनके बच्चे, एक ड्राइवर जिसके साथ वो मुंबई से पुणे आए और एक सह-यात्री में भी पॉजिटिव कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है।

इसके साथ पुणे शहर में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की कुल संख्या 5 हो गई है। नब्बे से अधिक देशों में कोरोना वायरस से 1,10,041 लोग संक्रमित पाये गये हैं और इससे  4000 लोगों की मौत हुई है।

Kerala Health Minister KK Shailaja: Two more cases of #Coronavirus have tested positive in the state. Parents of the 3-year-old child have tested positive. pic.twitter.com/2vYnFzbyAj

— ANI (@ANI) March 10, 2020

ईरान में लगभग 2,000 भारतीय रह रहे हैं, जहां सात हजार लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये है और 237 लोगों की मौत हुई है।इसी के बाद भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक सैन्य परिवहन विमान कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से 58 भारतीय नागरिकों को लेकर मंगलवार को वापस लौटा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी थीं।

Web Title: Coronavirus in India: A 76-year-old man suspected to be infected with coronavirus dies in Karnataka

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे