Corona Effects: धीरे-धीरे आपका यौन जीवन बर्बाद कर रहा है कोरोना, इन 10 उपायों से अपने जीवन में भरें रोमांच

By उस्मान | Updated: July 24, 2020 11:00 IST2020-07-24T10:46:46+5:302020-07-24T11:00:46+5:30

Coronavirus impact on Men's Health: एक अध्ययन के अनुसार कोरोना की वजह से तनाव और चिंता बढ़ने से यौन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है

Coronavirus impacts on mens health: According to various researches covid-19 destroy physical health | Corona Effects: धीरे-धीरे आपका यौन जीवन बर्बाद कर रहा है कोरोना, इन 10 उपायों से अपने जीवन में भरें रोमांच

कोरोना का यौन संबंध पर असर

ब्रिटेन में हाल ही में किए गए एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया है कि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन का यौन गतिविधियों पर गहरा असर पड़ा है। वर्तमान में महामारी के कारण चिंता और तनाव बढ़ने से लोगों की रुचि कम हुई है। पता चला है कि विवाहित लोग सहवास नहीं कर रहे हैं। कुछ लोग अपने साथी से नहीं मिल पा रहे हैं और कुछ लोग डेटिंग ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। 

अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल्स में यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियांक सालेचा के अनुसार, महामारी संकट के कारण कुछ लोगों को चिंता, अवसाद, क्रोध, ऊब, हताशा और पीटीएसडी आदि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कई शोध में पाया गया है कि संभोग के दौरान निकलने वाला हार्मोन एंडोर्फिन तनाव और चिंता को कम करने के लिए जाना जाता है।

फर्स्टपोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, जामा नेटवर्क ओपन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, चीन के शांकी नगर अस्पताल के शोधकर्ताओं जनवरी-फरवरी के बीच कोरोना की चपेट में आये 38 कोरोना मरीजों पर अध्ययन किया और उन्होंने उनमें से लगभग 16 प्रतिशत मरीजों के स्पर्म में कोरोनो वायरस पाया। यह दर्शाता है कि यह बीमारी यौन संचरण के माध्यम से फैल सकती है। आंकड़ों में कहा गया है कि परीक्षण किए गए लगभग एक चौथाई मरीज गंभीर स्थिति में थे, जबकि उनमें से 9 प्रतिशत वायरस से ठीक हो रहे थे।

कोरोना काल में सुरक्षित यौन संबंध के उपाय

• ध्यान रहे कि आप अपने सबसे सुरक्षित यौन साथी हैं। हस्तमैथुन से कोविड-19 फैलने की संभावना नहीं है, खासकर यदि आप अपने हाथों को साबुन और पानी से धोते हैं या उपयोग करने से पहले और बाद में अपने हाथों और सभी सेक्स टॉयज को कीटाणुरहित करते हैं।

• सबसे सुरक्षित यौन साथी आपका जीवनसाथी है, जिसके साथ आप रहते हैं। यह बाहर जाने या किसी अजनबी के साथ प्रयोग करने का समय नहीं है।

• सुनिश्चित करें कि दोनों सेक्स पार्टनर पूरी तरह से स्वस्थ हैं। यदि आप या आपका साथी कोविड-19 या सेक्स के बाद किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लक्षण दिखाते हैं, तो तुरंत डॉक्टर को बुलाएं और यौन क्रिया को रोकें।

• अन्य किसी भी यौन गतिविधि से बचें जिसमें मुंह और गुदा का संपर्क शामिल है।

• अवांछित गर्भावस्था और यौन संचारित रोगों से बचने के लिए कंडोम और गर्भ निरोधकों का उपयोग करें।

• जब वह किसी ऐसे व्यक्ति के साथ सेक्स करने की बात करता है, जिसके साथ आप नहीं रहते हैं, तो सबसे अच्छा है कि आप इसे समय के लिए टाल दें। 

• किसिंग से बचें कोरोना वायरस किसिंग के जरिये ट्रांसमिट हो सकता है, इसलिए किसी भी ऐसे शख्स से किसिंग से बचें, जो आपका इंटिमेट पार्टनर नहीं है। 

• ओरल सेक्स से करें तौबा इस दौरान आपको ओरल सेक्स से बचना चाहिए क्योंकि इससे वायरस के फैलने का खतरा होता है।

• अगर आपका पार्टनर अस्वस्थ महसूस कर रहा है, खासकर यदि आपको लगता है कि आपके पार्टनर को बुखार, गले में खराश, सांस या खांसी की तकलीफ जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आपको चुंबन और यौन सम्बन्ध से बचना चाहिए।

• अगर आप या आपका साथी पहले से ही डायबिटीज, हार्ट डिजीज, फेफड़ों की बीमारी या वीक इम्युनिटी सिस्टम जैसे किसी समस्या से पीड़ित है, तो आपको ऐसी स्थिति में यौन संबंध से बचना चाहिए।

• पहले और बाद में हाथों को 20 सेकंड धोएं यौन संबंध से पहले और बाद में अपने हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक साबुन और पानी से धोएं।

English summary :
According to Urologist and Astrologist Doctor Priyank Salecha at Apollo Spectra Hospitals, some people are experiencing problems like anxiety, depression, anger, boredom, frustration and PTSD due to epidemic crisis. However, many research has found that the hormone endorphins released during sexual intercourse are known to reduce stress and anxiety.


Web Title: Coronavirus impacts on mens health: According to various researches covid-19 destroy physical health

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे