Coronavirus Effects: कोरोना वायरस के ठीक हुए मरीजों में मिल रहा है दिल से जुड़ा ये खतरनाक रोग

By भाषा | Published: July 29, 2020 11:10 AM2020-07-29T11:10:24+5:302020-07-29T11:10:24+5:30

Coronavirus effects: कोरोना वायरस सिर्फ फेफड़ों पर ही अटैक नहीं करता बल्कि दिल को भी नुकसान पहुंचा रहा है

Coronavirus effect: study says Heart inflammation observed in recently recovered COVID-19 patients | Coronavirus Effects: कोरोना वायरस के ठीक हुए मरीजों में मिल रहा है दिल से जुड़ा ये खतरनाक रोग

कोरोना के दुष्प्रभाव

Highlightsठीक हुए करीब 100 मरीजों से करीब 80 प्रतिशत के हृदय पर इसका असर नजर78 मरीजों में हृदय संबंधी मामले शामिल थे60 लोगों के हृदय में सूजन थी

नये कोरोना वायरस संक्रमण से हाल में ठीक हुए करीब 100 मरीजों के एक विश्लेषण में खुलासा हुआ कि उनमें से करीब 80 प्रतिशत के हृदय पर इसका असर नजर आया है। शोधकर्ताओं ने मरीजों में हृदय संबंधी सूजन पाई है। शोधकर्ताओं का मानना है कि यह नतीजे संकेत देते हैं कि कोविड-19 के दीर्घकालिक परिणामों को समझने के लिये और शोध किये जाने की जरूरत है। 

'जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल असोसिएशन' में प्रकाशित अध्ययन में जर्मनी के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल फ्रेंकफर्ट (यूएचएफ) से अप्रैल और जून 2020 के बीच कोविड-19 बीमारी से ठीक होने वाले 100 लोगों का विश्लेषण किया गया। 

100 में से 78 मरीजों में हृदय संबंधी समस्याएं
शोधकर्ताओं के मुताबिक, 78 मरीजों में हृदय संबंधी मामले शामिल थे और 60 लोगों के हृदय में सूजन थी। शोधकर्ताओं में अस्पताल के विशेषज्ञ भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह लक्षण पूर्व से नहीं थे और न ही शुरुआती जांच में कोई गंभीर रोग ही पाया गया था। 

अध्ययन में वैज्ञानिकों ने आरटी-पीसीआर जांच में नये कोरोना वायरस सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित होने के बाद हाल में ठीक हुए मरीजों का विश्लेषण किया था। शोधकर्ताओं ने मरीजों की जनसांख्यिकी विशेषताएं, हृदय के स्वास्थ्य के रक्त सूचक और हृदयवाहिनी चुंबकीय अनुनाद (सीएमआर) जांचों का अध्ययन किया। 

रक्त के नमूनों में मिले ट्रोपोनिन टी
इस अध्ययन में शामिल 53 मरीज पुरुष थे और औसत उम्र 49 वर्ष थी। अध्ययन के मुताबिक 67 मरीज घर पर ही ठीक हो गए जबकि 37 को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी। हृदय की जांच के बाद वैज्ञानिकों ने कहा कि हाल में कोविड-19 से ठीक हुए 100 में से 71 मरीजों के रक्त के नमूनों में उच्च-संवेदनशीलता वाले ट्रोपोनिन टी (एचएसटीएनटी) अणु मिले, जबकि पांच में यह महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा हुआ था। 

हृदय में सूजन 
उन्होंने कहा कि हाल में कोविड-19 से ठीक हुए 78 मरीजों की सीएमआर जांच के नतीजे असामान्य थे। शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि हृदय के उत्तक के नमूनों के विश्लेषण में प्रतिरोधी तंत्र के कारण सूजन देखने को मिली। 

वैज्ञानिकों ने अध्ययन में लिखा, 'हमारा अध्ययन बीमारी के शुरुआती चरण में ठीक होने वालों में हृदयवाहिनी के शामिल होने के बारे में महत्वपूर्ण नजरिया देता है।'   

भारत में कोरोना के माले 15 लाख पार
भारत में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और अब रोजाना 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 15 लाख पार कर गई है। वर्ल्डओमीटर के अनुसार बुधवार सुबह तक देश में कोरोना के मामले बढ़कर 1,532,135 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 34,224 हो गई है।

हालांकि मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं और कुल संक्रमितों में से 988,770 लोग ठीक हो गए हैं। फिलहाल 509,141 लोग संक्रमित हैं जिनमें 8,944    मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है। इस महामारी से दुनियाभर में अब तक 16,893,527 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 663,476 लोगों की मौत हो गई है और 10,456,395 लोग ठीक हो चुके हैं।

Web Title: Coronavirus effect: study says Heart inflammation observed in recently recovered COVID-19 patients

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे